गाजीपुर समाचार

गाजीपुर समाचार यह फ़ेसबुक पेज सिर्फ लोगो को जानकारी दे, ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती है... जहां से मिले वहा से बटोर ल,
(1)

20/08/2025

अब्बास अंसारी को हाइकोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने 2 साल की सजा रद की, अब विधायकी पद होगी बहाल, मऊ सदर विधानसभा से अब कोई उपचुनाव नहीं होगा।

19/08/2025

अब स्टेशन पर तौला जाएगा समान, एयरपोर्ट जैसी व्यस्था लागू करने जा रहा रेलवे। प्रयागराज और लखनऊ से यह व्यवस्था लागू करने जा रही है रेलवे, स्लीपर वाले 40 kg तक सामान ले जा सकते है, उससे ज्यादा होने पर लगेज बुकिंग काउंटर पर चार्ज देना होगा ।

19/08/2025

गाजीपुर में राजभर समाज ने अनुसूचित जनजाति में शामिल करने और विमुक्त जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया।

19/08/2025

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के हेट स्पीच केस में आज फैसला आ सकता हैं। 13 अगस्त को इस मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाइकोर्ट में पूरी हुई थी, बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया था।

19/08/2025

गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने 2018 में आत्महत्या कर ली थी, परिवार के तरफ से fir दर्ज कराई गई थी। इलाहाबाद हाइकोर्ट ने उपलब्ध साक्ष्यों से पाया कि आत्महत्या के लिए उकसाने और बलात्कार के आरोप साबित नहीं होते।

मृतक लड़की द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में अनुज वर्मा से अपने प्रेम का जिक्र तो किया था लेकिन किसी भी प्रकार के उकसावे और बलात्कार का आरोप नहीं लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार के कोई निशान नहीं थे। इलाहाबाद हाइकोर्ट ने आरोपी अनूप वर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने और बलात्कार के गंभीर आरोपों से बरी कर दिया।

19/08/2025

भारतीय जनता पार्टी की विधायक केतकी सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर सुझाव दिया कि जिले का नाम बदलकर महर्षि गौतम रखा जाए। विधायक का दावा है कि वर्तमान नाम गाजीपुर लोगों को किसी प्रकार की बेइज्जती की याद दिलाता है।

Ghazipur जिले का नाम सैयद सालार मसूद गाजी के नाम पर रखा गया था, जिसने 1330 ईo मे इसकी स्थापना की थी..

इसमे आप सबका क्या राय है?

Asia cup 2025 के लिए आज टीम घोषित कर दी गई है। श्रेयस अय्यर और जायसवाल को टीम में जगह नहीं मिल पायी है। सूर्य कुमार यादव...
19/08/2025

Asia cup 2025 के लिए आज टीम घोषित कर दी गई है। श्रेयस अय्यर और जायसवाल को टीम में जगह नहीं मिल पायी है। सूर्य कुमार यादव कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान होंगे।

आप को क्या लगता है एशिया कप के लिए टीम सही चुनी गई है या कोई और परिवर्तन होना चाहिए था?

18/08/2025

गाजीपुर जिले के सनबीम स्कूल में दो गुटों की लड़ाई में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। 2 छात्र घायल हैं, उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतक छात्र का नाम आदित्य वर्मा उम्र 14 वर्ष है,वो मुहम्मदाबाद यूसुफपुर का रहने वाला है।

10/08/2025

गाजीपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार कम हो रही है, आज गंगा नदी का पानी खतरे के निशान से नीचे पहुंच गया है। गंगा नदी का पानी पांच दिन पहले 65.790 मीटर पर पहुंच गया था। आज 62.440 मीटर दर्ज किया गया।

10/08/2025

गाजीपुर जिले के थाना क्षेत्र सैदपुर के नईकोट में हरेंद्र यादव नाम के व्यक्ति ने अपने ही घर में पंखे से लटक कर जान दे दी है। मृतक के पिता द्वारा पत्नी से विवाद बताया गया।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस द्वारा घटना की जांच कर रही है।

ऐसी भ्रामक ख़बरों से दूर रहे..इस समस्या का हल नीचे बताया गया है.. बहुत से लोग आज इस बात को पोस्ट कर रहे है और ये पोस्ट ह...
10/08/2025

