G News गाजीपुर

G News गाजीपुर Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from G News गाजीपुर, Media, Ghazipur.
(1)

G News गाजीपुर के इस पटल पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।

क्षेत्र की महत्वपूर्ण सम-सामयिक घटनाओं तथा धर्म-आध्यात्म, राजनीति, अपराध, खेल-कूद और मनोरंजन से जुड़ी हलचलों की रिपोर्टिंग और उनकी विश्लेषणात्मक प्रस्तुति ही हमारा उद्देश्य है।

19/09/2025

आगामी दुर्गा पूजा उत्सव के आयोजनों को लेकर सैदपुर कोतवाली में हुई महत्वपूर्ण बैठक में तय डेसीबल से तेज आवाज में DJ बजाने पर कार्रवाई की दी गई चेतावनी, एक साथ प्रतिमाओं के विसर्जन पर आए विरोधाभासी विचार...

19/09/2025

महिला सुरक्षा को लेकर चिंतित सैदपुर नगर के स्थानीय मुहल्लेवासियों ने ओपन जिम निर्माण हटवाने की प्रभारी EO से की माँग, तहसील में सौंपा पत्रक..

19/09/2025

सैदपुर क्षेत्र के एक गाँव में किसी बात से परेशान नाबालिग किशोरी ने खाया #स #ल्फा #स, गंभीर हालत में की गई रेफर...

भारत के किसी भी पुलिस स्टेशन में जाएंगे तो वहां हजारों गाड़ियां सड़ती हुई आपको दिख जाएंगी। यह गाड़ियां पूरी तरह से सड़ जा...
19/09/2025

भारत के किसी भी पुलिस स्टेशन में जाएंगे तो वहां हजारों गाड़ियां सड़ती हुई आपको दिख जाएंगी।

यह गाड़ियां पूरी तरह से सड़ जाती हैं। एक अनुमान के मुताबिक भारत को हर साल इससे लगभग 20,000 करोड़ रुपए का नुकसान हो जाता है।

ब्रिटिश पार्लियामेंट में 1872 में ब्रिटिश एविडेंस एक्ट 1872 पारित किया था। इसके अनुसार अपराधी के पास बरामद सारी चीजें एविडेंस के तौर पर पेश की जाएंगी। उन्हें सुरक्षित रखा जाएगा और अदालत में पेश किया जाएगा।

1872 में साइकिल का भी आविष्कार नहीं हुआ था। फिर जब यही कानून ब्रिटिश सरकार ने भारत पर लागू कर दिया तो यह भारतीय एविडेंस एक्ट 1872 बन गया।

यानी कि कोई अपराधी यदि पकड़ा जाता है तो वो जिस गाड़ी में होगा उस गाड़ी को भी एविडेंस बना लिया जाता है। किसी गाड़ी में अपराध हुआ है तो उसे भी एविडेंस एक्ट के तहत जप्त कर लिया जाता है। या फिर दो गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ है तब दोनों गाड़ियों को एविडेंस एक्ट में जप्त कर लिया जाता है।

मुझे आश्चर्य होता है कि सरकारी वाहनों को इनसे मुक्त क्यों रखा गया है ? अगर ट्रेन में अपराध होता है तो मैंने आज तक नहीं देखा कि पुलिस पूरी ट्रेन को जप्त कर के थाने में खड़ी की हो या किसी सरकारी बस में कोई अपराध हुआ हो या सरकारी बस या विमान में कोई मुजरिम पकड़ा गया हो तो पुलिस ने एविडेंस एक्ट के तहत सरकारी बस या विमान को उठाकर थाने में रखा हो ?

जितने भी वाहन पकड़े जाते हैं, यह जब तक केस का फाइनल फैसला नहीं आ जाता तब तक थाने में पड़े रहते हैं। गर्मी बारिश सब झेलते हैं।

और आपको तो पता ही है कि भारत में 50 से 60 साल मुकदमे की सुनवाई में लग जाते हैं। तब तक यह वाहन पूरी तरह से सड़ जाते हैं। जब केस का निपटारा होता है तब यह वाहन कबाड़ तो छोड़िए, सड़कर खाद बन चुके होते हैं।

मोदी जी ने एक बार कहा था कि हमने ब्रिटिश जमाने से चले आ रहे बहुत से कानूनों में बदलाव किया है,,, लेकिन अब इंडियन एविडेंस एक्ट 1872 में भी बदलाव करने की जरूरत है।

सोचिए कि एक वाहन बनाने में कितने घंटे की मजदूरी कितनी पावर कितना कच्चा माल लगा होगा,, और वह सब कुछ सड़ जाता है किसी के काम नहीं आता।

[साभार]

18/09/2025

DRM ने उच्चाधिकारियों के साथ औड़िहार रेलवे जंक्शन का किया औचक निरीक्षण, विंडो ट्रेलिंग कर रेलखंड की भी देखी स्थिति...

18/09/2025

करमपुर में तेरही भोज का खाना बनाने के दौरान सिलिंडर लीक से झुलसे कारीगर की उपचार के दौरान हुई मौत, अगलगी में बच्चे सहित झुलसे थे कुल 9 लोग...

18/09/2025

पत्रकार- आपके पास सबूत है तो कोर्ट जाएंगे?

राहुल गांधी- मेरा काम लोकतंत्र बचाने का नहीं है।

18/09/2025

बेटियों की शोहदों से सुरक्षा के लिए सरकार की शानदार पहल, खानपुर क्षेत्र स्थित राजकीय विद्यालयों की छात्राएं सीख रहीं आत्मरक्षा के सूत्र...

18/09/2025

सुभासपा कार्यकर्ता पर महिला कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ों की बरसात के वायरल वीडियो के बाद प्रकरण को लेकर पुलिस और पार्टी का बयान भी हुआ वायरल...

18/09/2025

जौहरगंज में गंगा में कूदने जा रही युवती ने बीच सड़क जमकर काटा बवाल, काफी मशक्कत कर भाई ने बचाई जान...

18/09/2025

प्यारेपुर में तेज रफ्तार ट्रक से बचने में टोटो सड़क किनारे पलटा, टोटो सवार वृद्ध किसान की दबकर दर्दनाक मौत...

18/09/2025

दहेज के लिए #वि #षाक्त देकर बहू की हत्या करने के आरोपित सास-ससुर और पति बहरियाबाद अंडरपास से गिरफ्तार...

Address

Ghazipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when G News गाजीपुर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category