
25/06/2025
आज बात हो जाए हमारे देसी स्नैक की जान - समोसे की! 🤤
कुरकुरा, गर्मागर्म और मसालेदार... समोसा सिर्फ एक नाश्ता नहीं, ये एक इमोशन है! 🥔 मटर और आलू का वो चटपटा मिश्रण, बाहर से सुनहरी क्रिस्पी परत, और साथ में हरी चटनी या मीठी सोंठ... आहा! मज़ा ही आ जाता है। 😋
चाहे शाम की चाय हो, अचानक घर आए मेहमान हों, या बस हल्की-फुल्की भूख हो, समोसा हर मौके पर फिट बैठता है। इसकी हर बाइट में एक अलग ही सुकून है।
तो बताओ, आपका समोसा खाने का पसंदीदा तरीका क्या है? चटनी के साथ? या ऐसे ही? कमेंट्स में बताओ! 👇