bkmu express news

bkmu express news baudh kalyankari mahila utthan trust

11/10/2025

चोरों ने गरीब परिवार के सपनों को लूटा बैंक में जमा करना था पैसा ,पत्नी ने कहा करवा चौथ बीतने के बाद कर देना जमा , हो गई चोरी

मुख्यमंत्री जी ने किया महंत रामआश्रय दास जी की मूर्ति का अनावरण, गाजीपुर के सर्वांगीण विकास का लिया संकल्पगाजीपुर, 11 अक...
11/10/2025

मुख्यमंत्री जी ने किया महंत रामआश्रय दास जी की मूर्ति का अनावरण, गाजीपुर के सर्वांगीण विकास का लिया संकल्प

गाजीपुर, 11 अक्टूबर 2025 (सू0वि0):
माननीय मुख्यमंत्री ने शनिवार को भुड़कुड़ा स्थित महंत रामआश्रय दास पी.जी. कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने 'एक पेड़ माँ के नाम 2.0' अभियान के अंतर्गत रूद्राक्ष का पौधरोपण करके की। इसके पश्चात महाविद्यालय परिसर में महंत रामआश्रय दास जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महंत रामआश्रय दास जी के शिक्षा एवं समाज सेवा में योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनके आदर्श आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। मूर्ति अनावरण को उन्होंने महंत जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प बताया।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद प्रबुद्ध जन संवाद संगम को संबोधित करते हुए कहा कि "डबल इंजन की सरकार" प्रदेश की धार्मिक-सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बिमारू राज्य नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की बात करते हुए कहा कि इसके लिए विकसित उत्तर प्रदेश की आवश्यकता है और उसकी नींव शिक्षण संस्थानों से ही रखी जानी चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय, संस्कृत विद्यालयों, इंटर कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को इस विकास अभियान से जोड़ने की अपील की।

उन्होंने आम जनता से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और निवेश जैसे क्षेत्रों में सुझाव देने की अपील करते हुए कहा कि लोग अपने विचार ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ पोर्टल या QR स्कैनर के माध्यम से साझा करें।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मंच पर कैबिनेट मंत्री रविंद्र जयसवाल, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विधायक बेदी राम, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, पूर्व कुलपति प्रो. वंदना सिंह, मण्डलायुक्त एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में स्थानीय संत-महात्माओं का सम्मान भी किया गया। मुख्यमंत्री ने गाजीपुर की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को रेखांकित करते हुए इसे प्रदेश की पहचान बताया।
Cm Yogi Adityanath Keshav Prasad Maurya PMO India ABP News Sunil Kushwaha United media न्यूज

गाजीपुर में उत्तर प्रदेश के  #मुख्यमंत्री  #योगी  #आदित्यनाथ जी का जोरदार स्वागत
11/10/2025

गाजीपुर में उत्तर प्रदेश के #मुख्यमंत्री #योगी #आदित्यनाथ जी का जोरदार स्वागत

गाजीपुर, बरही:  #करवाचौथ का पर्व इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुहागिनों ने अपने पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्ध...
10/10/2025

गाजीपुर, बरही: #करवाचौथ का पर्व इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुहागिनों ने अपने पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और दांपत्य जीवन की मंगलकामना के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखा और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारायण किया।
संतोष गुप्ता की पत्नी, ममता गुप्ता , समाज सेवी राजकुमार मौर्य की पत्नी सावित्री देवी ने भी पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ यह व्रत रखा। उन्होंने बताया कि यह व्रत न केवल पति की दीर्घायु के लिए होता है, बल्कि दांपत्य प्रेम और विश्वास को भी मजबूत करता है।
बरही क्षेत्र की अन्य महिलाओं ने भी परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार श्रृंगार कर व्रत पूजन किया। चंद्रोदय के समय सभी महिलाएं थाल में दीपक, फल, मिठाई और करवा लेकर एकत्रित हुईं और चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित कर अपने पति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा। महिलाओं ने गीत गाए, एक-दूसरे को व्रत की विधि बताई और अपने अनुभव साझा किए। इस पर्व ने पारिवारिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को फिर से जीवंत कर दिया।

