The news break

The news break खबर है तो दिखेगी..

मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री  गैर जनपद स्थानान्तरण होने पर विदाई समारोह का आयोजनपुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द...
08/08/2025

मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री गैर जनपद स्थानान्तरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन

पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द्वारा जनपद से स्थानान्तरित होने पर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय को माल्यार्पण करते हुए स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनूप कुमार द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया एवं बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त किया गया तथा जनपद में नियुक्ति के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्यों की भूरि-भूरि सराहना करते हुए शुभकामना दी गयी।

स्टारलिंक के नाम पर पूर्वांचल में करोड़ों रुपये की आनलाइन ठगी के मामले में एडीजी वाराणसी जोन कार्यालय ने संज्ञान लिया है...
08/08/2025

स्टारलिंक के नाम पर पूर्वांचल में करोड़ों रुपये की आनलाइन ठगी के मामले में एडीजी वाराणसी जोन कार्यालय ने संज्ञान लिया है। इसके साथ ही पुलिस आफिस स्थित साइबर क्राइम थाने पर शिकायतों की भरमार हो गई है!!

किसी की शिकायत लाख तो किसी की हजार में थी। फिलहाल पुलिस अधीक्षक इलामारन के आदेश पर साइबर एक्टसपर्ट सक्रिय हो गए हैं। भुगतान हुए लाेगों के खाते को फ्रिज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है!!

बता दें कि छह माह पूर्व स्टारलिंक कंपनी ने नाम से आनलाइन एप लांच कर मऊ जनपद के हजारों लोगों को जोड़ा गया। इसमें अधिकारी, कर्मचारी से लेकर आम आदमी मात्र एक हजार रुपये में सदस्य बनते गए। हालात यह हुई कि छह माह में किसी ने दस हजार तो किसी ने एक से लेकर दो लाख रुपये तक इनवेस्ट कर दिया। लगभग छह माह तक यह कंपनी लोगों का धन खातों में वापस करती रही। पिछले सप्ताह ने कंपनी ने एक नई स्कीम निकाली। कंपनी के खाते में दो हजार रुपये जमा करने पर एक सप्ताह में साढ़े आठ हजार रुपये जमा करने की स्कीम लांच की।

मऊ में ई-लाटरी के माध्यम से कुल 40 कृषकों का किया गया चयनदर्शन पोर्टल 2.0 पर लक्ष्य से अधिक बुकिंग किए गए कृषि यंत्रों क...
08/08/2025

मऊ में ई-लाटरी के माध्यम से कुल 40 कृषकों का किया गया चयन

दर्शन पोर्टल 2.0 पर लक्ष्य से अधिक बुकिंग किए गए कृषि यंत्रों का जिलास्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष ई-लाटरी के माध्यम से चयन की प्रक्रिया
कृषि भवन सभागार में पूर्ण की गई।
सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत रोटावेटर के लिए करूणेन्द्र राय, शिवाकान्त सिंह सहित 21 कृषक, हैरो के लिए विकासखंड रतनपुर से भूपेन्द्र कुमार यादव, फतेहपुर मण्डांव से मकबुल एवं रानीपुर से कलपनाथ राजभर इस तरह कुल 3 कृषक, लेजर लैण्ड लेबलर के लिए विकासखंड दोहरीघाट से रामदुलारे, मु०बाद गोहना से प्रदीप यादव, रानीपुर रणधीर सिंह, परदहां मु०इब्राहिम, घोसी भोला यादव, बड़रांव शम्भूनाथ शाही सहित कुल 6 कृषक, मल्टी क्राप थ्रेशर के लिए रानीपुर से अंगद राजभर व कोपागंज श्यामदेव, राइसमिल के लिए रानीपुर से अनिता मौर्या व परदहां सुमन सिंह, स्टारीपर के लिए रानीपुर गुडिया व कोपागंज-विजय कुमार सिंह, कम्बाइन हार्वेस्टर के लिए रतनपुरा विद्या देवी एवं नेशनल फूड सिक्यूरिटी न्यूटिशन मिशन के अन्तर्गत स्माल गोदाम के 02 कृषक कपिलदेव व सुमन सिंह तथा नेशनल मिशन ऑन एडबिल ऑयल योजनान्तर्गत त्रिपाल के 01 कृषक अमित कुमार सिंह का ई-लाटरी के माध्यम से कुल 40 कृषकों का चयन किया गया है।

एक कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी ने रक्षाबंधन से एक दिन पहले छोटी बालिकाओं के हाथों राखी भी बंधवाई और बेटियों को मिठ...
08/08/2025

एक कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी ने रक्षाबंधन से एक दिन पहले छोटी बालिकाओं के हाथों राखी भी बंधवाई और बेटियों को मिठाई और चॉकलेट भी उपहार में दी। इसके बाद उनके साथ सेल्फी भी ली।

