Only Hindu News

Only Hindu News नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोहम्।

11/08/2025

मालेगांव ब्लास्ट केस में सुधाकर चतुर्वेदी का नाम क्यों आया?
क्या सच में उनके घर से RDX मिला था?
सुधाकर चतुर्वेदी कौन हैं और कैसे इस केस में आरोपी बने?
इस वीडियो में हम आपको बताएंगे पूरा सच, कोर्ट में क्या चला, और किन सवालों के जवाब अब तक नहीं मिले।

📌 इस वीडियो में कवर किए गए टॉपिक:
- सुधाकर चतुर्वेदी का बैकग्राउंड
- मालेगांव ब्लास्ट 2008 का पूरा मामला
- RDX बरामदगी का सच
- ATS और NIA की जांच रिपोर्ट
- कोर्ट में क्या हुआ और मौजूदा स्थिति

🔔 अगर आप सच्चाई जानना चाहते हैं तो इस वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें, और चैनल को सब्सक्राइब करें।

10/08/2025

Priyanka & Rahul Speak on Gaza, Stay Silent on Malegaon Blast Verdict

Priyanka Gandhi, Rahul Gandhi, Gaza news, Palestine issue, Malegaon blast case

सपा सांसद एसटी हसन ने ऐसा बयान दे डाला, जिसने साबित कर दिया कि इनके लिए मजहब ही सबसे ऊपर है, इंसानियत नहींउत्तराखंड के उ...
09/08/2025

सपा सांसद एसटी हसन ने ऐसा बयान दे डाला, जिसने साबित कर दिया कि इनके लिए मजहब ही सबसे ऊपर है, इंसानियत नहीं
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली गांव में आई भीषण प्राकृतिक आपदा ने सैकड़ों जिंदगियों को तबाह कर दिया....सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, प्रशासन....सब राहत और बचाव में दिन-रात जुटे हैं... लेकिन इस दर्दनाक माहौल में भी समाजवादी पार्टी का चेहरा फिर से बेनकाब हो गया....... हसन ने कहा....धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर चलाने से यह आपदा आई है....उत्तराखंड और हिमाचल में दूसरे मजहब का सम्मान नहीं हो रहा....यानि ये साफ-साफ धमकी है कि अगर मस्जिद या दरगाह पर बुलडोजर चलेगा तो अल्लाह का कहर आएगा.....अब सवाल ये है कि अखिलेश यादव, क्या आप इस बयान से सहमत हैं?.... आपकी पार्टी का सांसद आपदा को भी मजहबी खांचे में बांट रहा है, और आप चुप हैं। क्यों?....क्या सपा की आधिकारिक सोच यही है कि अवैध ढाचों पर कार्रवाई करने का मतलब है मुसलमानों का अल्लाह ‘कहर’ बरपा देगा?....अगर एसटी हसन की सोच को मान लिया जाए तो फिर तुर्कीए में आए भूकंप, पाकिस्तान में आई बाढ़, मक्का में भगदड़, यमन-सीरिया-ईरान-इराक की तबाही—ये सब क्या था?....वहां तो हिंदू नहीं रहते, तो फिर अल्लाह ने वहां अपने ही मानने वालों पर कहर क्यों बरपाया?.....या फिर सच ये है कि एसटी हसन और इनके जैसे नेताओं का मकसद हर बात को हिंदू विरोध और मुस्लिम तुष्टीकरण में मोड़ना है....
ये वही एसटी हसन हैं जिनका इतिहास हिंदू धर्म, परंपरा और आस्था के अपमान से भरा पड़ा है....जुलाई 2025 में कांवड़ यात्रा को आतंक से जोड़ दिया....हिंदू आबादी घटाने के बयान का समर्थन किया, मुस्लिम आबादी बढ़ाने की वकालत की और संसद को धार्मिक जलसा बता कर हिंदू संस्कृति को नीचा दिखाया....सवाल उठता है कि अखिलेश यादव ने इनको अब तक पार्टी से निकाला क्यों नहीं?.... क्या इसलिए क्योंकि ये वही बातें कह रहे हैं जो सपा के वोटबैंक को रास आती हैं?

