11/10/2025
मुख्यमंत्री जी ने किया महंत रामआश्रय दास जी की मूर्ति का अनावरण, गाजीपुर के सर्वांगीण विकास का लिया संकल्प
गाजीपुर, 11 अक्टूबर 2025 (सू0वि0):
माननीय मुख्यमंत्री ने शनिवार को भुड़कुड़ा स्थित महंत रामआश्रय दास पी.जी. कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने 'एक पेड़ माँ के नाम 2.0' अभियान के अंतर्गत रूद्राक्ष का पौधरोपण करके की। इसके पश्चात महाविद्यालय परिसर में महंत रामआश्रय दास जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महंत रामआश्रय दास जी के शिक्षा एवं समाज सेवा में योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनके आदर्श आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। मूर्ति अनावरण को उन्होंने महंत जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प बताया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद प्रबुद्ध जन संवाद संगम को संबोधित करते हुए कहा कि "डबल इंजन की सरकार" प्रदेश की धार्मिक-सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बिमारू राज्य नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बन चुका है।
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की बात करते हुए कहा कि इसके लिए विकसित उत्तर प्रदेश की आवश्यकता है और उसकी नींव शिक्षण संस्थानों से ही रखी जानी चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय, संस्कृत विद्यालयों, इंटर कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को इस विकास अभियान से जोड़ने की अपील की।
उन्होंने आम जनता से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और निवेश जैसे क्षेत्रों में सुझाव देने की अपील करते हुए कहा कि लोग अपने विचार ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ पोर्टल या QR स्कैनर के माध्यम से साझा करें।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मंच पर कैबिनेट मंत्री रविंद्र जयसवाल, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विधायक बेदी राम, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, पूर्व कुलपति प्रो. वंदना सिंह, मण्डलायुक्त एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्थानीय संत-महात्माओं का सम्मान भी किया गया। मुख्यमंत्री ने गाजीपुर की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को रेखांकित करते हुए इसे प्रदेश की पहचान बताया।
Cm Yogi Adityanath Keshav Prasad Maurya PMO India ABP News Sunil Kushwaha United media न्यूज