Chaudhary Saab TV

  • Home
  • Chaudhary Saab TV

Chaudhary Saab TV CSN News Agency

Delhi Liquor Policy Scam: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने फिर बढ़ाई AAP नेता की न्यायिक हिरासतदिल्ली सरकार से ...
11/12/2023

Delhi Liquor Policy Scam: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने फिर बढ़ाई AAP नेता की न्यायिक हिरासत

दिल्ली सरकार से जुड़े कथित आबकारी घोटाले के मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें थमती नहीं दिख रही हैं। ताजा मामले में आज सोमवार (11 दिसंबर) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत पर सुनवाई 10 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी है।

30/09/2023

*मिशन 2024*
*लोकसभा चुनाव*

कौन जीतेगा जनता का विश्वास...?
अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं

देखें आज की बड़ी बहस
*भारत का बदलता शासन*
डिजिटल न्यूज़

https://fb.watch/nn-Fr7xwQ9/?mibextid=2JQ9oc

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 8527848454*

17/03/2023

नागपुर के गमला चोरों का वीडियो हुआ वायरल

17/03/2023

नोएडा के सेक्टर 75 की Maxblis White House society में कार सफाई का पैसा ना मिलने से नाराज कार क्लीनर ने 14 कार पर डाला तेजाब, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा।

12/03/2023

बुलंदशहर: फ़र्ज़ी विधायक गिरफ्तार।
खुद को बिल्सी विधायक बता डीजीपी, प्रमुख सचिव, होम सेक्रेटरी, एसएसपी से शिफारिश करने वाला ठग संजय ओझा गिरफ्तार।
जनवरी माह के पकड़े गए फर्जी डिप्टी कमांडेंट भूपेंद्र का साथी है फर्जी विधायक संजय ओझा।
फर्जी डिप्टी कमांडेंट भूपेंद्र के साथ मिल कर बेरोजगारों से लाखों रुपए की ठगी कर चुका है संजय ओझा।
ठग संजय ओझा अफसरों को कॉल करके खुद को बताता था बिल्सी का विधायक।
सैकड़ों युवकों को ठगी का शिकार बना चुका है फ़र्ज़ी विधायक संजय ओझा।
जहांगीराबाद स्थित अपने मकान से डिबाई पुलिस ने ठग को दबोचा

12/03/2023

लखनऊ l IPS अनिरुद्ध सिंह का वायरल वीडियो मामला। डीजीपी मुख्यालय ने सीपी वाराणसी से मांगी आख्या। 3 दिन में मामले में जांच रिपोर्ट करनी होगी पेश। वायरल वीडियो में वसूली करते दिखे थे अनिरुद्ध सिंह। वायरल वीडियो 2 साल पहले का बताया जा रहा। वीडियो से अनिरुद्ध सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप। वर्तमान में मेरठ में एसपीआरए हैं अनिरुद्ध।
बहराल हम इस वीडियो की बिल्कुल भी पुष्टि नहीं करते हैं फोन रिकॉर्डिंग की आशंका तो सभी को हुआ करती थी लेकिन इस प्रकार से भी अब चीजें सामने आने लगी है

11/03/2023

गुरुग्राम में कुछ बदमाशों ने दिल्ली के रहने वाले आकाश नाम के एक युवक को बुरी तरह पीटा। आकाश की गलती इतनी थी की उसकी गाड़ी इनकी गाड़ी से टच हो गई थी और जिसके बाद इन बदमाशों ने आकाश की गाड़ी का पांच किलोमीटर तक पीछा किया और उसकी गाड़ी रूकवाकर उसपर जानवरों की तरह टूट पड़े।

11/03/2023
गाजियाबाद: दिनांक 11 मार्च 2023 दिन शनिवार को गाजियाबाद के माननीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एव...
11/03/2023

गाजियाबाद: दिनांक 11 मार्च 2023 दिन शनिवार को गाजियाबाद के माननीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह जी गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र के विकास खण्ड लोनी में सांसद आदर्श ग्राम शरिफाबाद राजपुर में आयोजित बैठक में उपस्थित हुए। इस बैठक के माध्यम से माननीय सांसद जी ने आदर्श ग्राम के विकासात्मक कार्यो की समीक्षा की और आगामी होने वाले विकास कार्यो के बारे में क्षेत्रवासियों को विस्तार से बताया। इस बैठक में समस्त ग्रामवासियों और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम के माध्यम से माननीय सांसद जी ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं भी सुना ताकि उनका उचित निवारण किया जा सके। भाजपा सरकार का संकल्प है कि वह गांव को समृद्ध बनाये, सुसज्जित बनाये और सुविधाओं से परिपूर्ण करे और इसी उद्देश्य के साथ भाजपा की सरकार काम भी कर रही है।

11/03/2023

ग़ाज़ियाबाद। थाना विजय नगर क्षेत्र में सम्राट चौक के पास बस ने लोगों को मारी टक्कर । स्थानीय लोगो ने बताया कि कई लोग घायल हुए है। स्थानीय लोगी ने जब बस ड्राइवर को पकडने की कोशिश की तो बस ड्राइवर ने और भी तेजी से बस कुछ चलाया जिस के कारण एक मकान में बस ने टकर मार दी। पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी सूचना मिलते ही विजयनगर पुलिस मौके पर जांच में जुटी

11/03/2023

दुखद खबर- हापुड: पुलिस लाइन में संतरी की ड्यूटी पर तैनात सिपाही अंकित ने गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है जहां सिपाही ने सर्विस वाली बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

11/03/2023

गाजियाबाद: 1 लूटेरे ने स्कूटी से युवक के गले से सोने की चेन लूट ली। पहले ऐसी घटनाओं में 2 लोगो की जरूरत होती थी। घटना पॉश इलाके कविनगर में बैंक के बाहर की है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chaudhary Saab TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chaudhary Saab TV:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share