Deepak Bisht News

Deepak Bisht News News and Social

15/06/2025

केदार घाटी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।



आज सुबह लगभग 5:30 बजे उत्तराखंड के केदारनाथ धाम मार्ग पर स्थित गौरीकुंड क्षेत्र में एक बड़ा और हृदय विदारक हादसा हुआ। आर्यन एविएशन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर, जो केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था, खराब मौसम के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में कुल 7 व्यक्ति सवार थे, जिनकी दुर्भाग्यवश मौके पर ही मृत्यु हो गई।
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार व्यक्तियों का विवरण:
1. कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान – 39 वर्ष पायलट, निवासी जयपुर
2. विक्रम रावत – बीकेटीसी प्रतिनिधि, निवासी रासी, ऊखीमठ
3. विनोद देवी – 66 वर्ष, निवासी उत्तरप्रदेश
4. तृष्टि सिंह – 19 वर्ष, निवासी उत्तरप्रदेश
5. राजकुमार सुरेश जायसवाल – 41 वर्ष, निवासी गुजरात
6. श्रद्धा राजकुमार जायसवाल – निवासी महाराष्ट्र
7. काशी – 2 वर्षीय बालिका, निवासी महाराष्ट्र

07/06/2025

धड़कनें थम गई जब हेलिकॉप्टर सड़क पर उतरा..

केदारनाथ के लिए उड़ान भरने वाला हेलीकॉप्टर सड़क पर उतर गया...

ये हादसा शनिवार को रुद्रप्रयाग के सिरसी के पास भरासू हेलीपैड की है 5 सवारियों को लेकर उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी को पायलट ने भांपा और उन्होंने वहीं पर सड़क पर ही इमरजेंसी लैंडिंग करा दी... हरियाणा नंबर की एक टैक्सी के ऊपर हेलिकॉप्टर की टेल लगी और सब सुरक्षित उतर गए।। लेकिन इस इमरजेंसी लैंडिंग को देख रहे लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया।

बाबा केदारनाथ हमेशा सबको सुरक्षित रखे।।

03/06/2025

तेल का टैंकर पलट गया और फिर लोग भर भरकर ले गए...

यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के अमेठी इलाके का बताया जा रहा है जहां पर एक रिफाइंड तेल का टैंकर अचानक पलट गया जिसकी वजह से सड़क पर पूरा रिफाइंड तेल बिखर गया। कीचड़ में बिखरने के बाद भी लोगों ने उसे नहीं छोड़ा और उसके बाद लोग जमकर अपने बर्तनों में उस तेल को भरते हुए हुए दिखाई दिए।।

30/05/2025

AC की सर्विस समय पर नहीं मिली...तो ग्राहकों ने शोरूम में धावा बोलकर कर्मचारियों से जमकर खुन्नस उतारी...

ये सीसीटीवी दिल्ली का है जहां एक ग्राहक ने कुछ लोगों के साथ मिलकर शोरुम में पहुंचकर जमकर तांडव मचाया। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज कर 2 लोगों को हिरासत में लिया...

29/05/2025

CO अनुज चौधरी बाल बाल बचे...

संभल जिले में एक घर में आग लगी थी जब धुआं निकल रहा था तो सीओ चंदौसी सबसे आगे खड़े होकर आग पर काबू पाने के लिए कोशिश करते दिखाई दिए... अचानक आग भड़क उठी और सब जान बचाकर पीछे की तरफ भागे। इस घटना में बाल बाल बचे सभी पुलिस और फायर कर्मी

#

23/05/2025

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बस अनियंत्रित होकर धरासू बैंड के पास पलट गई... बस में 41 यात्री सवार थे...

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में धरासू बैंड के पास एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई... सभी यात्रियों को सकुशल निकाला गया।

SDRF की टीम तुरंत सूचना पर मौके पर पहुंची और उन्होंने यात्रियों को सुरक्षित निकाला। 8 से 10 यात्रियों को मामूली चोटे हैं सब सकुशल है।।

22/05/2025

दिल्ली में पकड़े गए थे पाकिस्तान ISI हैंडलर... देश से जुड़ी खुफिया जानकारियां दे रहे थे...

