श्री नयनादेवी जी Breaking News

श्री नयनादेवी जी Breaking News Only News and Current Updates

बिलासपुर (ब्यूरो):  कृष्णपाल धीमानजिला परिषद् उपाध्यक्ष मान सिह की अगुवाई मेंविकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची गा्ंम पंचा...
06/12/2023

बिलासपुर (ब्यूरो): कृष्णपाल धीमान

जिला परिषद् उपाध्यक्ष मान सिह की अगुवाई में
विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची गा्ंम पंचायत नकराना व घंवाडल



भारतीय जनता पार्टी की विकसित भारत संकल्प यात्रा श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत नकराणा और घंवाडल पहुंची।

इस यात्रा की अगुवाई जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मान सिंह धीमान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस यात्रा को लेकर लोगों काफी उत्साह देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की लाभकारी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाना और कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों से अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में खिले कमल के बाद लोगों का भाजपा के प्रति और विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को यह यात्रा पंचायत खरकड़ी में पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दो पंचायतों को कवर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू की गई सांसद स्वास्थ्य मोबाइल की टीम भी अपना सहयोग दे रही है और इस मौके पर लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है।

इस मौके पर नकराणा पंचायत की प्रधान संध्या देवी, घंवाडल के प्रधान संजीव चंदेल, बीडीसी सदस्य नंद लाल ठाकुर व अन्य लोग उपस्थित रहे।

01/08/2023
26/07/2023

Finally BJP captured the post of Bilaspur Zilla Parishad chairman have done. Today voting for the post of chairman was held under the supervision of DC Bila...

25/07/2023

बिलासपुर Breaking

बिलासपुर जिला परिषद अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा

आखिरकार बिलासपुर जिला परिषद अध्यक्ष पद पर भाजपा ने किया कब्जा
जिला परिषद अध्यक्ष के दोनों प्रत्याशियों को वोटिंग में मिले सात. सात मत

ड्रॉ के द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष की नियुक्ति की गई

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधीश बिलासपुर आबिद हुसैन की देखरेख में चुनाव कराया गया

जिसमें विमला देवी और शालू देवी को बराबर मत मिले 14 सदस्यों ने वोटिंग में हिस्सा लिया और दोनों को सात .. सात मत मिले

जिससे कानूनी प्रक्रिया के अनुसार ड्रा के द्वारा चुनाव करवाया गया जिलाधीश बिलासपुर में यह प्रक्रिया संपन्न की और विमला देवी को जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की गई

काफी दिनों से चल रही है उठ पटक आखिरकार आज थम गई

जब विमला देवी को अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया

विमला देवी ने पत्रकारों को बताया कि वह सभी सदस्य को साथ लेकर चलेगी और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देगी

लोगों का विश्वास जो ऊपर किया है उस पर खरा उतरेगी

Address

Ghumarwin

Telephone

+917832999414

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्री नयनादेवी जी Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to श्री नयनादेवी जी Breaking News:

Share