News Nest

News Nest हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र एवं यूट्?

प्रेस क्लब  अध्यक्ष बने शिवपाल सिंह सिसोदिया , राहुल सिंह को बनाया महासचिवसंवाददाता। पिलखुआ । राजपूताना रेजीमेंट इंटर का...
28/02/2021

प्रेस क्लब अध्यक्ष बने शिवपाल सिंह सिसोदिया , राहुल सिंह को बनाया महासचिव

संवाददाता।
पिलखुआ । राजपूताना रेजीमेंट इंटर कालेज पिलखुवा में आयोजित धौलाना प्रेस क्लब की बैठक में संरक्षक गजेन्द्र राठी की अध्यक्षता में तहसील मुख्यालय पर कार्यरत नगर के पत्रकारों ने सर्वसम्मति से निर्णय कर प्रेस क्लब धौलाना की वर्ष 2021 की कार्यकारिणी चुनी। बैठक की शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सर्वसम्मति से शिवपाल सिंह सिसोदिया को प्रेस क्लब धौलाना व राहुल सिंह को महासचिव पद पर चुना गया। बैठक में पिलखुआ-धौलाना क्षेत्र के पत्रकारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए वर्ष 2021 की कार्यकारिणी चुनी। जिसमें शिवपाल सिंह सिसोदिया अध्यक्ष ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, उपाध्यक्ष नदीम शाहीन ,महासचिव राहुल सिंह, सचिव एम नसीम, प्रचार सचिव वरुण वर्धन,कोषाध्यक्ष अनिल तोमर, संयोजक देवेन्द्र सिसौदिया चुने गए ।कार्यकारिणी सदस्यों में मनोज अग्रवाल, राजेंद्र राठी,राशिद खान,शिवकुमार राणा नफीस अहमद, ब्रजेश गहलौत, साकिब पवार, ओमपाल सिंह, नीरज सिंह ,नईम चौधरी,मौहम्मद असलम, आरिफ कस्सार, हरेंद्र शर्मा चुने गए ।बैठक में नियमावली पर सर्वसम्मति बनी और सदस्यता समिति, छानबीन समिति, अनुशासन समिति और मीडिया प्रभारी का सर्वसम्मति से मनोनयन किए जाने पर भी चर्चा हुई। प्रेस क्लब बैठक में पत्रकारों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में सर्वसम्मति से। हर माह बैठक, सभी सदस्यों के सुझाव पर चर्चा, शुल्क पर चर्चा, शुल्क निर्धारण, पत्रकार एकता और समस्याओं पर चर्चा, बिना संस्थान का व्यक्ति संगठन में न हो, संगठन की नियमावली के विस्तार पर और बौद्धिक स्तर बढ़ाने जैसे कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस दौरान महत्वपूर्ण बातों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता गजेन्द्र राठी एवं संचालन वरिष्ठ पत्रकार मनोज अग्रवाल ने किया
प्रेस क्लब संयोजक देवेन्द्र सिसौदिया ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

प्रेस क्लब  अध्यक्ष बने शिवपाल सिंह सिसोदिया , राहुल सिंह को बनाया महासचिवसंवाददाता। पिलखुआ । राजपूताना रेजीमेंट इंटर का...
28/02/2021