बीजेपी नेताओं ने इस बयान को शर्मनाक बताया है... भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सपा के वोटबैंक की घटिया राजनीति आज आपदा में भी दिख रही है....मुख्तार अब्बास नक़वी ने एसटी हसन पर जमकर हमला बोला और कहा कि जब पूरा देश दुआ मांग रहा है, ये बद्दुआ दे रहे हैं.... वहीं भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि एसटी हसन का बयान आपदा को मजहबी खांचे में बांटना जख्मों पर नमक-मिर्च छिड़कने जैसा है... लेकिन बात सिर्फ बयान की नहीं है… बात मानसिकता की है....ये वही मानसिकता है जो कश्मीर में आतंकवादियों के जनाजे में भीड़ जुटाती है, जो पाकिस्तान के लिए आंसू बहाती है, जो तुर्कीए के लिए चंदा इकट्ठा करती है, लेकिन भारत में हिंदू आस्था को देखकर जलती है....

ये वही सोच है जो कहती है कि अगर हमारे मजहब का सम्मान नहीं करोगे, तो अल्लाह का कहर आएगा....धराली की आपदा प्राकृतिक थी, लेकिन सपा ने इसे भी राजनीतिक और मजहबी रंग दे दिया... जब पीड़ितों को रोटी, कपड़ा, दवा और छत की जरूरत है, तब सपा के नेता जहर उगल रहे हैं....इससे साफ है कि इंसानियत इनकी डिक्शनरी में नहीं है… सिर्फ वोटबैंक है, सिर्फ मजहब है....तो आज देश पूछ रहा है कि अखिलेश यादव, क्या आप एसटी हसन की सोच से सहमत हैं?....क्या सपा के लिए हिंदू आस्था पर हमला करना ही राजनीति है?....क्या मुसलमानों का वोट पाने के लिए आप आपदा पर भी जहर उगलना जायज़ मानते हैं?....धराली के जख्म अभी ताज़ा हैं… और सपा ने उन पर राजनीति का तेज़ाब डाल दिया है...

08/08/2025

Chhattisgarh में Christian Nuns की गिरफ्तारी से हिला सिस्टम | Rahul-Priyanka का Parliament Protest

Chhattisgarh nuns arrest
Christian nuns Chhattisgarh
Rahul Gandhi protest

08/08/2025

DMK MP Kamal Haasan को Sanatan Dharma से दिक्कत क्यों? | Religion & Vote Bank Politics Truth

Kamal Haasan
DMK MP Kamal Haasan
Kamal Haasan Sanatan Dharma
Sanatan Dharma controversy

08/08/2025

NCP नेता Jitendra Awhad ने Sanatan Dharma का किया अपमान | Hindu Terrorism Narrative की सच्चाई

Jitendra Awhad
NCP leader Jitendra Awhad
Sanatan Dharma insult

08/08/2025

हत्या से नहीं डरे, पर "Udaipur Files" से क्यों डर गए जिहादी? | Truth Behind the Fear

Udaipur Files
Udaipur Files movie
Udaipur Files controversy
Udaipur murder case

पूर्व यूपीए सरकार के गृहमंत्री और बदनाम “भगवा आतंक” थ्योरी के जनक पी. चिदंबरम ने एक बार फिर विवादित बयान दिया... जिसने प...
28/07/2025

पूर्व यूपीए सरकार के गृहमंत्री और बदनाम “भगवा आतंक” थ्योरी के जनक पी. चिदंबरम ने एक बार फिर विवादित बयान दिया... जिसने पूरे देश का खून खौला दिया है...जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर चिदंबरम ने सवाल उठाते हुए कहा.... क्या सबूत है कि आतंकी पाकिस्तान से ही थे?... क्या पता वे हमारे ही देश के आतंकी हों....आप क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है....सोचिए, यह सवाल तब पूछा जा रहा है जब देश की सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से जूझ रही हैं... जब भारतीय सैनिकों ने अपना बलिदान देकर कश्मीर की धरती को सुरक्षित रखा है... सेना ने ऑपरेशन सिंदुर चला कर पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया... उसका हुक्का पानी सब बंद कर दिया.. ऐयरबेस तबाह कर दिए.. सैकड़ों आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया.... लेकिन कांग्रेस के बड़े नेता आतंकियों की पहचान पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं, मानो उन्हें पाकिस्तान का वकील बनने की जल्दी हो.... कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम – सवालों के घेरे में है...कांग्रेस नेता चिदंबरम का यह बयान कोई पहली बार नहीं है... इससे पहले भी कांग्रेस के कई नेता भारतीय सेना के पराक्रम पर सवाल उठाते रहे हैं...

