21/08/2025
कानपुर में किराया चोरी के आरोप में 43 ई-बस परिचालक हटाए गए
कानपुर में ई-बसों में यात्रियों से किराया लेकर टिकट न देने का मामला सामने आया। नगर निगम के कंट्रोल रूम की लाइव निगरानी में 43 संविदा परिचालक पकड़े गए। सबसे ज्यादा चोरी आईआईटी से रामादेवी घाटमपुर-बिंदकी और उन्नाव रूट पर हुई। केसीटीएसएल ने परिचालकों को हटाने का निर्देश दिया है।