ऐसी भ्रामक ख़बरों से दूर रहे..इस समस्या का हल नीचे बताया गया है.. बहुत से लोग आज इस बात को पोस्ट कर रहे है और ये पोस्ट हर साल वायरल करते है।

(मैं............ स्पष्ट करता हूं मैं अपना निजी जानकारी और तस्वीरों के उपयोग के लिए #फेसबुक या # मेटा को कोई #अनुमति नहीं देता हूं। कल एक #महत्वपूर्ण दिन है जिस पर आधिकारिक #मुहर रात 9.20 बजे लगाई गई हैऔर यह #समाचार टी वी पर प्रसारित किया गया है। #फेसबुक के नए नियम कल से लागू होंगे जो आपकी #तस्वीरो के उपयोग की #अनुमति देते है । समय सीमा आज समाप्त हो रही है । कृप्या इस संदेश को कॉपी करें और अपने #प्रोफाइल पर एक नया #पोस्ट बनाकर पेस्ट करें। जो लोग ऐसा नहीं करते है उन्हें अनुमति देने वाला माना जाएगा । #गोपनीयता के उल्लंघन पर कानूनी परिणाम हो सकते हैं। मैं अपने निजी #जानकारी और #तस्वीरो के उपयोग के लिए #फेसबुक या मेटा को कोई अनुमति #नहीं देता हूं ।
धन्यवाद...)

,👉उपर जो लिखा है इसको कुछ लोग पोस्ट करने लगते है ऐसा क्या होता है कि इनको अचानक फेसबुक से खतरा उत्पन्न हो जाता है.. इतना तो पता होना चाहिए कि Facebook पर फोटो डालोगे तो पूरी दुनिया देखेगी.. आइए इस मैसेज के सम्बंध मे क्या है.

ये जो मैसेज आपने लिखा है, ये दरअसल एक वायरल फेक मैसेज है, जो कई सालों से अलग-अलग भाषाओं में सोशल मीडिया पर घूम रहा है।
लोग इसे इसलिए अपने Facebook प्रोफ़ाइल पर पोस्ट करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे वे अपनी गोपनीयता (Privacy) को कानूनी तौर पर सुरक्षित कर लेंगे।

असलियत यह है कि:

1. Facebook की नीतियाँ (Terms & Conditions) सिर्फ इस तरह के पोस्ट से नहीं बदलतीं।

Facebook पर अकाउंट बनाते समय जो शर्तें आप मान लेते हैं, वही लागू रहती हैं।

इन शर्तों को बदलने के लिए आपको कोई "कॉपी-पेस्ट" नोटिस पोस्ट करने की ज़रूरत नहीं होती, और न ही इससे कोई कानूनी असर पड़ता है।

2. "कल से नए नियम" वाली बात झूठी है

Facebook बार-बार यह कह चुका है कि ऐसे पोस्टों का उनकी पॉलिसी पर कोई असर नहीं होता।

इस तरह की अफ़वाहें डर और गलतफ़हमी के कारण फैलती हैं।

3. क्यों लोग इसे पोस्ट करते हैं

बहुत से लोग कानूनी भाषा और सोशल मीडिया के नियम नहीं समझते, तो उन्हें लगता है कि यह एक सुरक्षा का तरीका है।

FOMO (Fear of Missing Out) — यानि डर कि "अगर मैंने ये पोस्ट नहीं किया तो मेरा डेटा कोई चुरा लेगा"।

एक-दूसरे को देखकर कॉपी करना (Chain Message Effect)।

सच में, अगर आप Facebook पर अपनी प्राइवेसी सुरक्षित रखना चाहते हैं तो:

सेटिंग्स → Privacy Settings में जाकर बदलाव करें।

पर्सनल फोटो "Friends Only" या "Only Me" में सेट करें।

अनचाहे ऐप्स और थर्ड-पार्टी परमिशन्स हटा दें।

07/08/2025

'महाराष्ट्र में 40 लाख संदिग्ध वोटर' - राहुल गांधी
वोटर लिस्ट को लेकर राहुल गांधी ने गंभीर आरोप लगाए है।

Address

Ghazipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गाजीपुर समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category