Living24 News Ghazipur

Living24 News Ghazipur Living 24 News (Hindi News Channel ) चैनल की हर खबर के लिए विजिट करने ?

मुख्यमंत्री योगी से मिले डा.निर्मल, अंबेडकर जयंती पर आमंत्रित किया लखनऊ - सदस्य विधान परिषद डा लालजी प्रसाद निर्मल आज उत...
22/03/2025

मुख्यमंत्री योगी से मिले डा.निर्मल, अंबेडकर जयंती पर आमंत्रित किया

लखनऊ - सदस्य विधान परिषद डा लालजी प्रसाद निर्मल आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिले और आगामी 14 अप्रैल को आंबेडकर महासभा द्वारा आयोजित आंबेडकर जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया । डा. निर्मल ने सफल महा कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि इस कुंभ के बहाने सामाजिक भेदभाव पर भी बड़ा प्रहार हुआ है क्यों कि शंकराचार्य और दलित एक ही घाट पर डुबकी लगाए । उन्होंने कहा सामाजिक भाईचारे के डा आंबेडकर के सपने को योगी जी ने कुंभ के माध्यम से पूरा किया ।

सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा के अपमान पर डा .लालजी प्रसाद निर्मल विधान परिषद सदस्य की प्रतिक्रिया:हिमांशु ...
22/03/2025

सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा के अपमान पर डा .लालजी प्रसाद निर्मल विधान परिषद सदस्य की प्रतिक्रिया:

हिमांशु यादव की रिपोर्ट
लखनऊ - समाजवादी पार्टी और उसके सांसद तुष्टिकरण की राजनीति के नाम पर आक्रांताओं का महिमामंडन करते हैं और देश के वीर नायकों का अपमान करने से नहीं चूकते। इनकी भाषा और मानसिकता पूरी तरह बाबरवादी है।
राणा सांगा और अन्य वीर योद्धाओं ने अपने जीवन की आहुति देकर इस राष्ट्र और धर्म की रक्षा की। अगर उन जैसे महापुरुषों ने संघर्ष न किया होता, तो आज भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान समाप्त हो चुकी होती।
आज जो लोग राणा सांगा जैसे राष्ट्रनायकों के योगदान को नकारने की कोशिश कर रहे हैं, वे यह भूल जाते हैं कि वे स्वयं उसी हिंदुस्तान में सांस ले रहे हैं, जिसे इन महावीरों ने अपने खून से सींचा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग सिर्फ वोटबैंक की राजनीति के लिए अपने गौरवशाली इतिहास को भी विकृत करने पर आमादा हैं।”

दिलदारनगर(गाजीपुर)। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव सैफ सिद्दीकी का स्वागत समारोह क्षेत्र के ...
27/10/2024

दिलदारनगर(गाजीपुर)। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव सैफ सिद्दीकी का स्वागत समारोह क्षेत्र के फूली गांव स्थित एम एफ मेमोरियल स्कूल में रविवार को आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गाजीपुर सांसद अफजल अंसारी के प्रतिनिधि बलिराम पटेल,समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष गोपाल यादव
रहे
स्वागत समारोह के दौरान समाजवादी पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रजनीकांत यादव ने अपने सहयोगी कलाकारों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि पार्टी का विकाश हौसलों से होता है पार्टी हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है यहां पर जितने भी लोग है सब महत्वपूर्ण है समाजवादियों का विकास का इतिहास रहा हैं और जितना विकास अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में किया वह दूसरी सरकारों ने नहीं किया।स्वागत से गदगद नवनियुक्त प्रदेश सचिव सैफ सिद्दीकी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे मै बखूबी निभाने और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने जिस विश्वास के साथ मुझे मौका दिया है मैं हमेशा उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा । इस अवसर पर सपा जमानिया विधानसभा के अध्यक्ष अनिल यादव तथा पूर्व अध्यक्ष रणजीत यादव,विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह,बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी प्रदेश सचिव शशिकांत भारती,जोनल प्रभारी काशीनाथ यादव,पूर्व प्रधान मनोज सिंह, शमशेर अहमद ,जिला पंचायत सदस्य आकाश यादव व बसंत यादव, अम्बरीष यादव,सपा मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव,हरिवंश यादव, रिशु ,अनिल यादव के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लोग और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जी० एस० श्रीवास्तव तथा संचालन गोपाल यादव तथा मिसबाउल होदा ने किया।

27/03/2024

बिरनो टोल प्लाजा गाजीपुर पर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना पर टोल प्लाजा मैनेजर का बयान।
"खुद तोड़फोड़ करने वाला ही बन बैठा पीड़ित"

09/10/2023
08/09/2023

घोसी विधानसभा उपचुनाव के मतगणना की सटीक और सही जानकारी लिविंग 24 न्यूज़ मऊ के इस पेज पर
https://www.facebook.com/living24newsmau?mibextid=ZbWKwL

आपके गांव शहर की हर खबर

अभिनेत्री रचना सिंह यादव ने अपना जन्मदिन और फिल्म "कलाकंद" की सक्सेस पार्टी मनाई एक साथमुम्बई - मिस इंडिया, मिस काशी, मि...
15/07/2023

अभिनेत्री रचना सिंह यादव ने अपना जन्मदिन और फिल्म "कलाकंद" की सक्सेस पार्टी मनाई एक साथ

मुम्बई - मिस इंडिया, मिस काशी, मिस यू० पी० रह चुकी अभिनेत्री रचना सिंह यादव का कल जन्मदिन था जिसे उन्होंने मुंबई के एक मशहूर रेस्टोरेंट में अपने करीबी और परिवार जनों के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया और सबसे खास बात रचना सिंह यादव के जन्मदिन के एक दिन पहले उनकी दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर फिल्म "कलाकंद" रिलीज हुई थी जिसमे वो एक अहम किरदार में नजर आईं जो दर्शको को काफी पसंद आया दर्शको ने इनके किरदार की सोशल मीडिया के माध्यम से खूब सराहना की। रचना सिंह यादव के लिए डबल खुशी थी इसीलिए उन्होंने सक्सेस पार्टी के साथ अपना जन्मदिन मनाया इस खास मौके पर वहां कई सारे गणमान्य लोग मौजूद रहे और सभी लोगो ने रचना सिंह यादव को जन्मदिन की और उनकी फिल्म की सफ़लता की शुभकामनाएं दी।
बता दे रचना सिंह यादव कमाल की अभिनेत्री है जो अपने बेहतरीन लुक और अभिनय से दर्शकों के दिलो पर राज करती है उन्होंने हिंदी में कई सारे प्रोजेक्ट किए जिसमे एक दो सीरियल भी है और भोजपुरी में शुरुआत उन्होंने ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के साथ उनके गाने से की फिर उसके बाद उन्होंने फिल्म कलाकंद दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ किया जो रिलीज हो चुकी है और उसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म "कटान" जिसमे बॉलीवुड के कई सारे बड़े अभिनेता नजर आयेंगे ये फिल्म बहुत जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बस आप सभी ऐसे ही अपना प्यार आशीर्वाद रचना सिंह यादव पर बनाए रखे।

माँ गंगा जी के वापस जाने के बाद आज शनिवार को श्री बड़े हनुमान जी महाराज जी का जलाभिषेक आरती पूजन और श्रृंगार
03/09/2022

माँ गंगा जी के वापस जाने के बाद आज शनिवार को श्री बड़े हनुमान जी महाराज जी का जलाभिषेक आरती पूजन और श्रृंगार

Address

Ghazipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Living24 News Ghazipur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share