Times of Kashi

Times of Kashi my page is bolg video news Socal work

Hello Dear Friend
12/02/2023

Hello Dear Friend

Letest news in UP
01/02/2023

Letest news in UP

25/01/2023

25/01/2023 को भदौरा में मतदाता जागरुकता रैली एसडीएम सावरई के नेत्रित्व में निकला गया

23/01/2023

Ghazipur Seorai Tahsil

22/01/2023

Wah re duniya

Ghazipur me Saptahik Bandi pe DM Ka adesh
22/01/2023

Ghazipur me Saptahik Bandi pe DM
Ka adesh

जमानिया विधुत वितरण खण्ड चतुर्थ के अधिशासी अभियंता हेमन्त कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बिजली का लॉस और चोरी बढ़ गई है। ...
20/01/2023

जमानिया विधुत वितरण खण्ड चतुर्थ के अधिशासी अभियंता हेमन्त कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बिजली का लॉस और चोरी बढ़ गई है। बिजली की चोरी और लाइन लॉस कम करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। सेवराई तहसील क्षेत्र के भदौरा बस स्टैंड स्थित एक मिठाई की दुकान में विजिलेंस की टीम ने छापा मारा। जहाँ दुकानदार द्वारा बिजली चोरी पाए जाने पर उसकी वीडियोग्राफी की गई। विजीलेंस इंस्पेक्टर ने बताया कि दुकान संचालक बिना मीटर के लाइन से सीधे सप्लाई लेकर बिजली चोरी कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चला रहा था। जिस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाकर विभागीय कार्यवाही की गई। टीम ने भदौरा बस स्टैंड, सेवराई सहित तीन जगहों पर छापा मारा। इस दौरान तीन लोग बिजली चोरी करते हुए मिले। जिन पर कार्रवाही करते हुए एक एक लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। चार उपभोक्ताओं का विधुत भार बढ़ाया गया है। Ase hi Khabaro ke liye Page ko Follow kare and shear kare.....

17/01/2023

*🔳लूटी गई कार्बाइन बरामद, दिन दहाड़े गोली बरसाने की फिराक में था सनकी*

*●मध्य प्रदेश में लोगों ने घेरकर बदमाश को दबोचा*

*●सुल्तानपुर में चलती ट्रेन में गनर की हत्या कर फरार हुआ था बदमाश*

(सुल्तानपुर)दो माह पूर्व माह पूर्व चलती ट्रेन में विधायक के गनर की हत्या कर कार्बाइन लूटने वाले मामले का पर्दाफाश करीब करीब हो चुका है ।बताया जाता है कि सुल्तानपुर से लूटी गई कार्बाइन से शातिर बदमाश मध्य प्रदेश जनपद के *छिंदवाड़ा थानाक्षेत्र* को दहलाने वाला था। मौके से बाजार वासियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए लाठी डंडा लेकर व्यापारी से लूट का प्रयास कर रहे अभियुक्त को छोटी बाजार क्षेत्र से पकड़ लिया है ।पुलिस ने उक्त कार्बाइन का नंबर का मिलान किया तो सुल्तानपुर जनपद के उसी कार्बाइन से मैच कर गया जो यहां से गत अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह में लूटी गई थी।इस सनसनीखेज घटना की सबसे पहले ब्रेकिंग स्वतंत्र चेतना टीम ने की थी।आज मध्य प्रदेश प्रान्त की छिंदवाड़ा पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चाकू भी बरामद किया है, दावा किया जा रहा है यह वही चाकू है जिसे सनकी युवक ने विधायक के गनर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया था।ज्ञात हो कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से उतरकर भाग निकला था।उसने सिपाही का फोन भागते हुए करौंदिया क्षेत्र में फेंक दिया था।इस मामले में एसपी जीआरपी पूजा यादव, सुल्तानपुर एसपी सोमेन बर्मा, क्राइम ब्रांच प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने भी सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन का मुआयना किया था ।मामले में हीलाहवाली बरतने पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए तत्कालीन थानाध्यक्ष जीआरपी को हटाया गया था।इधर छिंदवाड़ा जिले की घटना पर आरपीएफ के क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर नंद बहादुर यादव ने बताया कि अभियुक्त छिंदवाड़ा पुलिस की हिरासत में है ।मामले में पूछताछ कर रही है जो कार्बाइन मिली है वह सुल्तानपुर की घटना में प्रयुक्त हुई थी।इधर सुल्तानपुर की क्राइम ब्रांच भी मामले पर नज़र बनाये हुए है।सब कुछ ठीक ठाक रहा तो रिमांड पर लेकर जल्द ही अभियुक्त को सुल्तानपुर लाया जाएगा।रिपोर्ट

दोस्तो ऐसे ही काई वीडियो एफबी पे शीयर किया जा रहा है काई दिनो से ये लॉग फ्रॉड है ऐसे लोगो से सावधान रहे
17/01/2023

दोस्तो ऐसे ही काई वीडियो एफबी पे शीयर किया जा रहा है काई दिनो से ये लॉग फ्रॉड है ऐसे लोगो से सावधान रहे

नेपाल विमान हादसे में गाज़ीपुर के चार युवकों की मौतनेपाल के पोखरा में रविवार को प्लेन क्रैश हो गया।   इसमें 68 यात्रियों ...
16/01/2023

नेपाल विमान हादसे में गाज़ीपुर के चार युवकों की मौत
नेपाल के पोखरा में रविवार को प्लेन क्रैश हो गया। इसमें 68 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर सहित 72 लोग सफर कर रहे थे। इसमें पांच भारतीय थे। इनमें सोनू जायसवाल, अभिषेक कुशवाहा, अनिल कुमार राजभर और विशाल शर्मा यूपी के गाजीपुर के हैं। जबकि, पांचवें संजय जायसवाल भी यूपी के ही हैं। लेकिन कहां के हैं, यह पता नहीं लग सका है।हादसे से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है। गाजीपुर के सोनू जायसवाल हादसे के वक्त फेसबुक पर लाइव थे। सोनू और उनके तीन दोस्त नेपाल घूमने गए थे। सोनू अपना वीडियो बना रहा है। पहले वह फ्लाइट के बाहर के सीन को दिखाते हैं। उसके बाद वह अंदर का सीन दिखाते है। प्लेन में सभी यात्री खुश नजर आ रहे हैं। तभी फ्लाइट हवा में गोते खाने लगती है। पास बैठे यात्री मरा..मरा चिल्लाने लगते हैं। अचानक आग की लपटें दिखाई देने लगती हैं और प्लेन क्रैश हो जाता है।बता दें, हादसे में मरने वाले अनिल राजभर (28) जहूराबाद में जनसेवा केंद्र चलाते थे। विशाल शर्मा (23) TVS एजेंसी में फाइनेंस का काम करते थे। अभिषेक सिंह कुशवाहा (23) अलावलपुर में जनसेवा केंद्र चलाते थे। सोनू जयसवाल (28) शराब की दुकान चलते थे।

दहेज की लोभ मे नवविवाहिता को मारl सेवराई । थाना क्षेत्र के देवल गांव में दहेज लोभीयों के द्वारा एक नवविवाहिता को मार पिट...
14/01/2023

दहेज की लोभ मे नवविवाहिता को मारl सेवराई । थाना क्षेत्र के देवल गांव में दहेज लोभीयों के द्वारा एक नवविवाहिता को मार पिट कर मौत के घाट उतारा,पुलिस कार्यवाही मे जुटी

Address

Ghazipur
Ghazipur
232333

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Times of Kashi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Times of Kashi:

Share