Bhoot ki kahaniyan

Bhoot ki kahaniyan hi friend i am gourav
or me apko bhoot ki kahaniya or alag alag trh ki kahaniya sunaunga isiliy mere

12/09/2023

😱😱

11/09/2023

Roman Reigns Destroyed By Goldberg And Brock Lesnar

10/09/2023

Maza aa jayega is film ko dekh kar 🥵🥵💋💋

07/09/2023

06/09/2023

06/09/2023

06/09/2023

06/09/2023

एक गांव में एक गरीब किसान रहतें थे ।
जिनके दो , बेटे थे ।

वह बहुत ही आलसी और निकम्मे थे,
वह अपने पिता को कामकाज में हाथ बठाने के बजाए ।
मट्टरगस्ती किया करते थे,
इधर-उधर घूमते-फिरते थे।

किसान को अपने बेटों की बहुत फिकर थी,
वोह सोचते थे की मेरे मरने के बाद इनका क्या होगा,
यह अपना पेट कैसे भरेंगे,
अपने परिवार को कैसे संभाल पायेंगे।

एक दिन किसान की हालत बहुत ही गंभीर थी,
कहने का मतलब,
किसान मरने की हालत में था।

तभी किसान ने अपने दोनों बेटो को बुलाकर उनसे कहां की,
हमारे खेत में एक खजाना गढ़ा हुआ है,
लेकिन वह किस जगह है
उसकी जानकारी मुझे भी नहीं है,
लेकिन खोदने बाद तुमे वो खजाना मिल जाएगा।

इतना कहकर किसान भगवान को प्यारे हो गये।

खजाने की खबर सुनकर दोनो बेटों के मन में लालच आ गया और वो दोनों खेत पर चले गये और खेत को खोदने लगे, खजाने के लालच में कुछ ही दिनों में पूरे खेत को खोदने के बाद वह घर जाकर बैठ गए और वह अपने पिता को कोसने लगे, इसी तरह कुछ महीने बित गए और वर्षा ऋतु का आगमन हुआ।

किसान के बेटों के पास पेट भरने के लिए सिर्फ एक ही जरिया था वोह है खेती।

Address

Shahpur Bamheta
Ghaziabad
201002

Telephone

+919318397726

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhoot ki kahaniyan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhoot ki kahaniyan:

Share