IDTV

IDTV IDTV: हर खबर का ठिकाना, हर राज़ का पता!

हमारे विचारों को कैद नहीं किया जा सकता क्योंकि हम खबर देंगे और खबर लेंगे।
(1)

IDTV के विचारों को कैद नहीं कर सकते क्योंकि खबर भी देंगे, खबर भी लेंगे !
पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण, हर दिशाओं से हर बड़ी खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है IDTV
हम आपको हर आयामों से अवगत कराएंगे..चाहे वह सियासी गलियारा हो या ग्लैमर की दुनिया, धर्म हो या खेल, गांव हो या शहर, किसी भी मुद्दे पर बेबाक खबर के लिए जुड़े रहिए हमसे
हम बताएंगे किसी भी हिस्ट्री की ऐसी मिष्ट्री की चौक जायेंगे आप!

23/07/2025

Ghazipur News: बाढ़ में फंसे लोगों के बीच पहुंचे SDM देखिएग्राउंड रिपोर्ट।
IDTV

रेलवे स्टेशन पर चला मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान, 193 यात्रियों पर कार्रवाई, ₹98,295 का जुर्माना वसूलादिलदारनगर।आज दिनांक 22...
22/07/2025

रेलवे स्टेशन पर चला मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान, 193 यात्रियों पर कार्रवाई, ₹98,295 का जुर्माना वसूला

दिलदारनगर।
आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान माननीय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, डीडीयू, चंदौली के नेतृत्व में, RPF, GRP स्टाफ तथा CIT स्क्वाड के सहयोग से चलाया गया।

चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 15125 डाउन, 63234 डाउन, 13209 डाउन और 12391 अप सहित प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में व्यापक जांच की गई। इस दौरान कुल 193 लोगों को अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया गया, जिनमें बिना टिकट यात्रा, महिला कोच में अनुचित रूप से प्रवेश, प्लेटफार्म पर अशोभनीय व्यवहार (न्यूसेंस), और नो पार्किंग ज़ोन में वाहन खड़ा करने जैसे मामले शामिल थे।

सभी आरोपितों को रेल अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर दिलदारनगर में मौजूद माननीय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सुनवाई के बाद सभी पर कुल ₹98,295 का जुर्माना लगाया गया, जिसे वसूल कर संबंधित यात्रियों को रिहा किया गया।

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से नियमों का पालन करने की अपील की गई है और चेतावनी दी गई है कि भविष्य में भी ऐसे चेकिंग अभियान जारी रहेंगे।

IDTV Ministry of Railways, Government of India

22/07/2025

Ghazipur News: ग़ाज़ीपुर -दिलदारनगर में गाय पर हुए निर्दयता भरे हमले
IDTV

21/07/2025

जमानियां में लगा बड़ा बिजली बिल समाधान कैंप सुनिए उपभोक्ता ने क्या कहा?
IDTV

25 पाउच देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जग़ाज़ीपुर | दिलदारनगर थाना क्षेत्र में आज ए...
21/07/2025

25 पाउच देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

ग़ाज़ीपुर | दिलदारनगर थाना क्षेत्र में आज एक सक्रिय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां के पर्यवेक्षण में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उ0नि0 श्री हरिमाधव पाण्डेय व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वायरलेस चौराहे से अभियुक्त पंचुराम पुत्र दूधनाथ, निवासी ग्राम दिलदारनगर, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर (उम्र लगभग 52 वर्ष) को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 25 पाउच देशी शराब बरामद की गई।

गिरफ्तारी का समय दोपहर 1:36 बजे रहा, और दिनांक 21 जुलाई 2025 को थाना दिलदारनगर में मु.अ.सं. 142/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे:

उ0नि0 हरिमाधव पाण्डेय
कांस्टेबल मनीष कुमार

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब तस्करी व नशे के कारोबार पर जिले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ऐसे अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा।

IDTV UP Police Ghazipur Police

30 पाउच देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, गाजीपुर पुलिस को मिली सफलता:-  दिलदारनगर |  मुखबिर की सूचना पर रक्सहाँ बाईपास क...
21/07/2025

30 पाउच देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, गाजीपुर पुलिस को मिली सफलता:-

दिलदारनगर | मुखबिर की सूचना पर रक्सहाँ बाईपास के पास से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम ने उपनिरीक्षक बालेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अनिल कुमार यादव पुत्र हरख यादव, निवासी ग्राम दुबौली, पोस्ट-दुलारपुर, थाना-गड़हनी, जिला भोजपुर (बिहार), हाल पता वार्ड नं. 44, गोधना रोड, थाना नवादा, आरा (बिहार) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से 30 पाउच देशी शराब बरामद की गई।

इस संबंध में थाना दिलदारनगर पर मु0अ0सं0 141/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।


गिरफ्तारी करने वाली टीम:
उपनिरीक्षक बालेन्द्र कुमार
हेड कांस्टेबल रवि राय
कांस्टेबल सुमित तिवारी

IDTV UP Police Ghazipur Police

21/07/2025

जमानियां मुख्य मार्ग फुल्ली में ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर, ई-रिक्शा चालक की पीटाई।
IDTV

20/07/2025

ग़ाज़ीपुर के कमसार ओ बार की महिला का चौंकाने वाला सच आया सामने।
IDTV

19/07/2025

गुप्ता धाम जाने से पहले ये ज़रूर जान लें! सावन में हो सकती है बड़ी परेशानी।
IDTV

18/07/2025

Chandauli: दिल्ली से घर लौट रहे अंकित लापता, चंदौली के युवक की गुमशुदगी से सनसनी।
IDTV

17/07/2025

सेवराई तहसील में वकीलों का गुस्सा | अफसरशाही पर गंभीर आरोप,सुनवाई नहीं – देखिए पूरा मामला।
IDTV

16/07/2025

शेरशाह सूरी मकबरा: घूमने आए पर्यटक ने बताया इतिहास और अनुभव | देखिए क्या कहा!
IDTV

Address


Telephone

+919793767676

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IDTV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to IDTV:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share