
16/09/2025
*अद्विक पब्लिकेशन ‘ज्ञान प्रकाश अवार्ड’ से सम्मानित*
गाजियाबाद (सुशील कुमार शर्मा) : सावित्री फाउंडेशन, दिल्ली द्वारा दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज, द्वारका (नई दिल्ली) के सभागार में गत दिवस आयोजित भव्य समारोह में सावित्री फाउंडेशन का आठवाँ “ज्ञान श्री अवार्ड” कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली संस्थाओं एवं साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।
इस गरिमामयी अवसर पर अद्विक पब्लिकेशन को ‘ज्ञान प्रकाश अवार्ड’ प्रदान किया गया। यह सम्मान अद्विक पब्लिकेशन के संस्थापक एवं निदेशक अशोक गुप्ता ने देश की प्रतिष्ठित विभूतियों के कर-कमलों द्वारा ग्रहण किया।
गरिमापूर्ण मंच पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पूर्णिमा आनंद (चेयरपर्सन- ब्रिक्स इंटरनेशनल फ़ोरम) ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अलका अग्रवाल (डायरेक्टर - मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वसुंधरा) उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, पद्मश्री शीला झुनझुनवाला, डॉ. बी. एल. गौड़, डॉ. लक्ष्मी शंकर बाजपेयी (वरिष्ठ गज़लकार), विपिन गुप्ता (संपादक – नेशनल एक्सप्रेस), स्वामी आनंदेश्वरानंद गिरि जी महाराज (जूना अखाड़ा), चाणक्य पोतदार, डॉ. अचला नागर पुत्रवधु श्रीमती सविता नागर, अतुल सिंघल समेत अनेक विशिष्ट हस्तियाँ मौजूद रहीं।
इस अवसर पर वक्ताओं ने अद्विक पब्लिकेशन द्वारा साहित्य और प्रकाशन क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी संस्था समाज और साहित्य की दिशा में इसी प्रकार नए कीर्तिमान स्थापित करती रहेगी।अद्विक पब्लिकेशन के संस्थापक एवं निदेशक अशोक गुप्ता ने सावित्री फाउंडेशन के संस्थापक विजय नारायण श्रीवास्तव एवं अध्यक्ष अनीता श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया।
सभी पत्रकार साथियों का धन्यवाद।