Omkar Yaduvanshi 007

Omkar Yaduvanshi 007 ABVP नवीन दायत्व काशी प्रांत के प्रदेश कार्य कारणीय सदस्य
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

आज अभाविप विभाग कार्यालय गाजीपुर पर जिला समिति गाजीपुर की बैठक संपन्न हुई।बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा की गई एवम् आ...
27/02/2025

आज अभाविप विभाग कार्यालय गाजीपुर पर जिला समिति गाजीपुर की बैठक संपन्न हुई।बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा की गई एवम् आगामी एक माह की योजना बनाई गई।

आंतर -राज्य छात्र जीवन दर्शन (SEIL) के निमित्त राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा 2025 हेतू पूर्वोत्तर राज्यों से वाराणसी महानगर ...
27/01/2025

आंतर -राज्य छात्र जीवन दर्शन (SEIL) के निमित्त राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा 2025 हेतू पूर्वोत्तर राज्यों से वाराणसी महानगर में पधारे ग्रुप क्र. 05 वीर टिकेंद्रजीत सिंह ग्रुप के प्रतिनिधियों का चार दिवसीय वाराणसी में निवास एवं भ्रमण के पश्चात नागरिक अभिनंदन समारोह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में संपन्न हुआ, जिसमे अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री गोविंद नायक जी , मुख्य अतिथि IPS आकाश पटेल, प्रान्त अध्यक्ष प्रो सुचिता त्रिपाठी, प्रान्त मंत्री अभय प्रताप सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक कामदेश्वर सिंह, सील यात्रा समन्वयक रुबुल राजखोवा, सह समन्वयक सेनोलिन के सांगमा समेत सभी मेजबान परिवार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
#युवा_पखवाड़ा_दिवस #स्वस्थ_जीवन_शैली_एवं_युवा

 #युवा_पखवाड़ा_दिवस आज मेडिविजन गाजीपुर द्वारा महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में  #स्वस्थ_जीवन_शैली_एवं_युवा व...
23/01/2025

#युवा_पखवाड़ा_दिवस
आज मेडिविजन गाजीपुर द्वारा महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में #स्वस्थ_जीवन_शैली_एवं_युवा विषय पर संगोष्ठी आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता डॉ राजेंद्र सिंह(प्राचार्य,होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज) और मुख्य अतिथि डॉ माधव कृष्णा जी एवम् सह विभाग संयोजक शिवांशु शुक्ला जी की उपस्थिति रही।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री एवं वर्तमान में झारखंड-बिहार के भाजपा के प्रदेश संगठन महामं...
16/01/2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री एवं वर्तमान में झारखंड-बिहार के भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री आदरणीय नागेंद्र जी भाईसाहब🙏राधे राधे🙏

Reply

 #खिचड़ी_सहभोजआज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विभाग कार्यालय गाजीपुर पर जिले के पूर्व एवम् नूतन कार्यकर्ता का सहभोज कार...
15/01/2025

#खिचड़ी_सहभोज
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विभाग कार्यालय गाजीपुर पर जिले के पूर्व एवम् नूतन कार्यकर्ता का सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गाजीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ( Superintendent Of Police) डॉ ईराज राजा सर से उनके पुलिस अधीक्षक आवास पर मिलना हुआ और उनक...
08/01/2025

गाजीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ( Superintendent Of Police) डॉ ईराज राजा सर से उनके पुलिस अधीक्षक आवास पर मिलना हुआ और उनका सानिध्य प्राप्त हुआ |

आज गाजीपुर जिले के कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की गई।जिसमे आगामी 12 जनवरी,युवा पखवाड़ा दिवस,नगर खेल कुम्भ,23 जनवरी के कार्यक...
06/01/2025

आज गाजीपुर जिले के कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की गई।जिसमे आगामी 12 जनवरी,युवा पखवाड़ा दिवस,नगर खेल कुम्भ,23 जनवरी के कार्यक्रम की योजना बनाई गई।आज गाजीपुर जिले के कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की गई।जिसमे आगामी 12 जनवरी,युवा पखवाड़ा दिवस,नगर खेल कुम्भ,23 जनवरी के कार्यक्रम की योजना बनाई गई।

Address

Mahua Bag Gazipur
Ghazipur
233001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Omkar Yaduvanshi 007 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Omkar Yaduvanshi 007:

Share