bkmu express news

bkmu express news baudh kalyankari mahila utthan trust

08/11/2025

#सरयूनदी में छोड़े गए #53 #घड़ियाल के #बच्चे — विलुप्त #प्रजाति के #संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम

बाराबंकी, शुक्रवार — विलुप्त हो रहे घड़ियालों को बचाने के लिए एक विशेष मुहिम के तहत लखनऊ के कुकरैल स्थित घड़ियाल पुनर्वास केंद्र से 53 घड़ियाल के शावकों को सरयू नदी में छोड़ा गया। इस दौरान लुप्तप्राय परियोजना के वन संरक्षक रंगराजू टी. और रामनगर ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी मौजूद रहे।

वन विभाग की यह पहल पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव बचाव की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
वन संरक्षक रंगराजू टी. ने कहा कि “घड़ियाल हमारे नदी तंत्र के महत्वपूर्ण जीव हैं, इनका संरक्षण नदियों के पारिस्थितिक संतुलन के लिए बेहद आवश्यक है।”

अब यह घड़ियाल सरयू नदी में स्वाभाविक रूप से पनपेंगे और प्रजनन कर अपनी संख्या बढ़ाएंगे।

08/11/2025
08/11/2025
08/11/2025

#मानवता हुई #शर्मसार #रिश्ता हुआ #कलंकित

 #उत्तरप्रदेश के  #महोबा जिले में एक  #सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां तीन बच्चों की मां अपने भांजे के साथ भाग गई. पत्...
08/11/2025

#उत्तरप्रदेश के #महोबा जिले में एक #सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां तीन बच्चों की मां अपने भांजे के साथ भाग गई. पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया है. पत्नी की बेवफाई से एक हंसता खेलता परिवार उजड़ गया.

08/11/2025
07/11/2025

#एक्सीडेंट का #सीसीटीवी का #वीडियो आया सामने

07/11/2025

#गाजीपुर के गोविंदपुर में #श्रीमद् #भागवत #कथा एवं प्रीतिभोज का आयोजन

गाजीपुर (मरदह), 07 नवम्बर 2025 —
ग्राम गोविन्दपुर निवासी मनोज कुमार सिंह, अध्यापक (शास्त्री इंटर कॉलेज, जंगीपुर) द्वारा अपने पूर्वजों की शान्ति हेतु गया जी में पिण्डदान करने के उपरांत श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ आज सायं 5 बजे से किया गया।

यह कथा 07 नवम्बर से प्रारंभ होकर 10 नवम्बर 2025, सोमवार को हवन-पूजन एवं पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न होगी। इसके उपरांत 12 नवम्बर 2025, बुधवार को प्रीतिभोज का आयोजन किया गया है।

आयोजक मनोज कुमार सिंह ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं, मित्रों एवं शुभचिंतकों से निवेदन किया है कि वे उक्त अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान करें।

कार्यक्रम के सहयोगी – संतोष सिंह, शैलेन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह, अतुल सिंह, राघवेन्द्र सिंह तथा समस्त सिंह परिवार व मित्रगण हैं।

स्थान – ग्राम व पोस्ट: गोविन्दपुर, थाना मरदह, जनपद गाजीपुर

07/11/2025

गाजीपुर के #गोविंदपुर में #श्रीमद् #भागवत #कथा एवं प्रीतिभोज का आयोजन

गाजीपुर (मरदह), 07 नवम्बर 2025 —
ग्राम गोविन्दपुर निवासी मनोज कुमार सिंह, अध्यापक (शास्त्री इंटर कॉलेज, जंगीपुर) द्वारा अपने पूर्वजों की शान्ति हेतु गया जी में पिण्डदान करने के उपरांत श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ आज सायं 5 बजे से किया गया।

यह कथा 07 नवम्बर से प्रारंभ होकर 10 नवम्बर 2025, सोमवार को हवन-पूजन एवं पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न होगी। इसके उपरांत 12 नवम्बर 2025, बुधवार को प्रीतिभोज का आयोजन किया गया है।

आयोजक मनोज कुमार सिंह ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं, मित्रों एवं शुभचिंतकों से निवेदन किया है कि वे उक्त अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान करें।

कार्यक्रम के सहयोगी – संतोष सिंह, शैलेन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह, अतुल सिंह, राघवेन्द्र सिंह तथा समस्त सिंह परिवार व मित्रगण हैं।

स्थान – ग्राम व पोस्ट: गोविन्दपुर, थाना मरदह, जनपद गाजीपुर

गाजीपुर के गोविंदपुर में श्रीमद् भागवत कथा एवं प्रीतिभोज का आयोजनगाजीपुर (मरदह), 07 नवम्बर 2025 —ग्राम गोविन्दपुर निवासी...
07/11/2025

गाजीपुर के गोविंदपुर में श्रीमद् भागवत कथा एवं प्रीतिभोज का आयोजन

गाजीपुर (मरदह), 07 नवम्बर 2025 —
ग्राम गोविन्दपुर निवासी मनोज कुमार सिंह, अध्यापक (शास्त्री इंटर कॉलेज, जंगीपुर) द्वारा अपने पूर्वजों की शान्ति हेतु गया जी में पिण्डदान करने के उपरांत श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ आज सायं 5 बजे से किया गया।

यह कथा 07 नवम्बर से प्रारंभ होकर 10 नवम्बर 2025, सोमवार को हवन-पूजन एवं पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न होगी। इसके उपरांत 12 नवम्बर 2025, बुधवार को प्रीतिभोज का आयोजन किया गया है।

आयोजक मनोज कुमार सिंह ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं, मित्रों एवं शुभचिंतकों से निवेदन किया है कि वे उक्त अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान करें।

कार्यक्रम के सहयोगी – संतोष सिंह, शैलेन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह, अतुल सिंह, राघवेन्द्र सिंह तथा समस्त सिंह परिवार व मित्रगण हैं।

स्थान – ग्राम व पोस्ट: गोविन्दपुर, थाना मरदह, जनपद गाजीपुर

Address

Ghazipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when bkmu express news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share