Ghazipur UP 61

Ghazipur UP 61 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Ghazipur UP 61, Digital creator, Ghazipur.
(1)

गाजीपुर की शान, विरासत और विकास की पहचान!✨

यहां आपको मिलेगी संस्कृति, इतिहास, समाजसेवा और नए बदलावों की झलक। जुड़िए हमसे और अपने शहर की अनकही कहानियों व प्रेरणादायक पहल का हिस्सा बनें!

#गाजीपुर_की_आवाज

DM For Promotions ⚠️

13/12/2025

मेरा अपना कुछ भी नहीं है देख,
आज तो दिसम्बर भी 13 है
🥲

गाजीपुर को मिली करोड़ो की सौगात,,,गाजीपुर के लोकप्रिय एमएलसी बड़े भईया माननीय श्री विशाल सिंह चंचल जी के प्रस्ताव पर जिले ...
11/12/2025

गाजीपुर को मिली करोड़ो की सौगात,,,गाजीपुर के लोकप्रिय एमएलसी बड़े भईया माननीय श्री विशाल सिंह चंचल जी के प्रस्ताव पर जिले की मुख्य सड़कों का होगा कायाकल्प,,,माननीय एमएलसी सड़क संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु विगत दिनों आदरणीय मुख्यमंत्री जी से मिले थे। आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने करोड़ों रुपये की लागत से होने वाली विभिन्न सड़कों की चौड़ीकरण, विशेष मरम्मत, पैच मरम्मत की स्वीकृति प्रदान की जिसको कार्ययोजना में शामिल किया गया है,, माननीय मुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत धन्यवाद,,

बहुत आसान हैं महादेव भक्त बताना पर अत्यंत दुर्लभ हैं उनकी अदभुत शक्तिशाली भक्ति की प्राप्ति।सायं श्रृंगार आरती दर्शनमनभद...
10/12/2025

बहुत आसान हैं महादेव भक्त बताना
पर अत्यंत दुर्लभ हैं उनकी अदभुत शक्तिशाली
भक्ति की प्राप्ति।
सायं श्रृंगार आरती दर्शन
मनभद्र महादेव गहमर

गाजीपुर के नवली निवासी यूपी पुलिस के 2023 बैच के दारोगा राहुल गुप्ता 28 वर्षीय जिनकी तैनाती बहराइच में थी , ड्यूटी से लौ...
10/12/2025

गाजीपुर के नवली निवासी यूपी पुलिस के 2023 बैच के दारोगा राहुल गुप्ता 28 वर्षीय जिनकी तैनाती बहराइच में थी , ड्यूटी से लौटते वक्त सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई 😥
ईश्वर इनकी आत्मा को शांति दें और परिजन को इस पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें 🙏🙏😔

सावधान रहें, सतर्क रहें 👍
09/12/2025

सावधान रहें, सतर्क रहें 👍

सूचना जनहित में जारी....सावधान रहें सतर्क रहें....आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपकी जान ले सकती है गजब का उदाहरण सेट कर दिया भ...
09/12/2025

सूचना जनहित में जारी....
सावधान रहें सतर्क रहें....
आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपकी जान ले सकती है
गजब का उदाहरण सेट कर दिया भाई ने....
अगर आप भी आस पड़ोस सगे संबंधियों से परेशान हैं तो कुछ नही करना है ये न्यूज़ उन तक पहुंचा देना है बस

07/12/2025

तो कैसी लगी धुरंधर ??

आज बनारस में पेज के सदस्य और बड़े भाई अमित भैया के साथ चाय पर मुलाकात ।।भैया नन्दगंज क्षेत्र के निवासी हैं और बनारस में ...
06/12/2025

आज बनारस में पेज के सदस्य और बड़े भाई अमित भैया के साथ चाय पर मुलाकात ।।
भैया नन्दगंज क्षेत्र के निवासी हैं और बनारस में रहते हैं।।
बीच में हैं बनारस निवासी सिद्धार्थ भैया 🙏🥰

इस फोटो का क्या मामला है भाई ?
05/12/2025

इस फोटो का क्या मामला है भाई ?

