प्रधान की बरेजी

प्रधान की बरेजी Nature Village

कल लखनऊ से भरा जाएगा उड़ान 🥰💐💐🙏🏻महाराष्ट्र के पुणे में एक्स्पोज़र विजिट में उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग के द...
20/03/2025

कल लखनऊ से भरा जाएगा उड़ान 🥰💐💐🙏🏻
महाराष्ट्र के पुणे में एक्स्पोज़र विजिट में उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग के द्वारा पूरे प्रदेश से 25 लोगों की बनी टोली में गाजीपुर जनपद से राजापुर को भी जाने का अवसर प्राप्त हो रहा है जिसमें प्रधान सहित अधिकारियों की टोली बनी है सचमुच हम लोगों के लिए गौरव का पल जनपद का छोटा सा गांव राजापुर को भी अपने गाजीपुर जनपद की तरफ से पूरे उत्तर प्रदेश से प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हो रहा है निश्चित रूप से एक्सपोजर विजिट के बाद हम सब दोगुनी ऊर्जा के साथ अपने ग्राम विकास को और ऊंचे शिखर तक अपने ग्राम सभा को पहुंचाने का कार्य करेंगे इसका श्रेय हमारे गांव के सम्मानित देवतुल्य जनता जनार्दन को जाता है जो छोटी उम्र में भी बिना संकोच किये जाति-पाति के बंधन से ऊपर उठकर के लगातार दूसरी बार ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाकर गांव का नेतृत्व मेरे हाथ में दे दिया जिस वादा और विश्वास के साथ अपने लोगों को विकास का जो सपना हम सब ने दिखाया था वह निश्चित रूप से पूरा हुआ होता दिखाई दे रहा है मैं तो अपने ग्राम के जन-जन का ऋणी हूं आप सबका स्नेह प्रेम एवं आशीर्वाद ही हमें अद्भुत ऊर्जा प्रदान करता है
अपने ग्राम सभा में 21 मार्च से 27 मार्च तक इस कार्यक्रम के चलते आपकी सेवा में उपस्थित नहीं रहूंगा 💐💐🙏🏻🙏🏻
आपका अपना अश्वनी कुमार राय ग्राम प्रधान राजापुर 💐💐🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Copy paste

प्रधान आप जैसे हर गांव को मिले🙏🏻🚩

Prakash Kumar Pradhan प्रधान की बरेजी Ghazipur Uttar Pradesh 233001

सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि आप सभी द्वारा लगाई गई फसलें अगले  20  से 25 दिन में पक कर बिल्कुल तैयार हो जाएंगी। इसलि...
17/03/2025

सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि आप सभी द्वारा लगाई गई फसलें अगले 20 से 25 दिन में पक कर बिल्कुल तैयार हो जाएंगी। इसलिए अपने-अपने खेतों पर लगे ट्रांसफार्मर के आसपास लगभग 10X10 फिट तक सफाई व्यवस्था कर दें ताकि किसी भी प्रकार से इलेक्ट्रिसिटी फॉल्ट होने पर बिजली के तारों से निकलने वाली चिंगारी से आपकी खड़ी फसल को कोई नुकसान ना पहुंचे।🙏

अपना विचार बदलें🚩🙏🏻
16/03/2025

अपना विचार बदलें🚩🙏🏻

14/03/2025

फगुवा मुबारक

प्रधान की बरेजी Prakash Kumar Pradhan

13/03/2025

फगुवा चालू बा

हमारे गाँव प्रधान की बरेजी, मोहम्मदाबाद, ग़ाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश) की सड़कें पिछले कई सालों से बदहाल हैं। कई बार शिकायत क...
12/03/2025

हमारे गाँव प्रधान की बरेजी, मोहम्मदाबाद, ग़ाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश) की सड़कें पिछले कई सालों से बदहाल हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान ने कोई कार्रवाई नहीं की।जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है। प्रशासन कब जागेगा.

Ghazipur Uttar Pradesh 233001 प्रधान की बरेजी Prakash Kumar Pradhan

https://x.com/pra17113/status/1899752031851823307?t=w_jMYVJgkombbZyM4Q527w&s=19

10/03/2025

प्राचीन मार्कंडेय महादेव मंदिर
हर हर महादेव 🙏🏻🚩

परम्परा बुज़ुर्गो ने ही चला रखी है🙏🏻🚩🔥

प्रधान की बरेजी भू-गौरव Bhu-Gaurav Prakash Kumar Pradhan

Address

Pradhan Ki Bareji
Ghazipur
233227

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when प्रधान की बरेजी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to प्रधान की बरेजी:

Share