गाजीपुर समाचार

गाजीपुर समाचार यह फ़ेसबुक पेज सिर्फ लोगो को जानकारी दे, ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती है... जहां से मिले वहा से बटोर ल,
(1)

12/10/2025

अफगानिस्तान विदेश मंत्री का दावा।
"हमने किसी भी महिला पत्रकार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने से नहीं रोका"

बागपत (उत्तर प्रदेश) बागपत के गांगनौली गांव, थाना दोघट में हुई उस घटना में मौलाना की पत्नी इसराना और दो बेटियाँ की हत्या...
12/10/2025

बागपत (उत्तर प्रदेश)

बागपत के गांगनौली गांव, थाना दोघट में हुई उस घटना में मौलाना की पत्नी इसराना और दो बेटियाँ की हत्या दो नाबालिग छात्रों ने की । आरोप है कि उन्होंने मौलाना द्वारा की गई पिटाई या डांट का बदला लेने के मकसद से यह कांड अंजाम दिया।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलूरा (छुरी और हथौड़ा) बरामद किए। हत्या से पहले सीसीटीवी कैमरे बंद किए गए तथा DVR हटाया गया, ताकि घटना रिकॉर्ड न हो सके। मौलाना को भी पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है, क्योंकि पुलिस उनके बयानों में विरोधाभास पाती है।
इस मामले में आगे पुलिस की जांच जारी है।

12/10/2025

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के भीषड़ लड़ाई में 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। एक दिन पहले पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान पर हवाई हमला किया था।

08/10/2025

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार पवन सिंह को गृह मंत्रालय ने Y श्रेणी की सुरक्षा दी है। खुफिया एजेंसियों की ओर से धमकी की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने सुरक्षा दी है। सीआरपीएफ के 11 जवान अब पवन सिंह को सुरक्षा देंगे।

07/10/2025

गाज़ीपुर जिले के नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के अवसर पर आयोजित जूनियर बालिकाओं की खो खो प्रतियोगिता के फाइनल में नेहरू स्टेडियम ए ने बी एस डी पब्लिक स्कूल रेवतीपुर की 3 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया था।

07/10/2025

गाज़ीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के एक मामले में 8 साल के बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या के दोषी संजय नट को फांसी की सजा सुनाई गई हैं। 19 फरवरी 2024 को उसने एक बच्चे का गला दबा कर हत्या कर दिया था। पॉक्सो कोर्ट द्वारा 20 में यह फैसला सुनाया गया है।

गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र के महमदपुर (करसाही) गांव में मंगलवार तड़के सर्पदंश से एक 18 वर्षीय युवक रामदुलार राजभ...
07/10/2025

गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र के महमदपुर (करसाही) गांव में मंगलवार तड़के सर्पदंश से एक 18 वर्षीय युवक रामदुलार राजभर की मौत हो गई। युवक सुबह टहलने के लिए घर से निकला था। परिजनों ने मऊ में फातिमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सर्पदंश की पुष्टि की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस अचानक घटित घटना से परिजनों में ग़म का माहौल है।

गाजीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने पुलिस विभाग में 11 पुलिस अधिकारियों(प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष) को नई जिम्मे...
07/10/2025

गाजीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने पुलिस विभाग में 11 पुलिस अधिकारियों(प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष) को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। निरीक्षक श्री महेंद्र सिंह को थाना करंडा से कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है और प्रभारी निरीक्षक श्री दीनदयाल पांडे को गहमर थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

ग़ाज़ीपुर जिले के गहमर रेलवे स्टेशन के पास दानापुर रेल मंडल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय-बक्सर रेल लाइन पर रविवार दोपहर बाद...
07/10/2025

ग़ाज़ीपुर जिले के गहमर रेलवे स्टेशन के पास दानापुर रेल मंडल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय-बक्सर रेल लाइन पर रविवार दोपहर बाद एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिला। ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक किनारे शव पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने स्टेशन मास्टर और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास मौजूद लोगों से युवक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। शव गहमर स्टेशन के पश्चिम तरफ डाउन लाइन की लूप लाइन के इन-सिग्नल के पास पटरी के किनारे पड़ा था। शव इतनी बुरी तरह से क्षत-विक्षत था कि सिर और धड़ अलग-अलग पड़े थे, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने स्टेशन पर मौजूद और गांव के लोगों से गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठीं में मलारी गांव के पास भल्लू पुल के पास मंगलवार (7 अक्टूबर) की शाम बड़ा हादसा हो ...
07/10/2025

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठीं में मलारी गांव के पास भल्लू पुल के पास मंगलवार (7 अक्टूबर) की शाम बड़ा हादसा हो गया. भल्लू पुल के पास अचानक पहाड़ी से भारी मलबा और चट्टानें नीचे गिरने से एक बस(संतोषी बस 🚌) उसकी चपेट में आ गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बस में करीब 30 लोग सवार थे। हादसे से राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।

यह बस पिछड़े क्षेत्र कोटधार के मरोतन से घुमारवीं जा रही थी. इसी बीच भारी वर्षा के चलते अचानक पूरी की पूरी पहाड़ी बस के ऊपर आ गिरी. इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया और मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि आठ बजे तक बचाव दल ने 18 शव निकाले गए हैं, जबकि दो बच्चियां भी सुरक्षित बाहर निकाली गई हैं।

26/09/2025

भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी सुपर फोर मैच टाई, थोड़ी देर में सुपर ओवर

26/09/2025

गाजीपुर जिले के सैदपुर नगर के बूढ़ेनाथ महादेव गंगा घाट पर शुक्रवार सुबह एक युवक की डूबने से मौत हो गई। वह अपने चचेरे भाई को बचाने के प्रयास में नदी में कूदा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

विशुनपुर मथुरा गांव निवासी अमरीश पाठक (21) अपने चचेरे भाई शिवांशु पाठक और पड़ोसी अंशुमान के साथ शुक्रवार को गंगा घाट पर नहाने आए थे। वे घर पर मरी गाय का अंतिम संस्कार करने के बाद स्नान के लिए पहुंचे थे।

नहाते समय शिवांशु नदी के गहरे हिस्से में डूबने लगा। उसे डूबता देख अमरीश ने तुरंत नदी में छलांग लगा दी। सामने से आ रहे नाविकों ने शिवांशु को बचा लिया, लेकिन इस दौरान अमरीश खुद पानी में डूब गया। पानी में डूबने के 10 मिनट बाद बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Address

Ghazipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गाजीपुर समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category