Deepak Yadav

Deepak Yadav जय श्री कृष्ण 🙏🏻🙏🏻🚩🚩🚩

समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, 'पद्म विभूषण' से सम्मानित श्र...
22/11/2025

समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, 'पद्म विभूषण' से सम्मानित श्रद्धेय नेताजी मा. मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उनके आदर्शों और विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित होने का समय, शत शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि! 🙏💐🌹🕊️💫

हर देश अपने निर्माताओं को याद रखता है, और भारत के लिए, नितिन गडकरी एक ऐसे निर्माता हैं जिन्होंने देश की सड़कों की तस्वीर...
01/10/2025

हर देश अपने निर्माताओं को याद रखता है, और भारत के लिए, नितिन गडकरी एक ऐसे निर्माता हैं जिन्होंने देश की सड़कों की तस्वीर बदल दी है। एक अच्छा नेता जब अच्छा काम करता है, तो हमें उनकी प्रशंसा करनी चाहिए। नितिन गडकरी ने 1997 में मुंबई-पुणे हाईवे का निर्माण करके इतिहास रचा, जिसे पहले 3600 करोड़ रुपये में बनाने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन उन्होंने इसे महज 1600 करोड़ रुपये में पूरा किया। आज, वह मुंबई-नागपुर हाईवे पर काम कर रहे हैं, जिससे यात्रा का समय 17 घंटे से घटकर 7 घंटे हो जाएगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी उनके प्रयासों से यात्रा का समय 4 घंटे से घटकर 45 मिनट हो गया है। रोजाना 40 किमी नई सड़कें बन रही हैं, और लॉजिस्टिक्स लागत भी 16% से घटकर 10% हो गई है। इथेनॉल को बढ़ावा देने से 150 अरब डॉलर के तेल आयात पर अरबों की बचत हो रही है और किसानों की जेब में पैसा आ रहा है। हालांकि हर गड्ढे का वीडियो 'गडकरी फेल' कहता है, लेकिन सच्चाई यह है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर भारत अब दुनिया में नंबर दो निर्माण गति पर है। नितिन गडकरी ने भारत की मैप और स्पीड दोनों बदल दी है। 🚗💨🔥💪👏

breaking: कंज़र्वेटिव और एनडीपी नेताओं के दबाव के बाद कनाडा में बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया गया
29/09/2025

breaking: कंज़र्वेटिव और एनडीपी नेताओं के दबाव के बाद कनाडा में बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया गया

ख़तरे की घंटी बजने से पहले कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम के लिए सरकार को समय रहते चेतना होगा, पिछली बार की तरह की लापरवाह...
21/05/2025

ख़तरे की घंटी बजने से पहले कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम के लिए सरकार को समय रहते चेतना होगा, पिछली बार की तरह की लापरवाही व बदइंतज़ामी की चूक फिर से न दोहराई जाए। भाजपा की चूक अक्सर लोगों के लिए जानलेवा साबित होती है। अब तो कोरोना का वो टीका भी नाकाम साबित हो चुका है, जिसके सर्टिफिकेट बढ़-चढ़कर बाँटें गये थे। इसीलिए इस बार सजगता की और भी अधिक ज़रूरत है। हम सबको जनता को ये समझाना है कि कोरोना के हालात हालाँकि अभी बेहद गंभीर नहीं हैं, फिर भी इसके प्रति उपेक्षा न बरती जाए क्योंकि ऐसी बीमारियां रूप बदलकर आती हैं अतः सरकार अपने स्वास्थ्य-चिकित्सा और सूचना तंत्र का सदुपयोग करे और जनता में कोरोना का भय न फैलने दे।
🙏🏻धन्यवाद🙏🏻

अशोक श्रीवास्तव: क्या आपको अपने कुछ शब्दों को लेकर खेद है?रेखा गुप्ता: मेरी किसी बात से किसी बड़े नेता को तकलीफ़ हुई है ...
19/04/2025

अशोक श्रीवास्तव: क्या आपको अपने कुछ शब्दों को लेकर खेद है?

रेखा गुप्ता: मेरी किसी बात से किसी बड़े नेता को तकलीफ़ हुई है तो मैं क्षमा मांगती हूँ।

आपको पता होगा कि

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने कुछ समय पहले अखिलेश यादव को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके बारे में ही

पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने रेखा गुप्ता से सवाल किया और उन्होंने माफ़ी भी मांग ली।

हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो में सौरभ द्विवेदी और राजदीप सरदेसाई आपस में ही भिड़ गए,दरअसल हुआ क...
06/04/2025

हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो में सौरभ द्विवेदी और राजदीप सरदेसाई आपस में ही भिड़ गए,

दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि

The Lallantop के शॉ पर राजदीप सरदेसाई आए हुए थे, तभी राजदीप सरदेसाई कहते हैं कि

सांसदों की सैलरी बढ़ा दी गई है, इसपर सौरभ द्विवेदी जवाब देते हैं कि

बधाई हो आपके घर की मासिक इनकम बढ़ गई।

बस इतने पर ही राजदीप सरदेसाई सौरभ द्विवेदी पर भड़क जाते हैं क्योंकि

राजदीप सरदेसाई की पत्नी सागरिका घोष स्वयं सांसद

बेबी तू आया नहीं मुझे लेने, तू बोल कर गया था कि मैं तुझे लेने आऊंगा"😢😭यह शब्द हैं शहीद फ्लाइट लेफ्टीनेंट सिद्धार्थ यादव ...
05/04/2025