समुद्र तट से पांच मील दूर, नाविकों ने ऐसा नजारा देखा जिसे कोई कभी देखना नहीं चाहता। एक हाथी खुले समुद्र में डूब रहा था। ...
05/12/2025

समुद्र तट से पांच मील दूर, नाविकों ने ऐसा नजारा देखा जिसे कोई कभी देखना नहीं चाहता। एक हाथी खुले समुद्र में डूब रहा था।

उसका सूंड लगातार लहरों से ऊपर उठता और फिर पानी के नीचे चला जाता, हवा पाने के लिए तड़प रहा था। हाथी वहां नहीं होना चाहिए था। हाथी वहां जीवित नहीं रह सकता था।

लेकिन यह हाथी लैगून पार करते समय बह गया था। धीरे-धीरे दूर समुद्र की ओर खिंचता गया, जब तक कि जमीन सिर्फ एक याद बन गई और समुद्र ही उसका कैदखाना बन गया।

जब श्रीलंकाई नौसेना पहुंची, तो उन्होंने देखा कि विशालकाय हाथी कांप रहा था, थका हुआ था और मुश्किल से सिर पानी के ऊपर रख पा रहा था। फिर भी… वह लड़ता रहा।

फिर जो हुआ, वह असाधारण था।

नौसेना के गोताखोर उसके पास कूद पड़े।
जाल या शांतिदायक दवा के साथ नहीं, बल्कि कोमल आवाज़ और स्थिर हाथों के साथ। उन्होंने उसके पास तैरते हुए उसे शांत किया, विशाल शरीर के चारों ओर रस्सियाँ डालकर धीरे-धीरे तट की ओर खींचा, जबकि समुद्र उन्हें खिलौनों की तरह धकेल रहा था।

बारह घंटे तक उन्होंने हाथी को इंच दर इंच किनारे की ओर मार्गदर्शन किया।
हर मिनट महत्वपूर्ण था।
हर लहर सब कुछ बर्बाद कर सकती थी।
हाथी की हर सांस एक जीत जैसी लग रही थी।

जैसे ही सूर्यास्त हुआ और आकाश सोने की तरह जल उठा, बचाव टीम ने देखा कि उनकी रस्सियाँ ढीली पड़ गई हैं।

हाथी के पैर आखिरकार रेत को छू गए थे।

अंतिम ताकत लगाकर थका हुआ विशालकाय उठ खड़ा हुआ, सूंड उठाया और एक गहरी, गूंजती हुई आवाज़ निकाली — जैसे कृतज्ञता को साँसों में बदल दिया गया हो।

फिर, बिना किसी हिचकिचाहट के, वह जंगल की ओर चला गया… स्वतंत्र, जीवित और घर वापसी।

बचाव करने वालों ने खुशी में नहीं चिल्लाया।
वे कुछ बोले नहीं।
वे सिर्फ देखते रहे — उस जीवन के लिए सम्मानित होकर जो उन्होंने दुनिया के किनारे से वापस लाया था।

क्योंकि उस दिन, गहरे पानी और मद्धम रोशनी में, समुद्र ने एक सरल सच्चाई देखी:

जहाँ साहस और करुणा मिलते हैं, वहाँ सबसे भारी आत्मा भी सुरक्षित घर पहुँच सकती है।❤️❤️

गाजीपुर में ई रिक्शा 🤦🏻🤦🏻अगर सच में मैप पर शो होता तो ऐसा ही दिखता।।
03/12/2025

गाजीपुर में ई रिक्शा 🤦🏻🤦🏻
अगर सच में मैप पर शो होता तो ऐसा ही दिखता।।

आज कल बनारस में हूँ।कौन कौन गाजीपुर वाले सदस्य बनारस में रह रहे हैं ?एक चाय पर मुलाक़ात हो जाए सबसे ।।
01/12/2025

आज कल बनारस में हूँ।
कौन कौन गाजीपुर वाले सदस्य बनारस में रह रहे हैं ?
एक चाय पर मुलाक़ात हो जाए सबसे ।।

Address

Ghazipur
233001

Telephone

+919451645951

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ghazipur UP 61 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ghazipur UP 61:

Share