लखनऊ की रैली से निकला  #वॉयरल  #व्यंग्य ,
10/10/2025

लखनऊ की रैली से निकला #वॉयरल #व्यंग्य ,

10/10/2025
: आठ महीने से अधूरा पुल बना ग्रामीणों की मुसीबत, बच्चे बहते पानी में जाने को मजबूरगाजीपुर, मरदह ब्लॉक (ग्राम सभा गोविंदप...
09/10/2025

: आठ महीने से अधूरा पुल बना ग्रामीणों की मुसीबत, बच्चे बहते पानी में जाने को मजबूर

गाजीपुर, मरदह ब्लॉक (ग्राम सभा गोविंदपुर कीरत):
ग्राम सभा गोविंदपुर कीरत को जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग इन दिनों ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। पिछले आठ महीनों से अधूरा पड़ा पुल निर्माण कार्य अब ग्रामीणों की परेशानी का कारण बन रहा है। बारिश के कारण यह मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो चुका है और लगभग तीन फीट गहरा पानी सड़क पर बह रहा है।

विद्यालय जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां जान जोखिम में डालकर इस तेज बहाव वाले पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए यह रास्ता और भी खतरनाक साबित हो रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि वर्षा ऋतु शुरू होने से पहले पुराने पुल को तोड़ना एक गलत फैसला था, क्योंकि अब इस अधूरे कार्य की वजह से पूरी ग्राम सभा को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने मांग की है कि पुल निर्माण कार्य को तुरंत पूरा कराया जाए और तब तक के लिए अस्थायी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही और बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो।

-

09/10/2025

: आठ महीने से अधूरा पुल बना ग्रामीणों की मुसीबत, बच्चे बहते पानी में जाने को मजबूर

गाजीपुर, मरदह ब्लॉक (ग्राम सभा गोविंदपुर कीरत):
ग्राम सभा गोविंदपुर कीरत को जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग इन दिनों ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। पिछले आठ महीनों से अधूरा पड़ा पुल निर्माण कार्य अब ग्रामीणों की परेशानी का कारण बन रहा है। बारिश के कारण यह मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो चुका है और लगभग तीन फीट गहरा पानी सड़क पर बह रहा है।

विद्यालय जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां जान जोखिम में डालकर इस तेज बहाव वाले पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए यह रास्ता और भी खतरनाक साबित हो रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि वर्षा ऋतु शुरू होने से पहले पुराने पुल को तोड़ना एक गलत फैसला था, क्योंकि अब इस अधूरे कार्य की वजह से पूरी ग्राम सभा को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने मांग की है कि पुल निर्माण कार्य को तुरंत पूरा कराया जाए और तब तक के लिए अस्थायी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही और बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो।

-

तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर 16 वर्षीय छात्र मोनू कन्नौजिया की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहरामगाजीपुर ( अरखपुर पांडे...
08/10/2025

तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर 16 वर्षीय छात्र मोनू कन्नौजिया की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

गाजीपुर ( अरखपुर पांडेयपुर राधे) – बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में शांति निकेतन इंटर कॉलेज के 12वीं कक्षा के छात्र मोनू कुमार कन्नौजिया (उम्र 16 वर्ष), पुत्र श्री सुनील कन्नौजिया, निवासी आरखपुर की दर्दनाक मौत हो गई।

मोनू सुबह लगभग 6 बजे शौच के लिए घर से निकले थे, तभी घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल की एक तेज़ रफ्तार बस, जो पांडेयपुर की ओर से आ रही थी, ने उन्हें कुचल दिया।

मोनू दो भाइयों में छोटे थे। बड़े भाई का नाम सोनू कन्नौजिया है। परिवार में बहनों के नाम शिल्पी और सलोनी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से मोनू को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी श्री बालेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि बस और उसके चालक को कब्जे में ले लिया गया है, और मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मोनू की असमय मौत से गांव और स्कूल में शोक की लहर है। छात्र शांत स्वभाव और पढ़ाई में होनहार था।

Address

Ghazipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when bkmu express news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share