2016 में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि सरकार सबूत पेश करे
2019 बालाकोट एयरस्ट्राइक के समय भी कपिल सिब्बल और दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं ने यही सवाल उठाया – कितने आतंकी मारे गए? क्या सबूत है?
यानी भारतीय सेना के शौर्य को मान्यता देने की बजाय कांग्रेस के नेताओं ने पाकिस्तान की भाषा बोलना ज्यादा आसान समझा

इसी बीच बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने चिदंबरम के बयान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की जल्दी दिखाई है.. जब भी हमारी सेना पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना करती है, कांग्रेस के नेता इस्लामाबाद के वकील बन जाते हैं…वही भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने तो कांग्रेस को गद्दार संगठन तक कह दिया...उनका कहना है कि कांग्रेस अब केवल मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए पाकिस्तान का नाम साफ करने पर लगी रहती है....चिदंबरम यहीं नहीं रुके... उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते हुए कहा –

प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर पर क्यों नहीं बोल रहे?
क्या लोकतंत्र के मंदिर में बहस करने से सरकार को डर लगता है?
क्या सरकार युद्धविराम पर सच्चाई छिपा रही है?
उन्होंने यहां तक कह डाला कि युद्धविराम की घोषणा भारत सरकार ने नहीं, बल्कि डोनाल्ड ट्रम्प ने की थी।
सोचिए, यह वही कांग्रेस है जिसने कभी 26/11 मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तान की जिम्मेदारी से बचने के लिए हिंदू आतंकवाद जैसा खतरनाक नैरेटिव गढ़ा था...कांग्रेस नेताओं के ऐसे बयानों से साफ होता है कि उनका एजेंडा राष्ट्रहित नहीं बल्कि वोट बैंक है... मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने के लिए कांग्रेस बार-बार पाकिस्तान को निर्दोष बताने का प्रयास करती है और भारतीय सेना की वीरता पर सवाल खड़े करती है... 26/11 आतंकी हमले के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरएसएस और हिंदू संगठनों को घसीटने की कोशिश की... पुलवामा हमले के बाद राहुल गांधी समेत कांग्रेस ने एयरस्ट्राइक के आंकड़े और सबूत मांगे...अब पहलगाम हमले पर चिदंबरम का बयान भी इसी कड़ी का हिस्सा है... क्या यह सिर्फ संयोग है कि हर बार जब भारतीय सेना पाकिस्तान को सबक सिखाती है, कांग्रेस के नेता वही सवाल उठाते हैं जो पाकिस्तान उठाता है? आज सवाल यही है कि –
कांग्रेस पाकिस्तान का बचाव क्यों करती है?
भारतीय सैनिकों की बलिदान पर कांग्रेस नेताओं को शक क्यों होता है?
क्या कांग्रेस के लिए वोट बैंक ही राष्ट्रहित से ऊपर है?
सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक, पहलगाम हमला – हर बार कांग्रेस की भूमिका संदिग्ध नजर आती है... जो पार्टी कभी देश की आजादी में योगदान का दावा करती है, वह आज पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाते हुए क्यों दिखाई देती है?... कांग्रेस और उसके नेता बार-बार सैनिकों की वीरता पर सवाल खड़े कर रहे हैं...क्या यह देश के साथ विश्वासघात नहीं? क्या यह पाकिस्तान की भाषा बोलकर राष्ट्र की सुरक्षा को कमजोर करने की साजिश नहीं?....

बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक जेहादी ने एक शादीशुदा हिंदू महिला को उसके पति से तलाक दिलवाय...
27/07/2025

बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक जेहादी ने एक शादीशुदा हिंदू महिला को उसके पति से तलाक दिलवाया, फिर उसका धर्म बदलवाकर मौलवियों की मौजूदगी में जबरन निकाह कर लिया। मामला तब खुला जब पीड़िता को अपनी किडनी बेचने की साजिश का पता चला। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में धर्मांतरण, किडनी बेचने की कोशिश और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए एक मुस्लिम महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है...पूरी घटना बिजनौर शहर की है। पीड़िता के मुताबिक करीब 10 महीने पहले उसके पति ने उसे किरतपुर कस्बे में एक कपड़े की दुकान पर काम दिलवाया था, जिसका मालिक तारिक नामक युवक था। धीरे-धीरे पीड़िता और उसके पति के बीच झगड़े शुरू हुए और इसी का फायदा उठाकर तारिक ने महिला को मंडावर क्षेत्र में किराए का कमरा दिलवा दिया...यहीं से उसके साथ धोखे का खेल शुरू हुआ। पीड़िता का आरोप है कि तारिक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और 23 फरवरी 2025 को अपने साथियों नसरीन, अदनान, महराज और आरमा के साथ मिलकर उसे नजीबाबाद ले गया। वहां मौलवियों की मौजूदगी में जबरन उसका निकाह तारिक से कराया गया और उसका नाम बदलकर “आयशा” रख दिया गया....पीड़िता का आरोप है कि उसे दिल्ली के अपोलो अस्पताल और ऋषिकेश के एक निजी अस्पताल में उसकी किडनी बेचने की कोशिश की गई। विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और दोबारा मंडावर लाया गया...21 जुलाई 2025 को आरोपियों ने उसे नशा देकर पहले जमकर पीटा और फिर मुंह में ज़हर डालकर जान से मारने की कोशिश भी की पुलिस ने थाना कोतवाली शहर में पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है.... पुलिस ने इस मामले में तारिक, नसरीन, नदीम , अयान , अमन उर्फ सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया है...बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस गहराई से जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के थाना सिंधौली पुलिस ने एक बड़े धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश किया है... पुलिस ने 3 आरोपि...
27/07/2025