प्रेस क्लब अध्यक्ष बने शिवपाल सिंह सिसोदिया , राहुल सिंह को बनाया महासचिव

संवाददाता।
पिलखुआ । राजपूताना रेजीमेंट इंटर कालेज पिलखुवा में आयोजित धौलाना प्रेस क्लब की बैठक में संरक्षक गजेन्द्र राठी की अध्यक्षता में तहसील मुख्यालय पर कार्यरत नगर के पत्रकारों ने सर्वसम्मति से निर्णय कर प्रेस क्लब धौलाना की वर्ष 2021 की कार्यकारिणी चुनी। बैठक की शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सर्वसम्मति से शिवपाल सिंह सिसोदिया को प्रेस क्लब धौलाना व राहुल सिंह को महासचिव पद पर चुना गया। बैठक में पिलखुआ-धौलाना क्षेत्र के पत्रकारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए वर्ष 2021 की कार्यकारिणी चुनी। जिसमें शिवपाल सिंह सिसोदिया अध्यक्ष ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, उपाध्यक्ष नदीम शाहीन ,महासचिव राहुल सिंह, सचिव एम नसीम, प्रचार सचिव वरुण वर्धन,कोषाध्यक्ष अनिल तोमर, संयोजक देवेन्द्र सिसौदिया चुने गए ।कार्यकारिणी सदस्यों में मनोज अग्रवाल, राजेंद्र राठी,राशिद खान, नीरज सिसोदिया ,शिवकुमार राणा नफीस अहमद, ब्रजेश गहलौत, साकिब पवार, ओमपाल सिंह, नईम चौधरी,मौहम्मद असलम, आरिफ कस्सार, हरेंद्र शर्मा चुने गए ।बैठक में नियमावली पर सर्वसम्मति बनी और सदस्यता समिति, छानबीन समिति, अनुशासन समिति और मीडिया प्रभारी का सर्वसम्मति से मनोनयन किए जाने पर भी चर्चा हुई। प्रेस क्लब बैठक में पत्रकारों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में सर्वसम्मति से। हर माह बैठक, सभी सदस्यों के सुझाव पर चर्चा, शुल्क पर चर्चा, शुल्क निर्धारण, पत्रकार एकता और समस्याओं पर चर्चा, बिना संस्थान का व्यक्ति संगठन में न हो, संगठन की नियमावली के विस्तार पर और बौद्धिक स्तर बढ़ाने जैसे कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस दौरान महत्वपूर्ण बातों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता गजेन्द्र राठी एवं संचालन वरिष्ठ पत्रकार मनोज अग्रवाल ने किया
प्रेस क्लब संयोजक देवेन्द्र सिसौदिया ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

05/08/2020
परवीन चपराना बने  भारत तिब्बत सहयोग मंच के महानगर अध्यक्ष।                                                              ...
13/07/2020

परवीन चपराना बने भारत तिब्बत सहयोग मंच के महानगर अध्यक्ष।

भारत तिब्बत सहयोग मंच के मेरठ प्रान्त अध्यक्ष मनीष चौधरी एड. ने गाजियाबाद निवासी परवीन चपराना जी को गाजियाबाद महानगर संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। जिलाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद परवीन चपराना ने संरक्षक वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश जी भाई ,संरक्षक डॉ.कुलदीप अग्निहोत्री, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हरजीत ग्रेवाल , राष्ट्रीय महामन्त्री पंकज गोयल (दिल्ली), क्षेत्रीय संयोजक पश्चिम उत्तर प्रदेश अनिल खेडा, क्षेत्रीय सह-संयोजक संजीव पुंडीर व समस्त सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ने मुझे इस देश सेवा के कार्य को करने के लिए समझकर जिलाध्यक्ष गाजियाबाद महानगर का कार्यभार दिया।जिसे मैं अपनी पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ सर्व समाज को साथ लेकर करूंगा और आशा करूंगा कि सदैव आप सभी वरिष्ठजनों का आशीर्वाद मुझ पर ऐसे ही बना रहे। प्रवीण चपराना को यह जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रांतीय अध्यक्ष मनीष चौधरी एडवोकेट ने कहा परवीन चपराना जी के महानगर अध्यक्ष बनने से निश्चित ही गाजियाबाद में संगठन को मजबूती मिलेगी

https://youtu.be/YwQFYgdN1HI महामारी के इस संकट मे स्कूल कर रहे हैं मनमानी
15/05/2020

https://youtu.be/YwQFYgdN1HI महामारी के इस संकट मे स्कूल कर रहे हैं मनमानी

13/05/2020

*लॉकडाउन 4.0 में होंगे नए नियम, PM मोदी बोले 18 मई से पहले होगी घोषणा.....*


*नई दिल्ली:*
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के कारण 25 मार्च से जारी देशव्यापी लॉक डाउन को 17 मई से आगे बढ़ाने की घोषणा करते हुए आज कहा कि चौथे चरण में नये नियम लागू होंगे तथा मास्क लगा कर और दो गज की दूरी का पालन करते हुए देशवासी अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आगे बढ़ेंगे। मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा,‘लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4.0, पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा। राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4.0 से जुड़ी जानकारी भी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी।'

उन्होंने कहा कि कोरोना लंबे समय तक जीवन का हिस्सा रहने वाला है। लेकिन ऐसा नहीं है कि हमारी जिंदगी कोरोना के ईदगिर्द ही सिमट कर रह जाए। हम मास्क पहनेंगे और दो गज की दूरी का पालन करेंगे लेकिन अपने लक्ष्यों को दूर नहीं होने देंगे और उन्हें पाने के लिए आगे बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि नियमों का पालन करते हुए इस संकट से लडेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगे।

