इमरान भारतीय

इमरान भारतीय सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां ��� हमारा

09/09/2025

मार्केटिंग लाइन में बंदा फसा होने के बावजूद भी अपने नीचे वाले को सपना BMW से कम का नही दिखाता
फिर इसमे फसता कौन है और कमाता कौन है
#मुहम्मदइमरान

09/09/2025

वोट चोरों की एक और चोरी पकड़ी गई

06/09/2025

#साऊथ और #महाराष्ट्रा के कुछ इलाकों में
ऐसे ही #कृत्रिम #वर्षा के लिए प्रयास किया जाता है

05/09/2025

बिहार में भाजपा द्वारा बंद बुलाया गया जो पुरी तरह फेल होने के साथ साथ Nitish Kumar की पार्टी JDU के लिए काफी नुकसानदायक साबित होगा
गुंडागर्दी और सिर्फ गुंडागर्दी की गई

15/08/2025

दिल को झकझोर देने वाला विडियो
fans

10/08/2025

लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है वोट और अगर उसी में चोरी हो तो यह खतरे की घंटी है।

31/07/2025

हजारों करोड़ रुपया हमारे टेक्स के पैसों को पानी की तरह बहाया गया
सिर्फ नमस्ते #ट्रम्प कहने के लिए
बदले में सौगात-ए-मोदी मिला 25% टेरीफ
#मुहम्मदइमरान

28/07/2025

नेता जब इधर रहता है
तो गंगा जमुनी तहजीब में रहता है और जब उधर चला जाता है तो ऐसा ऐसा ज्ञान रेलता है कि पुछिए ही मत
आप खुद देखिए और अंदाजा लगाइए भाजपा के न ए नवेले प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के बातों से
#मुहम्मदइमरान #इमरानभारतीय

27/07/2025

#गाजीपुर #में #ट्रिपल #मर्डर #से #सनसनी
सदर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव में जमीनी विवाद में बेटे ने की अपने ही मां पिता और बहन की हत्या

#मुहम्मदइमरान #इमरानभारतीय

25/07/2025

यशोमति मैया से बोले नंदलाला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला

#मुहम्मदइमरान #इमरानभारतीय

25/07/2025

मथुरा के वृंदावन स्थित गौरी गोपाल आश्रम के कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य ने एक आयोजन में विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा कि 25 वर्ष की अविवाहित लड़कियों का चरित्र ठीक नहीं होता, जबकि 14 वर्ष की उम्र में शादी कर देनी चाहिए क्योंकि वह परिवार में "घुल-मिल" जाती हैं।

उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर जमकर प्रचारित किया जा रहा है, जिससे 20-26 वर्ष की उम्र की महिलाओं की मर्यादा और भावनाएं आहत हुई हैं।

महिला अधिवक्ताओं ने इसे संविधान विरोधी, भड़काऊ और अपमानजनक करार देते हुए मथुरा एसएसपी से शिकायत की है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और सचिव शिवकुमार लवानिया ने कहा कि ये बयान यौनाचार की श्रेणी में आता है और कथावाचक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Address

GHAZIPUR
Ghazipur
232325

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when इमरान भारतीय posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to इमरान भारतीय:

Share