News Gallery 2

  • Home
  • News Gallery 2

News Gallery 2 आपकी आवाज हम उठायेंगे ,
राष्ट्रवाद के मुद्दों में सबसे आगे 🇮🇳 https://www.youtube.com/

14/08/2025

Supreme Court पर भड़की महिला बोली अकेले पालती हूँ हज़ारो कुत्ते I Dog Lovers I News Gallery

15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा...
14/08/2025

15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

13/08/2025

उदयपुर फाइल्स मूवी के डायरेक्टर को मिली धमकी फिर डायरेक्टर ने भी दे दिया खुला चैलेंज

12/08/2025

राहुल गांधी ने मोदी के लिए ऐसा क्या बोल दिया कि सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने राहुल को जमकर पेला

'डूब रहे होंगे तो आधी दुनिया को भी साथ में ले डूबेंगे', आसिम मुनीर ने अमेरिका से दी भारत को परमाणु हमले की धमकी
11/08/2025

'डूब रहे होंगे तो आधी दुनिया को भी साथ में ले डूबेंगे', आसिम मुनीर ने अमेरिका से दी भारत को परमाणु हमले की धमकी

ट्रंप टैरिफ के खिलाफ यह एकजुटता दिखाती है कि भारत अब किसी भी आर्थिक दबाव के आगे घुटने टेकने वाला देश नहीं है। आज भारत दु...
10/08/2025

ट्रंप टैरिफ के खिलाफ यह एकजुटता दिखाती है कि भारत अब किसी भी आर्थिक दबाव के आगे घुटने टेकने वाला देश नहीं है। आज भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और हमारे उद्योगपति जानते हैं कि अगर देश को मजबूत बनाना है तो हर चुनौती का डटकर सामना करना होगा। यही वजह है कि उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा – हम अपने देश के साथ खड़े हैं।

आनंद महिंद्रा ने अपने बयानों में बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि भारत को आत्मनिर्भर और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना ही सबसे बड़ा जवाब है। अडानी और अंबानी जैसे दिग्गज उद्योगपतियों ने भी यही संदेश दिया है कि विदेशी दबाव चाहे कितना भी हो, भारत अपने फैसले खुद करेगा और अपनी आर्थिक नीतियों को देशहित में ही आगे बढ़ाएगा।

इस समर्थन से देश के आम नागरिकों में भी एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। जब देश के उद्योगपति और सरकार एक ही सुर में बोलते हैं, तो यह दुनिया को एक स्पष्ट संदेश देता है कि भारत के साथ कोई भी अन्यायपूर्ण व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह सिर्फ व्यापार की बात नहीं है, यह राष्ट्रीय सम्मान और आत्मगौरव का प्रश्न है।

भारत ने हमेशा से यह सिद्ध किया है कि हम संवाद और सहयोग में विश्वास रखते हैं, लेकिन यदि कोई हमारे साथ अनुचित व्यवहार करता है तो उसका जवाब देने में भी पीछे नहीं हटते। ट्रंप टैरिफ पर यह एकजुटता इसी सोच की झलक है। यह दिखाता है कि भारत के उद्योगपति सिर्फ मुनाफे के लिए नहीं, बल्कि देश के सम्मान और स्वाभिमान के लिए भी खड़े होते हैं।

आज यह क्षण हम सभी को गर्व से भर देता है। भारत माता की जय का नारा केवल भावनाओं का नहीं, बल्कि एक मजबूत आर्थिक और राजनीतिक संदेश का प्रतीक है। चाहे परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हों, अगर देश एकजुट है तो कोई ताकत हमें झुका नहीं सकती। यही है नया भारत – आत्मनिर्भर, सशक्त और अडिग।


बहन ने अपने मृत भाई की कलाई पर बांधी राखी तो फफक पड़े लोग... रक्षाबंधन के दिन 3 साल के बच्चे को उठा ले गया था तेंदुआनासि...
10/08/2025

बहन ने अपने मृत भाई की कलाई पर बांधी राखी तो फफक पड़े लोग... रक्षाबंधन के दिन 3 साल के बच्चे को उठा ले गया था तेंदुआ

नासिक जिले के वडनेर दुमाला गांव में रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया. त्योहार की सुबह जब बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर खुशियां मना रही थीं, उसी वक्त यहां एक 9 साल की बच्ची अपने 3 साल के मृत भाई के हाथ पर राखी बांध रही थी. इस घटना को जिसने भी देखा, वो देखकर रो पड़ा. दरअसल, यह घटना रक्षाबंधन से एक दिन पहले शुक्रवार की रात को हुई थी. गांव के भगत परिवार का 3 साल का बच्चा आयुष भगत अपने घर के सामने खेल रहा था, तभी अचानक एक तेंदुआ आया और उस पर झपट्टा मारकर उठा ले गया. परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ ही देर बाद आयुष का शव घर के पास ही मिला. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया.

09/08/2025

प्रेमानंद महाराज का विरोध करने वालों से अकेले भिड़ी अम्मा पकड़कर ऐसा रगड़ा सब हैरान

08/08/2025

उदयपुर फाइल्स मूवी देखकर ऑन कैमरा क्यों रोया दिल्ली का दीपक - News Gallery 2

क्या आप जाएंगे उदयपुर फाइल्स मूवी देखने?कमेंट कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए
08/08/2025

क्या आप जाएंगे उदयपुर फाइल्स मूवी देखने?
कमेंट कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए

07/08/2025

प्रेमानंद महाराज जी के बयान पर सुप्रीम कोर्ट के वकील ने विरोधियों को जमकर धोया

Big Breakingटैरिफ के बाद भारत ने दिया  ट्रंप को पहला झटकाभारत ने अमेरिका के साथ रद्द की 31500 करोड़ की बोइंग डील
07/08/2025

Big Breaking
टैरिफ के बाद भारत ने दिया ट्रंप को पहला झटका
भारत ने अमेरिका के साथ रद्द की 31500 करोड़ की बोइंग डील

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Gallery 2 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Gallery 2:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share