OFN News

OFN News सबसे पहले सबसे खास स्थानीय समाचार हेतु हमारी समाचार सेवा से जुड़े

उम्मीद की दिवाली: प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी घोषणास्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया कि जीएसटी...
15/08/2025

उम्मीद की दिवाली: प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी घोषणा

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया कि जीएसटी दरों में कटौती की जाएगी। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद रोजमर्रा की वस्तुएं अब पहले से सस्ती होंगी। आम जनता और मध्यम वर्ग को सीधी राहत मिलेगी, वहीं छोटे कारोबारियों को भी इसका बड़ा लाभ मिलेगा। सरकार का मानना है कि इससे बाजार में खपत और मांग दोनों में तेजी आएगी। त्योहारों के मौसम में खर्च का बोझ हल्का होगा और उपभोक्ताओं की जेब में अधिक पैसा बचेगा। विशेषज्ञों ने इस कदम को अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह फैसला जनता के लिए “उम्मीद की दिवाली” लेकर आया है।

12/08/2025
असी मुनीर अमेरिका में कहा कि भारत इस्लामाबाद तक पहुंचाने की कोशिश करेगा तो हम आधी दुनिया को परमाणु हमले से खत्म कर देंगे...
11/08/2025

असी मुनीर अमेरिका में कहा कि भारत इस्लामाबाद तक पहुंचाने की कोशिश करेगा तो हम आधी दुनिया को परमाणु हमले से खत्म कर देंगे भारत सरकार ने इसका जवाब दिया है इस तरह की धमकियां दुनिया के किसी देश को स्वीकार नहीं करना चाहिए

महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल खेलने पर सस्पेंस
11/08/2025

महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल खेलने पर सस्पेंस

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं कि इंडियन इकोनामी dead economy है लेकिन खुद अमेरिका में प्रति व्यक्ति पर एक करोड़ त...
10/08/2025

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं कि इंडियन इकोनामी dead economy है लेकिन खुद अमेरिका में प्रति व्यक्ति पर एक करोड़ तक का लोन है जो बहुत ज्यादा है अमेरिका ने 36 ट्रिलियन डॉलर तक का लोन लिया है जो की उसकी जीडीपी से भी ज्यादा है यानी अमेरिका पूरी तरह से लोन पर आधारित इकोनामी है और सुपर पावर बनकर बैठा हुआ है ।

भारतीय वायु सेना का बड़ा दावा
09/08/2025

भारतीय वायु सेना का बड़ा दावा

पाकिस्तान के पांच जेट मार गिराए', ऑपरेशन सिंदूर पर वायु सेना प्रमुख एपी सिंह का बयान
09/08/2025

पाकिस्तान के पांच जेट मार गिराए', ऑपरेशन सिंदूर पर वायु सेना प्रमुख एपी सिंह का बयान

दिल्ली में सड़क किनारे ₹10 की चाउमीन बेचने वाले दुकानदार की चाउमीन के स्वाद से प्रभावित होकर अमेरिकी फूड ब्लॉगर Harry Ja...
09/08/2025

दिल्ली में सड़क किनारे ₹10 की चाउमीन बेचने वाले दुकानदार की चाउमीन के स्वाद से प्रभावित होकर अमेरिकी फूड ब्लॉगर Harry Jaggard ने ₹5000 गिफ्ट किया दुकानदार ने यह कहते हुए मना कर दिया कि मुझे केवल ₹10 चाहिए यह होता है असली भारतीय जो भारत की शान बढ़ाता है

दिल्ली में सड़क किनारे ₹10 की चाउमीन बेचने वाले दुकानदार की चाउमीन के स्वाद से प्रभावित होकर अमेरिकी फूड ब्लॉगर Harry Ja...
08/08/2025

दिल्ली में सड़क किनारे ₹10 की चाउमीन बेचने वाले दुकानदार की चाउमीन के स्वाद से प्रभावित होकर अमेरिकी फूड ब्लॉगर Harry Jaggard ने ₹5000 गिफ्ट किया दुकानदार ने यह कहते हुए मना कर दिया कि मुझे केवल ₹10 चाहिए यह होता है असली भारतीय जो भारत की शान बढ़ाता है

वैज्ञानिकों का मानना है कि अरबों साल पहले पृथ्वी पर मौजूद पानी का एक बड़ा हिस्सा अंतरिक्ष से आया। उस समय बर्फ से ढके धूम...
08/08/2025

वैज्ञानिकों का मानना है कि अरबों साल पहले पृथ्वी पर मौजूद पानी का एक बड़ा हिस्सा अंतरिक्ष से आया। उस समय बर्फ से ढके धूमकेतु और उल्कापिंड लगातार पृथ्वी से टकरा रहे थे। इन टक्करों के दौरान उनके अंदर मौजूद विशाल बर्फ के टुकड़े पिघलकर पानी में बदल गए। यह पानी पृथ्वी की सतह पर जमा होता गया और समय के साथ मिलकर विशाल महासागरों और झीलों का रूप ले लिया। इस प्रक्रिया ने हमारी धरती को जीवन के लिए उपयुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

राहुल गांधी आरोप लगाया है कि एक छोटे से कमरे में 80 लोग का वोटर आईडी रजिस्टर्ड है यह कैसे हो सकता है एक प्राइवेट मीडिया ...
08/08/2025

राहुल गांधी आरोप लगाया है कि एक छोटे से कमरे में 80 लोग का वोटर आईडी रजिस्टर्ड है यह कैसे हो सकता है एक प्राइवेट मीडिया चैनल ने जब इसकी छानबीन की और BLO तक पहुंचे तो BLO ने बताया कि इस घर में 80 वॉटर रजिस्टर है लेकिन वह सारे वाटर इस घर में किराया देकर रहते हैं फिर चले जाते हैं इलेक्शन के दौरान जब वह वोटर आईडी कार्ड बनवेट हैं तो इस दौरान पति के लिए इस मकान नंबर का किराया बिल का प्रयोग करते हैं इसलिए इस मकान पर इतनी वाटर रजिस्टर्ड है इसके लिए BLO ने इलेक्शन कमिशन में रिपोर्ट किया है और वह हटाने जाने की प्रक्रिया में है

Address

Ghazipur
Ghazipur
233001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when OFN News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to OFN News:

Share