uptopnews.in यूपी टाप न्यूज

  • Home
  • India
  • Ghosi
  • uptopnews.in यूपी टाप न्यूज

uptopnews.in यूपी टाप न्यूज खबर और नेताओं के बेबाक बयानों के ३६० डिग्री कवरेज के साथ हम आपको सिर्फ सच ही दिखाते है
(3)

24/07/2025

ब्रेकिंग

मऊ :- नकली सोना देकर असली गोल्ड लोन लेने वालों का भंडाफोड़

02 शातिर जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मऊ मुथूट फाइनेंस कम्पनी में गोल्ड लोन लेने पहुंचे थे युवक

वाराणसी मुथूट फाइनेंस कम्पनी शाखा से ले चुके थे 5.5 लाख का लोन

वाराणसी मुथूथ फाइनेंस के कर्मचारियों ने अपनी ब्रांच को किया था सूचित

मुथूथ फाइनेंस के मैनेजर ने शक होने पर किया पुलिस को सूचित

मौके पर पहुंची पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार होने वाले युवकों के पास लोन लेने के लिए किया गया था फर्जी दस्तावेजों का उपयोग

दोनों युवकों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच में जुटी

एडिशनल एसपी महेश सिंह अत्री ने दिया बयान

पूरा मामला मऊ जनपद थाना क्षेत्र स्थित मुथूथ फाइनेंस बैंक का

With Brajbhushan Markandey – I just got recognized as one of their top fans! 🎉
23/07/2025

With Brajbhushan Markandey – I just got recognized as one of their top fans! 🎉

शिव के भक्तों से टकराने की हिम्मत कैसे हुई? बोलोगे तो पीटे जाओगे। अधिकांश कांवरिये शिक्षित नहीं हैं या उन्हें पढ़ाई में ...
20/07/2025

शिव के भक्तों से टकराने की हिम्मत कैसे हुई? बोलोगे तो पीटे जाओगे। अधिकांश कांवरिये शिक्षित नहीं हैं या उन्हें पढ़ाई में रुचि नहीं है। जो अच्छे हैं वे चुपचाप भगवान भोलेनाथ का दर्शन करेंगे और घर के लिए निकल लेंगे, किंतु लुच्चे और लफंगे तो बवाल करेंगे ही।

16/07/2025

कम्पोजीट विद्यालय के अध्यापक ने स्कूल में आए बच्चों का कलावा काटा Akhilesh Yadav Yogi adityanath c.m for u.p Brajesh Pathak A K Sharma Chandrashekhar azad rawan

मऊ जनपद के अंतर्गत दोहरीघाट मधुबन मार्ग के रसूलपुर बाजार में सड़कों पर लगा भयंकर पानी यही हाल पूरे दोहरीघाट मधुबन मार्ग ...
16/07/2025

मऊ जनपद के अंतर्गत दोहरीघाट मधुबन मार्ग के रसूलपुर बाजार में सड़कों पर लगा भयंकर पानी यही हाल पूरे दोहरीघाट मधुबन मार्ग का है

16/07/2025

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अपना मिशन सफलतापूर्वक पूरा कर चार एस्ट्रोनॉट के साथ वापस पृथ्वी पर लौट आए हैं।

हिमांशु शर्मा यूथ प्रेस क्लब के अध्यक्ष, ज़ाहिद इमाम को बनाया गया महामंत्रीमऊ ।। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के नगर क्षेत्र स...
15/07/2025

हिमांशु शर्मा यूथ प्रेस क्लब के अध्यक्ष, ज़ाहिद इमाम को बनाया गया महामंत्री

मऊ ।। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के नगर क्षेत्र स्थित निजामुद्दीनपुरा मोहल्ले में यूथ प्रेस क्लब की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु शर्मा को यूथ प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया । वहीं महामंत्री पद के लिए सर्व सम्मति से ज़ाहिद इमाम को बनाया गया ।

वही नई कमेटी में उपाध्यक्ष पद पर सहजर खान, मंत्री पद के लिए विजय कुमार, सह मंत्री व जिला सूचना प्रभारी पद के लिए राहुल पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी कमलेश पाल, सह जिला मीडिया प्रभारी जावेद अंसारी को बनाया गया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार ऋषिकेश पांडेय, उमाकांत त्रिपाठी एवं विनय श्रीवास्तव को दोबारा यूथ प्रेस क्लब का संरक्षक चुना गया । यूथ प्रेस क्लब नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के पत्रकारों ने बुके और माला पहनकर उनका स्वागत किया ।