जब MS धोनी ने देखा दूसरा धोनी... दिल्ली में महेंद्र सिंह धोनी को अपना हमशक्ल दिखा तो वो भी मैदान से स्क्रीन पर नजर आने व...
22/05/2025

जब MS धोनी ने देखा दूसरा धोनी...

दिल्ली में महेंद्र सिंह धोनी को अपना हमशक्ल दिखा तो वो भी मैदान से स्क्रीन पर नजर आने वाले युवक को देखकर हैरान रह गए। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा था तभी एक शख्स से कई लोग सेल्फी ले रहे थे जब वो स्क्रीन पर दिखा तो महेंद्र सिंह धोनी की नजर भी उस पर पड़ी और वो भी हैरान रह गए। इस युवक के साथ स्टैंड में बैठे लोग सेल्फी लेने में जुट गए तभी कवरेज करने वाले कैमरा की नजर इस पर पड़ी तो ये स्क्रीन पर नजर आने लगा। धोनी कीपिंग कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि मेरी शक्ल का स्टैंड पर सेल्फी दे रहा है तो वो भी एक पल के लिए चौंक गए थे।

ऐसा पहली बार देखा होगा..ये हाल कर दिया तेज हवा और ओले जब हवाई जहाज पर जमकर बरसे... पायलट को सेल्यूट है...दिल्ली से श्रीन...
22/05/2025

ऐसा पहली बार देखा होगा..

ये हाल कर दिया तेज हवा और ओले जब हवाई जहाज पर जमकर बरसे... पायलट को सेल्यूट है...

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। फ्लाइट और केबिन क्रू ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया।

ये है भारत का वो आकाशतीर, जिसने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए...भारत की वायु रक्षा की तेज धार कहे जाने वाले आकाशतीर ने 9 ...
20/05/2025

ये है भारत का वो आकाशतीर, जिसने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए...

भारत की वायु रक्षा की तेज धार कहे जाने वाले आकाशतीर ने 9 और 10 मई की रात को मिसाइलों और ड्रोन की बौछार को रोक दिया, जब पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य और नागरिक क्षेत्रों पर हमला किया था।

ये भारत में बनाया गया है स्वदेशी, स्वचालित वायु रक्षा नियंत्रण और रिपोर्टिंग प्रणाली केवल एक तकनीक नहीं है ये असममित युद्ध, खतरों और सीमा पार आतंकवाद के लिए भारत का जवाब है।

पाकिस्तान के आक्रमण को बेअसर करने में इसका सफल इस्तेमाल इस बात का प्रमाण है कि भारत का भविष्य आयातित प्लेटफार्मों में नहीं, बल्कि अपने स्वयं के नवाचार में निहित है, जो वास्तव में आत्मनिर्भर है।

19/05/2025

जनाब, ये थूक लगाकर फेशियल कर रहा था... जबरदस्त वायरल है

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने इस वीडियो पर कार्रवाई करते हुए वेब सिटी में सैलून चलाने वाले युवक अरशद अली को गिरफ्तार किया है दरअसल इस लड़के पर आरोप है कि यह अपने ग्राहक के चेहरे पर फेशियल करने से पहले क्रीम के साथ थूक भी लगाया करता था और इस घटना का सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी सामने आ गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वायरल हुआ तो शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने कार्रवाई कर दी और इसे गिरफ्तार कर लिया।।

17/05/2025

केदारनाथ में बाल बाल बचा एम्स का हेलीकॉप्टर...

केदारनाथ धाम में मरीज की तबियत खराब होने पर आज एक एयर एम्बुलेंस डॉक्टर्स के साथ केदारनाथ गई थी लेकिन अचानक उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी...लैंडिंग के वक्त ही हेली की टेल टूट गई... पायलट ने जैसे तैसे सुरक्षित उतारकर सभी को बचा लिया। भोलेनाथ की कृपा बनी रहे।

Address

Indirapuram
Ghaziabad
201014

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepak Bisht News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share