Bawa ji

Bawa ji sharing knowledge and funny video

23/12/2025

समय आ गया है अब इन जैनमुनि जी की बातों में अमल करने का

हर हर महादेव

Bawa ji

23/12/2025

दो शब्द इस बांग्लादेश के भगत के लिए

Bawa ji

17/12/2025

बहुत टैलेंट है यार भारत मैं 😂

किस किस को चाहिए सबूत खुलकर बोलो ..
17/12/2025

किस किस को चाहिए सबूत खुलकर बोलो ..

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज वोट काटा जा रहा है, कल को खेत जमीन मकान राशन जाति आरक्षण से नाम काटा जाएगा फिर बात ...
29/11/2025

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज वोट काटा जा रहा है, कल को खेत जमीन मकान

राशन जाति आरक्षण से नाम काटा जाएगा फिर बात खातों और मध्यवर्ग के लॉकर तक पहुंच जाएगी...

ये बन्दा ऐसा बोलकर क्या करवाना चाह रहा है ...

19/11/2025

जिया हो मात्र शक्ति 🙏🙏🙏

19/11/2025

आपका यह संदेश पाकिस्तान के नागरिकों के साथ साथ पूरे विश्व के लिए भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने वाला है।
आपका हृदय विशाल है।

13/11/2025
25/10/2025

# # 💔 **सुल्ताना डाकू — एक ऐसी कहानी जो रुला देती है**

एक छोटे से गाँव में जन्मा **सुल्तान सिंह**, बाद में “**सुल्ताना डाकू**” के नाम से मशहूर हुआ।
वह गरीब किसान का बेटा था। बचपन में ही उसके पिता की मौत हो गई और माँ ने जैसे-तैसे मजदूरी करके उसे पाला।

---

# # # 🥚 **पहली चोरी**

एक दिन भूख से तड़पते सुल्ताना ने एक दुकान से **एक मुर्गी का अंडा** चुरा लिया।
कांपते हाथों से वह अंडा अपनी माँ को दिखाते हुए बोला

“अम्मा, देखो, आज मैं हमारे लिए कुछ लाया हूँ।”

माँ ने उसकी चोरी को रोकने की जगह वह अंडा पकाया,
दोनों ने मिलकर खाया और माँ ने कहा —

“शाबाश बेटा बहुतस्वादिष्ट है,
कल भी दो लेकर आना!”

वही बच्चा धीरे-धीरे बड़ा होकर एक **निर्भीक डाकू** बना।
वह अमीरों और अंग्रेज़ों को लूटता, लेकिन गरीबों की मदद करता क्युंकी वो जानता था की भूख इंसान से क्या क्या करवा सकती है...

जब अंग्रेज़ों ने उसे पकड़ लिया और उसे फांसी की सज़ा सुनाई,
तो जेल में उसकी अंतिम इच्छा के रूप में उसकी माँ से उसे मिलाया गया

सुल्ताना की आँखों में आँसू थे, पर चेहरे पर सन्नाटा।

उसने माँ से कहा —

“माँ, अगर उस दिन तू मुझे उस अंडे की पहली चोरी करने पर डांटती,या मारती तो शायद आज मैं ये दिन न देखता।
तेरी उस चटोरी ज़ुबान की वजह से ही आज मैं डाकू बना हूँ।”

फिर उसने कहा —

“जिस ज़ुबान ने मुझे इस अंधेरे रास्ते पर धकेला,
वो ज़ुबान अब नहीं रहनी चाहिए।” क्युंकी समाज को सही उदाहरण भी मिलना चाहिए

और कहते हैं की —
फिर उसने अपनी माँ की जीभ काट दी।**
और फिर सुल्ताना को भी फाँसी दे दी गई..

और इस तरह सुल्ताना हमेशा के लिए लोगो के किस्सों मैं अमर हो गया ...

Address

Ghaziabad
201009

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bawa ji posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share