
01/01/2025
नूतन वर्ष 2025 पर
#एक विशेष धन्यवाद...
उन लोगों का जो मुझसे प्यार करते हैं, बगैर कोई सवाल किए मेरा साथ, सहयोग व समर्थन देते हैं, मेरे सुख दुख में खड़े रहे......!!
#एक विषेश धन्यवाद...
उन लोगों का जो मेरी आलोचना करते हैं क्यों कि उनकी आलोचनाओं से ही मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली.....!!
#एक विषेश धन्यवाद...
उन लोगों का जो मुझसे नफरत करते हैं क्यों कि उन्होंने मुझे मजबूत बनाया.....!!
#एक विशेष धन्यवाद...
उन लोगों का जो मेरे लिए परेशान हुए, मेरे सुख दुख में खड़े रहे.....और मुझे बताया कि दरअसल वो मेरा बहुत ख्याल रखते हैं...!!
#एक विशेष धन्यवाद...
उन लोगों का जिन्होंने मुझे अपना बना के छोड़ दिया और मुझे एहसास दिलाया कि दुनियां में हर चीज आखिरी नही होती....!!
#एक विशेष धन्यवाद...
उन लोगों का जो मेरी जिंदगी में शामिल हुए और बना दिया ऐसा जैसा मैंने सोचा भी नही था.....!!
#एक विशेष धन्यवाद...
मेरे आराध्य देव भगवान भोलेनाथ का और मेरे माता - पिता का जिन्होंने मुझे इन सभी हालातों का सामना करने की हिम्मत दी, हर पल, हर क्षण मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
#मेरी बस यही कामना है कि नव वर्ष 2025 आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, सम्मान व धन के द्वार खोल दे।
आप सभी का अपना
संतोष राय
+919598347787