
20/03/2025
कल लखनऊ से भरा जाएगा उड़ान 🥰💐💐🙏🏻
महाराष्ट्र के पुणे में एक्स्पोज़र विजिट में उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग के द्वारा पूरे प्रदेश से 25 लोगों की बनी टोली में गाजीपुर जनपद से राजापुर को भी जाने का अवसर प्राप्त हो रहा है जिसमें प्रधान सहित अधिकारियों की टोली बनी है सचमुच हम लोगों के लिए गौरव का पल जनपद का छोटा सा गांव राजापुर को भी अपने गाजीपुर जनपद की तरफ से पूरे उत्तर प्रदेश से प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हो रहा है निश्चित रूप से एक्सपोजर विजिट के बाद हम सब दोगुनी ऊर्जा के साथ अपने ग्राम विकास को और ऊंचे शिखर तक अपने ग्राम सभा को पहुंचाने का कार्य करेंगे इसका श्रेय हमारे गांव के सम्मानित देवतुल्य जनता जनार्दन को जाता है जो छोटी उम्र में भी बिना संकोच किये जाति-पाति के बंधन से ऊपर उठकर के लगातार दूसरी बार ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाकर गांव का नेतृत्व मेरे हाथ में दे दिया जिस वादा और विश्वास के साथ अपने लोगों को विकास का जो सपना हम सब ने दिखाया था वह निश्चित रूप से पूरा हुआ होता दिखाई दे रहा है मैं तो अपने ग्राम के जन-जन का ऋणी हूं आप सबका स्नेह प्रेम एवं आशीर्वाद ही हमें अद्भुत ऊर्जा प्रदान करता है
अपने ग्राम सभा में 21 मार्च से 27 मार्च तक इस कार्यक्रम के चलते आपकी सेवा में उपस्थित नहीं रहूंगा 💐💐🙏🏻🙏🏻
आपका अपना अश्वनी कुमार राय ग्राम प्रधान राजापुर 💐💐🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Copy paste
प्रधान आप जैसे हर गांव को मिले🙏🏻🚩
Prakash Kumar Pradhan प्रधान की बरेजी Ghazipur Uttar Pradesh 233001