मोदी ने कोरोना संकट को भारत के लिए एक अवसर भी बताया और 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने के लिए आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया। मोदी ने देश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमों, कुटीर उद्योगों, किसानों आदि के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण के युग में आए इस संकट को स्थानीय यानी लोकल पर निर्भरता के कारण काफी हद तक नियंत्रित किया जा सका है। इसने प्रत्येक क्षेत्र में हर प्रकार की आत्मनिर्भरता के मंत्र को जीवंत किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा,‘आत्मनिर्भरता हमें सुख और संतोष देने के साथ-साथ सशक्त भी करती है। 21वीं सदी, भारत की सदी बनाने का हमारा दायित्व, आत्मनिर्भर भारत के प्रण से ही पूरा होगा। इस दायित्व को 130 करोड़ देशवासियों की प्राणशक्ति से ही ऊर्जा मिलेगी। आत्मनिर्भर भारत का ये युग, हर भारतवासी के लिए नूतन प्रण भी होगा, नूतन पर्व भी होगा। अब एक नई प्राणशक्ति, नई संकल्पशक्ति के साथ हमें आगे बढ़ना है।' उन्होंने कहा कि जब आचार विचार में कर्त्तव्य का भाव हो,कर्मठता की पराकाष्ठा हो, कौशल की पूंजी हो तो आत्मनिर्भर बनने से कौन रोक सकता है। भारत को आत्मनिर्भर बनना ही होगा।

12/05/2020

कांग्रेस नेता अनीस खान से न्यूज़ नेस्ट की खास बातचीत.

12/05/2020

देखिए क्या है प्रवासी मजदूरों का हाल .

10/05/2020

नई दिल्ली

कल यानी 11 मई से होगी टिकट बिक्री का कार्य शुरू ऑनलाइन ही होगी टिकट की बिक्री

भारतीय रेल 12 मई से धीरे-धीरे यात्री ट्रेन संचालन शुरू करने की योजना बना रहा है,

शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनें (30 वापसी यात्रा) चलाई जाएंगी: रेल मंत्रालय

10/05/2020

लखनऊ से बिग ब्रेकिंग

यूपी को MSME हब बनाने में जुटे- सीएम योगी

यूपी आइए, उद्योग लगाइए- सीएम योगी

आखिरी 100 दिनों में NOC पाइए - सीएम योगी

सौ दिनों में आवेदन कर तय NOC पाइए - सीएम योगी

90 लाख छोटी - बड़ी यूनिट पर सीएम योगी की नजर

एमएसएमई और ओडीओपी सेक्टर पर नजर

90 लाख नए रोजगार पैदा करने का लक्ष्य

पर्यावरण नियमों को छोड़ बाकी नियम सरल

सब कुछ सही तो तय समय में सभी NOC

पर्यावरण समेत सभी NOC मिलेगी

उद्यमियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम

रोजगार देने के महाअभियान में जुटे सीएम योगी

आटोमोड में पूरी होगी एनओसी की प्रक्रिया

इसी मुद्दे पर अफसरों पर चर्चा कर रहे सीएम योगी

12 से 20 मई तक विशाल लोन मेला लगेगा

ऑनलाइन आवेदन कर कोई भी लोन ले सकेगा

मेला के मद्देनजर SLBC की महत्वपूर्ण बैठक

09/05/2020

प्रवासी मजदूरों पर हमारी एक रिपोर्ट.

08/05/2020

नींद ने छीन ली जिंदगी

महाराष्ट्र// यह खबर महाराष्ट्र के औरंगाबाद से है जहां थक हार कर रेल की पटरी पर सो रहे 16 प्रवासी मजदूरों को रेल ने कुचल दिया.
वही नजदीक में बैठे चार मजदूर सकुशल बच गए मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ऐसा बताया जा रहा है कि यह मजदूर भुसावल से दूसरी ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे, जहां बीच में ही थक हार कर रेल की पटरी पर सो गए थे ,जिसके बाद यह हादसा घटित हुआ है.

Address

59, 2nd Floor, Navyug Market
Ghaziabad
201001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Nest posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Nest:

Share