
06/12/2023
बिलासपुर (ब्यूरो): कृष्णपाल धीमान
जिला परिषद् उपाध्यक्ष मान सिह की अगुवाई में
विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची गा्ंम पंचायत नकराना व घंवाडल
भारतीय जनता पार्टी की विकसित भारत संकल्प यात्रा श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत नकराणा और घंवाडल पहुंची।
इस यात्रा की अगुवाई जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मान सिंह धीमान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस यात्रा को लेकर लोगों काफी उत्साह देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की लाभकारी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाना और कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों से अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में खिले कमल के बाद लोगों का भाजपा के प्रति और विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को यह यात्रा पंचायत खरकड़ी में पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दो पंचायतों को कवर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू की गई सांसद स्वास्थ्य मोबाइल की टीम भी अपना सहयोग दे रही है और इस मौके पर लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है।
इस मौके पर नकराणा पंचायत की प्रधान संध्या देवी, घंवाडल के प्रधान संजीव चंदेल, बीडीसी सदस्य नंद लाल ठाकुर व अन्य लोग उपस्थित रहे।