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के थाना सिंधौली पुलिस ने एक बड़े धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश किया है... पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा की आड़ में भोले-भाले, गरीब और अनपढ़ हिंदू परिवारों का ब्रेनवॉश कर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे....13 जुलाई 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि कस्बा सिंधौली में रहने वाली लकरन जोसुआ अपने घर पर ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा आयोजित कर रही है और इसी बहाने हिंदू लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए लालच दे रही है... पुलिस ने जांच शुरू की और साक्ष्यों के आधार पर उत्तर प्रदेश अवैध धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया...पुलिस ने पदमनाभन उर्फ पास्टर जोसुआ, उसकी पत्नी लकरन जोसुआ और उनके साथी असनीर राठौर उर्फ असनीर मसीह को गिरफ्तार किया है... ये लोग पिछले कई महीनों से हर रविवार प्रार्थना सभा की आड़ में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने का खेल खेल रहे थे....पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है... आरोपी पास्टर जोसुआ के बैंक खातों में तमिलनाडु, मुंबई और गाजियाबाद की कई विदेशी फंडिंग संस्थाओं से करीब 25.75 लाख रुपये की आर्थिक मदद भेजे जाने के सबूत मिले हैं.. यह रकम लोगों को लालच देकर धर्म बदलवाने में खर्च की जा रही थी....आरोपी बीमारियों के ठीक होने, मानसिक समस्याओं के समाधान और संतान प्राप्ति का झांसा देकर गरीब व जरूरतमंद परिवारों को अपने जाल में फंसाते थे... पुलिस को मौके से ईसाई रिलिजन की बाइबिल और अन्य साहित्य भी बरामद हुआ है....26 जुलाई 2025 को सुबह करीब 10:45 बजे सिंधौली पुलिस टीम ने नियामतपुर चौराहे से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.. इनके फोन कॉल रिकॉर्ड से भी धर्म परिवर्तन की साजिश के पुख्ता सबूत मिले हैं।

26/07/2025

उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन कालनेमि में बड़ा खुलासा हुआ है....पुलिस ने एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश किया है जो सोशल मीडिया के जरिए हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसा कर जबरन धर्मांतरण और निकाह के लिए मजबूर कर रहा था... गिरोह के तार पाकिस्तान और दुबई तक जुड़े होने का शक है...रानीपोखरी की एक पीड़ित युवती की शिकायत पर शुरू हुई जांच में यह खुलासा हुआ कि ये जिहादी पहले युवतियों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करते थे, फिर उन्हें कुरान की ऑनलाइन तालीम दी जाती थी। इसके बाद फर्जी पहचान बनाकर दिल्ली बुलाया जाता और निकाह का दबाव डाला जाता था....बरेली की एक और युवती को रेस्क्यू किया गया। पुलिस ने अब तक इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है... जिसमें अब्दुल रहमान, अब्दुल रहीम, अब्दुल रशीद, अब्दुल सत्तार, आशया उर्फ़ कृष्णा और महेंद्र उर्फ़ प्रेमपाल सिंह शामिल थे….पुलिस का कहना है कि गिरोह का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला है और इनकी साजिश आगरा से संचालित हो रही थी। आगरा पुलिस और उत्तराखंड पुलिस ने मिलकर इस पूरे ऑपरेशन कालनेमि को अंजाम दिया। ये जिहादी हिंदू लड़कियों को फर्जी आधार कार्ड के सहारे दुबई भेजने की साजिश रच रहे थे.... वहीं इस पूरे घटनाक्रम से बाहर निकली युवती ने समाज से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को धर्म के प्रति सही जानकारी दी जानी चाहिए और माता-पिता को उनके साथ संवाद बनाए रखना चाहिए... साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की गतिविधियों पर नज़र रखना बेहद ज़रूरी है, ताकि कोई उन्हें गुमराह न कर सके...