वही इस दौरान नव नियुक्त यूथ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि जनपद के किसी भी पत्रकारों का अगर उत्पीड़न होता है तो यूथ प्रेस क्लब पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा । अगर किसी भी पत्रकारों के साथ कोई भी उत्पीड़न करता है तो यूथ प्रेस क्लब सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेगा और पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष कर उसको न्याय दिलाने का कार्य करेगा । वहीं यूथ प्रेस क्लब के महामंत्री ज़ाहिद इमाम ने कहा कि संगठन की जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसका निर्वहन करने की मैं भरपूर प्रयास करुंगा । वहीं यूथ प्रेस क्लब के वरिष्ठ संरक्षक ऋषिकेश पांडेय ने यूथ प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए साथ लेकर चलना आवश्यक होता है, मैं आशा करता हूं कि यूथ प्रेस क्लब के नवनियुक्त पदाधिकारी सभी पत्रकारों को साथ लेकर चलेंगे और जहां संगठन को जरूरत पड़ेगी मैं उनके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा ।

इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से सरफराज अहमद, अमरजीत कुमार, विनय श्रीवास्तव, उमाकांत त्रिपाठी, देवेंद्र कुशवाहा, विजय कुमार, राहुल पाण्डेय, मोहम्मद अदनान, शैज़र खान आदि पत्रकार मौजूद रहे ।

15/07/2025

उत्पाद विभाग की छापेमारी में जवान ने चलाई #गो*ली, एक शराब विक्रेता की #गो*ली लगने से हुई #मौ*त, जमकर हुआ बवाल

14/07/2025

   नर्सिंग भर्ती में केवल प्रदेश वालो का हो आवेदन अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों का न हो चयन ।उत्तर प्रदेश के विभिन्न चिकित...
13/07/2025

नर्सिंग भर्ती में केवल प्रदेश वालो का हो आवेदन अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों का न हो चयन ।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानो तथा मेडिकल कॉलेजो में नर्सिंग भर्ती की प्रक्रिया प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर की जा रही है जिसमें देखा जा रहा है कि अन्य प्रदेशों के लोग आवेदन करते है और अन्य प्रदेशों के लोगों का ही चयन भी भारी मात्रा में हो रहा है । चिकित्सा संस्थानों में आजकल राजस्थान के लोग अधिकांशतः दिखाई दे रहे है ।सुभासपा श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रितेश मल्ल जी ने मा मुख्यमंत्री जी से मांग किया है कि उ प्र नर्सिंग भर्ती परीक्षा में केवल उ प्र के निवासियों एवं उ प्र के डिप्लोमा धारियों का ही आवेदन करवाया जाए तथा अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थियों के आवेदन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। मल्ल जी ने यह भी कहा है कि अन्य प्रदेश जैसे केरल ,हरियाणा, राजस्थान ,मध्य प्रदेश, बिहार में वही के निवासी तथा वहीं की शैक्षिक योग्यता सरकार द्वारा अनिवार्य किया गया है लेकिन उ प्र सरकार की ओर से इस पर रोक नहीं लगाए जाने के कारण अपने यहां के युवा , योग्य तथा अनुभवी लोग स्थाई नौकरी से वंचित रह जा रहे हैं । अन्य प्रदेशों के लोग आकर उ प्र में नौकरी प्राप्त कर ले रहे हैं ऐसे में सरकार की जो मनसा है रोजगार के क्षेत्र में उस पर पानी फिर रहा है ।
नर्सिंग भर्ती में केवल उ प्र का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है बाहर के लोग आकर प्रदेश में रजिस्ट्रेशन करवा ले रहे हैं और आवेदन करके नौकरी प्राप्त कर ले रहे हैं जो की उचित नहीं है।
इसलिए सरकार के यशस्वी मा मुख्यमंत्री जी से अपील है कि युवा हित को ध्यान में रखते हुए तथा प्रदेश की इकोनॉमी और प्रतिव्यक्ति आय को मजबूत किए जाने हेतु उ प्र नर्सिंग भर्ती परीक्षा में केवल यहां के निवासियों तथा उ प्र की शैक्षिक योग्यता वालों को ही आवेदन करने का अधिकार दिया जाए। नर्सिंग भर्ती परीक्षा नियमावली में संशोधन किया जाए जिससे उत्तर प्रदेश के युवा उपेक्षित महसूस ना करें ।

रितेश मल्ल
प्रदेश अध्यक्ष

12/07/2025

मुख्तार अंसारी व उसके पुत्र अब्बास अंसारी की मानसिक गुलामी की जंजीरों को जनता ने तोड़ दिया है :- शक्ति सिंह

12/07/2025

भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह का बड़ा बयान बिहार में दारू चालू होना चाहिए। क्या आप इस बात से सहमत है ? 🤔👀💬

Address

Ghosi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when uptopnews.in यूपी टाप न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to uptopnews.in यूपी टाप न्यूज:

Share