गाजीपुर समाचार

गाजीपुर समाचार यह फ़ेसबुक पेज सिर्फ लोगो को जानकारी दे, ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती है... जहां से मिले वहा से बटोर ल,
(1)

Aafganistan ने श्रीलंका को 170 रन का टार्गेट दिया है... मोहम्मद नबी ने लास्ट ओवर मे लगातार 5 छक्के सहित कुल 32 रन बटोरे....
18/09/2025

Aafganistan ने श्रीलंका को 170 रन का टार्गेट दिया है... मोहम्मद नबी ने लास्ट ओवर मे लगातार 5 छक्के सहित कुल 32 रन बटोरे...

18/09/2025

चुनाव आयोग के अंदर से हमें मदद मिलनी शुरू हो गई है। पहले नहीं हो रहा था। लेकिन अब हो रहा है।
- राहुल गांधी

18/09/2025

चुनाव आयोग के अंदर से हमें मदद मिलनी शुरू हो गई है। पहले नहीं हो रहा था। लेकिन अब हो रहा है।

- राहुल गांधी

18/09/2025

राहुल गांधी ने फिर वोट चोरी का आरोप लगाया है।

"नगराज जी सुबह 4 बजे उठते हैं.. 36 सेकंड में 2 वोटर डिलीट किए और फिर सो गए"

18/09/2025

बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर किया । हरियाणा पुलिस के एसटीएफ टीम ने दोनों का इनकाउंटर किया। बदमाशों की पहचान रोहतक के रविन्द्र व सोनीपत के अरुण के रूप में हुई है।

18/09/2025

गाजीपुर जिले के एसपी कार्यालय में महिला कांस्टेबल ने सुभासपा कार्यकर्ता को पीटा। बैड टच के कारण महिला कांस्टेबल ने 4 सेकंड में 4 थप्पड़ जड़ दिए। सुभासपा कार्यकर्ता ज्ञापन देने आए थे।

चमोली के नंदानगर में बादल फटा, बादल फटने से 5 लोगों की मौत हुई है और कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
18/09/2025

चमोली के नंदानगर में बादल फटा, बादल फटने से 5 लोगों की मौत हुई है और कई घरों को नुकसान पहुंचा है।

गाजीपुर जिला थाना नंदगंज।
16/09/2025

गाजीपुर जिला थाना नंदगंज।

14/09/2025

गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर बाजार के शिवपुरी मोहल्ले में स्थित मोदनलाल वस्त्रालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग। 4 घंटे में आग पर काबू पाया गया।

14/09/2025

गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना में हुए लाठीचार्ज में भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत के बाद शनिवार देर रात को एडीजी जोन और डीआईजी रेंज ने रूकुन्दीपुर में परिवार से मुलाकात की।

एडीजी जोन ने मृतक के पिता और बड़े भाई से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

पहली बार कोई फुल मेंबर टीम ने फूल मेंबर टीम के खिलाफ 300 रन का आंकड़ा छुआ। फिल साल्ट ने शानदार 60 बाल पर 141 रन बनाए और ...
12/09/2025

पहली बार कोई फुल मेंबर टीम ने फूल मेंबर टीम के खिलाफ 300 रन का आंकड़ा छुआ। फिल साल्ट ने शानदार 60 बाल पर 141 रन बनाए और जोश बटलर ने 30 बाल पर 83 रन बनाए। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 304 रन बनाए, जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 16.1 ओवर में 158 रन बनाकर आउट हो गई।

इंग्लैंड ने यह मैच 146 रन से जीत लिया।

इंग्लैंड _____ 304/2 (20 ओवर)
दक्षिण अफ्रीका ____158/10 (16.1ओवर)

गाजीपुर जिले के जखनियां में स्थित माता कुसुम देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में करोड़ों की छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया है। वा...
11/09/2025

गाजीपुर जिले के जखनियां में स्थित माता कुसुम देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में करोड़ों की छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया है। वाराणसी मंडल की जांच में पता चला है कि इस कॉलेज ने बिना विश्वविद्यालय मान्यता के बीबीए और बीसीए कोर्स चलाए।D.B

Address

Ghazipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गाजीपुर समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category