08/11/2025
#सरयूनदी में छोड़े गए #53 #घड़ियाल के #बच्चे — विलुप्त #प्रजाति के #संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम
बाराबंकी, शुक्रवार — विलुप्त हो रहे घड़ियालों को बचाने के लिए एक विशेष मुहिम के तहत लखनऊ के कुकरैल स्थित घड़ियाल पुनर्वास केंद्र से 53 घड़ियाल के शावकों को सरयू नदी में छोड़ा गया। इस दौरान लुप्तप्राय परियोजना के वन संरक्षक रंगराजू टी. और रामनगर ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी मौजूद रहे।
वन विभाग की यह पहल पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव बचाव की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
वन संरक्षक रंगराजू टी. ने कहा कि “घड़ियाल हमारे नदी तंत्र के महत्वपूर्ण जीव हैं, इनका संरक्षण नदियों के पारिस्थितिक संतुलन के लिए बेहद आवश्यक है।”
अब यह घड़ियाल सरयू नदी में स्वाभाविक रूप से पनपेंगे और प्रजनन कर अपनी संख्या बढ़ाएंगे।