गौरा ग्रामसभा

  • Home
  • गौरा ग्रामसभा

गौरा ग्रामसभा यह मेरे मिट्टी मेरे गांव के नाम से बनाया हुआ पेज है ।

दिवाली की तैयारी!दिवाली नजदीक आते ही सबसे पहले आजी चिकनी मिट्टी मंगवाती थीं। सुबह जल्दी से उठकर भोजन बनाया जाता। मां भोज...
17/10/2025

दिवाली की तैयारी!
दिवाली नजदीक आते ही सबसे पहले आजी चिकनी मिट्टी मंगवाती थीं। सुबह जल्दी से उठकर भोजन बनाया जाता। मां भोजन बनाने की तैयारी करवा देती और चाची खाना बनाने लगती।
जब तक चाची खाना बनाती तब तक मां पोतने वाले कमरे से सारा सामान निकाल कर अंगना में रख देती। उस दिन हम बच्चों को बहुत सी अजूबी चीजों के दर्शन होते जिनका उपयोग बंद हो जाने से वो डेहरी के गोड़ा के तरे (नीचे), डेहरी के कोने में रखे होते थे।
हमारे लिए उस दिन बाहर खेलने से ज्यादा अच्छा आंगन में रखी चीजों को उलट पलट कर देखने में लगता था।
मां सामान बाहर निकाल कर कुचरा (अरहर की टहनी से बना झाड़ू) से जाले साफ करती। खपरैल घर में जाले साफ करना कौन सा आसान काम होता था। जाले साफ करते समय तमाम धूल मिट्टी ऊपर गिरती।
आजी गोबर और चिकनी मिट्टी सान कर दीवार में बनी दरार को भरती थी।
जब चाची खाना बना कर बाहर निकलती तब मां और चाची दोनों पुरानी साड़ी पहनती और बाल्टी में चिकनी मिट्टी गाढ़ी घोलकर, सूती कपड़े का पोतना कर घर पोतना शुरू करती।
मां सीढ़ी दीवार पर लगा कर चढ़ जाती थी। चाची नीचे से पोतना बाल्टी में डुबो कर मां को पकड़ाती मां दीवार का ऊपर वाला भाग पोतती और चाची जहां तक हाथ पहुंचता वहां तक अऊंठियाती (पोतती)।
मां तो पोतना घुमा कर ही डिजाइन बना देती थीं लेकिन चाची उंगली से घुमा कर गीली दीवार में डिजाइन बना देती थीं।
जब पूरा कमरा पोत उठता तब नीचे की फर्श गोबर से लीप दिया जाता।
जिस दिन पुताई होती उस दिन हम बच्चों से भोजन परोसना, बड़ों को भोजन देना, सामान उठाने, रखने में मदद करना जैसे काम करवाए जाते थे।
घर के अंदर चिकनी मिट्टी से पुताई होती और गोबर से फर्श लीपा जाता।
घर के बाहर की दीवार अक्सर ईंट का छल्ला जोड़ कर बनती थी और सीमेंट लगा कर प्लास्टर होता था तो उसको चूने में नील डालकर मूंज कूट कर उसकी कूंची बना कर पोत दिया जाता था।
लिपाई पुताई हो जाती तब एक दिन धोबन काकी को बुला कर कपड़े धोने को दे दिए जाते थे।
दुआर मोहार की घास छिल कर साफ कर दिया जाता था।
एक दिन बाजार करके सूजी, चीनी, मसाले, डालडा, गरी छुहारा, सोंठ इत्यादि मंगा लिया जाता।
कोहार काका आकर दिवली, घांटी, कुछ गगरी, मटकी, परई, कोसा, छीना और जो कुछ घर में जरूरत होती लिया जाता।
हम बच्चों के लिए गुरुजाँता, तराजू, परई, आजी ले लेती।
साहू काका से चीनी से बने हाथी घोड़ा वाली मिठाई ले ली जाती।
कुछ यूं मेरे घर पर मेरे बचपन में दिवाली की तैयारी होती थी।
पोस्ट पढ़ कर बचपन याद आया हो तो कॉमेंट में अपने विचार अवश्य व्यक्त करें
पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और शेयर करें
#दीपावली

पंचायत प्रतिनिधि जिला प्रतिनिधि  के बाद अबविधायक प्रतिनिधि की तैयारी #पंचायतचुनाव  #बिहारराजनीति  #बिहारचुनाव
16/10/2025

पंचायत प्रतिनिधि
जिला प्रतिनिधि के बाद अब
विधायक प्रतिनिधि की तैयारी
#पंचायतचुनाव #बिहारराजनीति #बिहारचुनाव

चलिए इंतजार खत्म ...... निकला पोस्टर ...बूढ़ी सड़कों को मिले रफ्तार , अबकी बार युवा प्रधानसाफ सफाई से मिले निजात , अबकी ...
15/10/2025

चलिए इंतजार खत्म ...... निकला पोस्टर ...

बूढ़ी सड़कों को मिले रफ्तार , अबकी बार युवा प्रधान
साफ सफाई से मिले निजात , अबकी बार युवा प्रधान
सबका साथ सबका विकास , अबकी बार युवा प्रधान
गौरा की बस एक ही मांग, अबकी बार युवा प्रधान।।
#पंचायतचुनाव #ग्रामप्रधान

ई रहिया केहर जात बा  #कच्चीसड़क
15/10/2025

ई रहिया केहर जात बा

#कच्चीसड़क

पकड़ी में प्रचार चालू है गौरा ग्रामसभा  वाले कब चालू करेंगे ।। #ग्रामप्रधान  #प्रधानी  #पंचायतचुनाव
14/10/2025

पकड़ी में प्रचार चालू है गौरा ग्रामसभा वाले कब चालू करेंगे ।।
#ग्रामप्रधान #प्रधानी #पंचायतचुनाव

12/10/2025

पंचायत चुनाव पर गांव वापस आए और प्रतिनिधि नहीं प्रधान चुने

12/10/2025

बिहार चुनाव के बाद ही प्रधानी चुनाव के माहौल में बदल दीजिए अपने आपको

जितने भी नवयुवक आगामी पंचायत चुनाव लड़ना चाहते हैं PK की तरह फ्रंट पर आकर खेले , तीन साल से तैयारी किया है यह व्यक्ति , ...
11/10/2025

जितने भी नवयुवक आगामी पंचायत चुनाव लड़ना चाहते हैं PK की तरह फ्रंट पर आकर खेले , तीन साल से तैयारी किया है यह व्यक्ति , बहुत लोग कहते हैं यह दुसरा केजरीवाल हैं, महोदय आज की राजनीति में दुसरा लालबहादुर शास्त्री कौन है,
#पंचायतचुनाव #ग्रामप्रधान

https://youtu.be/64gVqIKRlb4?si=u4AgGU2wTQfF9yPh👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
09/10/2025

https://youtu.be/64gVqIKRlb4?si=u4AgGU2wTQfF9yPh
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆

मेरे चैनल में आपका स्वागत है, आप सभी मुझे ऐसे ही प्यार देते रहें, और भी वीडियो देखने के लिए मेरे चैनल को सब्सक्राइब क....

Address


Telephone

+919330951250

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गौरा ग्रामसभा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to गौरा ग्रामसभा:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share