मऊ के घोसी कोतवाली में छात्राओं ने प्रभारी निरीक्षक को बांधी राखी, दिया भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा का संदेशघोसी, मऊ। रक...
08/08/2025

मऊ के घोसी कोतवाली में छात्राओं ने प्रभारी निरीक्षक को बांधी राखी, दिया भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा का संदेश

घोसी, मऊ। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर घोसी स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं एवं शिक्षिकाएं स्थानीय थाना पहुंचीं और प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह को राखी बांधकर भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के प्रतीक इस पर्व का संदेश दिया।

राखी बांधने वाली छात्राओं में अनन्या पाण्डेय, रुद्राक्षी पाण्डेय, दिव्यांशी यादव, मानसी चौबे और आयुषी दुबे शामिल रहीं। इन छात्राओं ने न सिर्फ राखी बांधकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, बल्कि पुलिसकर्मियों की सेवा और समर्पण को भी सलाम किया।

प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बच्चियों से राखी बंधवाकर भावुकता व्यक्त की और उन्हें आशीर्वाद देते हुए सुरक्षा व सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है, और ऐसे सामाजिक जुड़ाव से उनके कार्य को नई ऊर्जा मिलती है।

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. कमला पति ठाकुर, वरिष्ठ समन्वयक श्रीमती अंजलि ठाकुर, शिक्षिका श्रीमती इंदुमती चौबे एवं अध्यापिका मिस पल्लवी, एस आई सूरज सिंह, का0 शैलेश कोरी, का0अनिल चौधरी, का0 अविनाश यादव भी उपस्थित रहे। सभी ने छात्राओं के इस प्रेरणादायक कार्य की सराहना की।

थाना परिसर में रक्षाबंधन का यह आयोजन सौहार्द, समर्पण और सामाजिक एकता का प्रतीक बनकर उभरा।

ISRO ने Cartosat-2S सैटेलाइट से धराली हादसे वाली जगह की पहले और बाद की तस्वीर जारी की !!
08/08/2025

ISRO ने Cartosat-2S सैटेलाइट से धराली हादसे वाली जगह की पहले और बाद की तस्वीर जारी की !!

भारतीय सेना, SDRF, NDRF, ITBP, BRO और नागरिक प्रशासन के सहयोग में, उत्तराखंड के धराली और हर्षिल के बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभ...
08/08/2025

भारतीय सेना, SDRF, NDRF, ITBP, BRO और नागरिक प्रशासन के सहयोग में, उत्तराखंड के धराली और हर्षिल के बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में ऑपरेशन धराली के तहत बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य का नेतृत्व किया जा रहा है।

 #बारिश और बाढ़ का कहर जारी !!प्रयागराज का जॉर्जटाउन थाना, महिला थाना व अन्य सरकारी कार्यालय जलमग्न। प्रशासन ने बचाव और ...
08/08/2025

#बारिश और बाढ़ का कहर जारी !!

प्रयागराज का जॉर्जटाउन थाना, महिला थाना व अन्य सरकारी कार्यालय जलमग्न। प्रशासन ने बचाव और राहत के कार्य किए तेज !!

08/08/2025

रक्षाबन्धन त्योहार को लेकर महिलाओं के लिये परिवहन निगम की सौगात

रक्षाबन्धन में महिलाओं के आवागमन के लिये शुक्रवार की 6 बजे से लेकर रविवार की रात 12 बजे तक सरकारी बसों में सहयोगी के साथ यात्रा करेगी निःशुल्क, परिवहन निगम 986 बसों का कर रहा संचालन,50 बसे रिजर्व

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वे भारत पर 24 घंटे के भीतर और ज्यादा टैरिफ लगाएंगे। ट्रम्प की मानें तो भारत ...
05/08/2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वे भारत पर 24 घंटे के भीतर और ज्यादा टैरिफ लगाएंगे। ट्रम्प की मानें तो भारत अच्छा बिजनेस पार्टनर नहीं है। भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं और यह बात लोग खुलकर नहीं कहते हैं।

धराली उत्तराखंड में भारतीय सेना, NDRF, SDRF का संयुक्त रेस्क्यू अभियान जारी, सेना ने संभाला मोर्चा!@
05/08/2025

धराली उत्तराखंड में भारतीय सेना, NDRF, SDRF का संयुक्त रेस्क्यू अभियान जारी, सेना ने संभाला मोर्चा!@

सोनाली मिश्रा ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के 143 वर्षों के इतिहास में पहली महिला महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर एक नया कीर्ति...
05/08/2025

सोनाली मिश्रा ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के 143 वर्षों के इतिहास में पहली महिला महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है!!👮🏻‍♀️

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के रूप में उनका यह दायित्व नारी सशक्तिकरण और नेतृत्व क्षमता का प्रेरणास्रोत है!!

Address

Ghosi
275304

Telephone

+919935154638

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The news break posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share