बेबी तू आया नहीं मुझे लेने, तू बोल कर गया था कि मैं तुझे लेने आऊंगा"😢😭

यह शब्द हैं शहीद फ्लाइट लेफ्टीनेंट सिद्धार्थ यादव की मंगेतर सोनिया के 😢

सोनिया यह शब्द सिद्धार्थ यादव के पार्थिव शरीर के सामने रो रोकर चीखते हुए कह रहीं थीं।

सिद्धार्थ यादव की सगाई हो चुकी थी और उनकी इसी साल शादी भी होने वाली थी मगर

जगुआर प्लेन क्रैश में वह शहीद हो गए हैं😢

कल रात में वक़्फ़ संशोधन बिल लोकसभा में पास हो गया है। इस बिल के पास होने के बाद एक बात ग़ौर करने लायक है,इस बिल के पक्ष...
03/04/2025

कल रात में वक़्फ़ संशोधन बिल लोकसभा में पास हो गया है। इस बिल के पास होने के बाद एक बात ग़ौर करने लायक है,

इस बिल के पक्ष में

नीतीश कुमार की JDU
चंद्रबाबू नायडू की TDP

वोट की हैं, इनके सभी सांसदों ने इस बिल का समर्थन किया है जबकि

यह दोनों ही पार्टियां सेकुलर होने का दिखावा करती हैं, मगर

आज जब देश के अल्पसंख्यकों के हित में खड़े होने का मौका आया तो यह BJP के साथ ही हो ली हैं।

और कुछ हो या न हो मगर

इसी साल बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को इसका परिणाम तो ज़रूर ही मिलेगा।

इंसान को अपने सिद्धांतों के लिए बहुत बड़ी क़ीमत चुकानी पड़ती है।IPL चल रहा है, Instagram और YouTube का प्रत्येक क्रिएटर ...
03/04/2025

इंसान को अपने सिद्धांतों के लिए बहुत बड़ी क़ीमत चुकानी पड़ती है।

IPL चल रहा है, Instagram और YouTube का प्रत्येक क्रिएटर ऑनलाइन सट्टा का प्रचार कर रहा है,

फिर भी कुछ क्रिएटर ऐसे भी हैं जो सट्टा का प्रचार नहीं कर रहे हैं, ऐसे क्रिएटर्स के लिए मेरी रेस्पेक्ट है🙏

ध्रुव राठी और नीतीश राजपूत यह दोनों यदि चाहें तो इन्हें इन Apps का प्रचार करने पर करोड़ों रुपए मिल जाएं मगर

यह दोनों ही लोग कभी भी ऐसी चीज़ों का प्रचार नहीं करते हैं जिससे समाज को नुकसान हो।

इन दोनों ही YouTubers के लिए मेरी एक अलग ही रिस्पेक्ट है❤️

कमंडल रथ बनाम मंडल रथ की लड़ाई में मंडल रथ पराजित हो गया.कमंडल में आपसी विवाद सड़क पर आता. बंद कमरे में सुलझा लेते हैं. ...
02/04/2025

कमंडल रथ बनाम मंडल रथ की लड़ाई में मंडल रथ पराजित हो गया.

कमंडल में आपसी विवाद सड़क पर आता. बंद कमरे में सुलझा लेते हैं. अपनी निजी महत्वकांक्षा से ज्यादा पार्टी के मिशन और विचारधारा को प्राथमिकता देते हैं.

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या कुछ बनने के लिए आपस में झगड़ा नही करते. सोचिए अगर आडवाणी, वाजपेयी और जोशी आपस में पीएम पद के लिए झगड़ा करते तो क्या कमंडल राजनीति सफल होती ?

मंडल राजनीति में सभी नेताओं को बड़का बनना था. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बनना था. विचारधारा से ज्यादा महत्वकांक्षा को प्राथमिकता दी गयी.

OBC SC ST की जातियों ने भी अपने अपने जाति के नेता को प्रमोट किया. आज के युवाओं में भी येही बीमारी है हर जाति अपने जाति का नेता देखना चाहती है. और वो नेता इसी बात का फायदा उठाकर सौदागर बनते हैं.

BJP के पैनलिस्ट गौरव भाटिया की एक बार फिर ऑन एयर बेज्जती हो गई ,TV डिबेट में गौरव भाटिया ने कहा की अखिलेश यादव को सुनता ...
21/03/2025

BJP के पैनलिस्ट गौरव भाटिया की एक बार फिर ऑन एयर बेज्जती हो गई ,

TV डिबेट में गौरव भाटिया ने कहा की

अखिलेश यादव को सुनता कौन है !

जिसपर सपा प्रवक्ता श्री मनोज काका जी ने कहा की

श्री अखिलेश यादव जी को इसी उत्तरप्रदेश में अधिवक्ता रहे तुम्हारे पिता स्व॰ बीरेन्द्र भाटिया सुनते थे !

अखिलेश यादव जी को उनका बेटा गौरव भाटिया जो कभी सपा में रहा,दिन - रात चाटुकारिता करता था !

कब अखिलेश यादव जी से मुलाक़ात हो जाय कब अखिलेश यादव जी की नज़रे इनायत हो जाय

Address

Ghazipur
233232

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepak Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deepak Yadav:

Share