गाजियाबाद में फिर साबित हो गया है कि लव जिहाद कोई थ्योरी नहीं, बल्कि हिंदू बेटियों पर किया जा रहा सुनियोजित इस्लामिक हमल...
26/07/2025

गाजियाबाद में फिर साबित हो गया है कि लव जिहाद कोई थ्योरी नहीं, बल्कि हिंदू बेटियों पर किया जा रहा सुनियोजित इस्लामिक हमला है... हमारी बहनों-बेटियों को झूठे प्यार के नाम पर फंसाकर धर्मांतरण की फैक्ट्री में धकेलने का जाल अब पूरी तरह बेनकाब हो चुका है...आपको बता दें, गाजियाबाद की एक हिंदू युवती ने चीख-चीखकर दुनिया को बताया है कि कैसे फैजान नाम का एक दरिंदा, अक्षय बनकर उसकी जिंदगी में घुसा... हिंदू नाम रखकर इस गिद्ध ने पहले उसके दिल को जगह बनाई, फिर उसके शरीर का शोषण किया....पीड़िता का कहना है कि फैजान ने कई साल तक उसका यौन शोषण किया...जब लड़की गर्भवती हुई, तो जबरन गर्भपात करवा दिया.. यहां तक कि वो अप्राकृतिक यौन शोषण तक करता रहा...विरोध करने पर धमकी दी गई कि प्राइवेट तस्वीरें वायरल कर दी जाएंगी...इस जिहादी खेल में सबसे खतरनाक बात यह है कि फैजान ने पीड़िता को गोंडा और छांगुर पीर के अड्डों पर ले जाकर धर्मांतरण की ट्रेनिंग दी... वहां इस्लामी किताबें थोप दी गईं और कहा गया...“अगर शादी करनी है तो इस्लाम कबूल करो... ये है वो जहर जो हमारी बेटियों को जबरन पिलाया जा रहा है...युवती ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि फैजान के पास बेहिसाब पैसा और गाड़ियां थीं, जैसे कोई बड़ी फंडिंग कर रहा हो... ये सिर्फ एक प्रेम प्रसंग नहीं, बल्कि हिंदू समाज की जड़ों को खोखला करने का गंदा खेल है...फैजान अकेला नहीं था, वो अन्य हिंदू लड़कियों का भी ब्रेनवॉश करता था......
और अब जुड़ते हैं इस साजिश के मास्टरमाइंड – छांगुर पीर गैंग से… बलरामपुर का छांगुर पीर अब हिंदू विरोधी एजेंडे का सबसे बड़ा चेहरा बन चुका है… ATS और पुलिस की रिपोर्ट साफ कहती है… छांगुर पीर का गिरोह लव जिहाद और धर्मांतरण के लिए संगठित तरीके से काम कर रहा है…योगी सरकार का बुलडोजर इस जिहादी माफिया के सीने पर नाच रहा है… आज 26 जुलाई को बलरामपुर में छांगुर पीर के भतीजे सबरोज के अवैध महल को 30 मिनट में ध्वस्त कर दिया गया…बार-बार नोटिस देने के बावजूद ये जिहादी सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठा था…लेकिन योगी राज में ऐसे दरिंदों की नहीं चलती…आपको बता दें, इससे पहले छांगुर पीर की आलीशान कोठी पर भी बुलडोजर चला था… पुलिस अब इसके विदेशी कनेक्शन को खंगाल रही है…सूत्र कहते हैं कि इस गैंग की फंडिंग विदेश से होती है, और इसका मकसद हिंदू समाज को तोड़ना है….सवाल ये है – कब तक हमारी बेटियां इन जिहादी भेड़ियों का शिकार बनती रहेंगी? कब तक लव जिहाद के नाम पर हिंदू समाज को लहूलुहान किया जाएगा?
अब इन जिहादी नेटवर्क की जड़ों को उखाड़ फेंकना होगा..ऐसे फैजान और छांगुर जैसे गिद्धों को जेल में नहीं, बल्कि कानून की सबसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए...योगी सरकार का बुलडोजर सही दिशा में है, लेकिन हमें ये जिहादी तंत्र पूरी तरह खत्म करने तक नहीं रुकना चाहिए...

Address

Ghaziabad
201009

Opening Hours

9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Only Hindu News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Only Hindu News:

Share