NETWORK 20 NEWS

NETWORK 20 NEWS Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from NETWORK 20 NEWS, Media/News Company, Khora Colony, Ghaziabad.

NETWORK20NEWS हिंदी भाषा में पेश करता है उद्देश्यपरक,विश्वसनीय खबरें।

ये पत्रकार देव कुमार मिश्रा का डिजिटल प्लेटफॉर्म है।

हमारी कोशिश है कि हम निष्पक्ष खबरें समाज के बीच लाएं और अपनी एक अलग पहचान बनाएं।

11/09/2025

आगरा में किन्नरों ने 25 लाख रुपए इकट्ठा करके बाढ़ पीड़ितों को मदद भिजवाई है !!

10/09/2025

| नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बन सकती है सुशीला कार्की, सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस हैं कार्की

तमाम देश दुनिया की खबरों के लिए देखिए मेरी खास रिपोर्ट

10/09/2025

इनकी इस तरह मनमानी वसूली इन दिनों अधिक बढ़ गई है , यह कौन सा तरीका हुआ।

जो लोग अपनी इच्छा से दे रहे , वही लीजिए न।
पर नहीं इन्हें तो यही एक तरीका आता है।

रेलवे को थोड़ा सख़्त हो पड़ेगा अब।

09/09/2025

मंदिर पर रशियन मुजरा!

#अलीगढ़ के पौराणिक श्रीखेरेश्वर महादेव मंदिर में देव छठ का मेला लगा

श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी की कृपा से इस दौरान रशियन तवायफों के बेहतरीन "मुजरे" का भरपूर आनंद लिया

शास्त्रानुसार भगवान श्रीकृष्ण और बलदाऊ ने इस मंदिर में महादेव प्राणप्रतिष्ठा, पूजन किया था


08/09/2025
07/09/2025

नोवा आईवीएफ फर्टिलिटी सेंटर ने चलाया वॉकथॉन पीसीओएस अवेयरनेस मंथ प्रोग्राम

ब्यूरो रिपोर्ट: देव कुमार मिश्रा
गाजियाबाद: नोवा आईवीएफ फर्टिलिटी सेंटर इंद्रापुरम की तरफ से एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान इंदिरापुरम के काला पत्थर नियर विवेकानंद ग्लोबल स्कूल से पैदल मार्च करते हुए नोवा आईवीएफ सेंटर इंद्रापुरम पहुंचा। जागरूकता अभियान रविवार सुबह 7:00 से शुरू होकर लगभग 09:00 नोवा आईवीएफ सेंटर इंद्रापुरम पर संपन्न हुआ।
नोवा आईवीएफ सेंटर की अन्य ब्रांचो के भी डॉक्टर और स्टाफ भी जागरूकता अभियान के हिस्सा रहे।
इस मौके पर डॉ. नेहा त्रिपाठी,डॉ. प्रियंका त्रिपाठी,डॉ. अमृता सिंह, शिवानी सक्सेना,प्रियंका सिंह, आयुषी,पूजा जैन,कंगना राठौर, नेहा,अलका,नीतिका,उषा खर्कवाल, मुनीश दुआ, धीरज तोमर,रवीश कुमार,सुरेंद्र रावत,नयनतारा लूसियान,मोहित चौहान,पंकज पुजारी,दीपिका वर्मा,मंजू राजपूत,शिप्रा पदम,दीपक नेगी, राहुल तिवारी,अकबर,रितिका,अमन,चंदन,सुमित पांचाल,सिमरन कौर व उम्मीद तोमर आदि लोग उपस्थित रहे।

GZB: NOVA IVF organised WALKATHON, made people aware!

05/09/2025

ग्रेटर नोएडा : दादरी विधानसभा के तिलपता गांव में जलभराव के कारण एम्बुलेंस खराब, मरीज को पानी में दूसरी गाड़ी में शिफ्ट करना पड़ा

दादरी देहात से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की देखिए बदहाल स्थिति

05/09/2025

बीबी का फोन चेक करना पति को भारी पड़ गया। आजकल के पति बुजदिल टाइप के हो गए हैं। तुरंत रोने लगते हैं।


04/09/2025

एटा - दिनदहाड़े किडनैपिंग
केंद्रीय विद्यालय एटा की बहादुर छात्रा

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच के भागी,
मेरा सभी अभिभावकों से निवेदन है कि अपने बच्चों की देख रेख रखें..

एटा प्रशासन से निवेदन है कृपया मामले को संज्ञान में लें

04/09/2025

ये लोग खुद को भी मारेंगे और किसी और को भी मारेंगे।
इनका लाइसेंस तुरंत रद्द होना चाहिए।
जिस तरह से गाड़ी चला रहे हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि इनकी जिंदगी में कोई अहमियत नहीं है।


31/08/2025

भारत में विपक्ष का प्रहार, रिलायंस की आने वाली आंधी, ट्रंप की नई चाल बुरे फंसे नए यार, मोदी के बदले बदले हालत

17/08/2025

यूपी सरकार में राम मंदिर एक बड़ा मुद्दा रहता है
सफाई के साथ साथ कहीं कहीं आपको भारी मात्रा में गंदगी भी देखने को मिलेगी

#सरयूघाट #रामपेड़ी पर अगर बात करें तो सभी मोटर पंप बंद पड़ी हैं और पानी में गंदगी का अंबार

मामले का संज्ञान लें।

Address

Khora Colony
Ghaziabad
201020

Website

https://www.facebook.com/JOURNALISTDEVKUMARMISHRA, https://www.instagram.com/network20new

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NETWORK 20 NEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share