Him Samwad Today

Him Samwad Today Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Him Samwad Today, News & Media Website, Ghumarwin.

Latestखबरें जानने,अपने कल्चर व अन्य रोचक जानकारी प्राप्त करने व हिंदी या पहाड़ी की नई रचनाएं पढ़ने के लिए पेज को फॉलो व लाइक करें तथा सुझाव, खबरें व वीडियो तथा कवि अपनी नवीन रचनाएं फोटो सहित 9417379327वॉट्सएप नंबर या [email protected]पर शेयर करें।

04/09/2025

भारी बारिश के बाद आज घुमारवीं क्षेत्र के आसमान में बने इन्द्रधनुष का सुन्दर नज़ारा।

04/09/2025
रिश्तों की एक और चिता जलाई गई है। सगे भांजे ने पहले मौसी को बेहोश कर दुष्कर्म किया और फिर हत्या कर शव को संदूक में बंद क...
04/09/2025

रिश्तों की एक और चिता जलाई गई है। सगे भांजे ने पहले मौसी को बेहोश कर दुष्कर्म किया और फिर हत्या कर शव को संदूक में बंद कर भाग गया। रौंगटे खड़े कर देने वाला यह मामला मध्य प्रदेश के मैहर जिला में पेश आया है। यहां पुलिस ने एक महिला के उसी के घर में एक संदूक में शव बरामद होने के मामले का खुलासा करते हुए उसके भांजे को गिरफ्तार किया है।आरोपी युवक किशन चौधरी (22) ने पहले अपनी सगी मौसी के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसका गला घोंट कर हत्या कर दी। उसके बाद उसके शव को संदूक में बंद कर दिया। मैहर पुलिस सूत्रों के अनुसार 31 अगस्त को महाराजपुर मे एक महिला का शव उसके घर में एक संदूक में मिला था। महिला जब घर मे अकेली थी तभी उसका भांजा किशन चौधरी घर में चोरी की नीयत से घुस आया। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने अपनी मौसी का पहले गला दबाया, जिससे महिला बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में ही आरोपी ने मौसी के साथ दुष्कर्म किया और उसका शव एक संदूक मे बंद कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

राजकीय सम्मान के साथ हुआ पूर्व डीजीपी आई.डी. भंडारी का अंतिम संस्कार।      हिमाचल प्रदेश पुलिस के पूर्व पुलिस महानिदेशक ...
03/09/2025

राजकीय सम्मान के साथ हुआ पूर्व डीजीपी आई.डी. भंडारी का अंतिम संस्कार।

हिमाचल प्रदेश पुलिस के पूर्व पुलिस महानिदेशक रहे आई.डी. भंडारी का आज उनके पैतृक स्थान बिलासपुर के गांव मझासु के स्वर्गधाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। आई.डी. भंडारी का पिछले कल हृदयाघात से निधन हो गया था।विधायक नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र हरदीप बावा, हिमुडा के निदेशक जितेन्द्र चंदेल, जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल सहित अन्य गण्यमान्यजनों एवं प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रीत अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। आई.डी. भंडारी के सुपुत्र सूर्य ने मुखाग्नि दी।उनकी अंतिम यात्रा में कई वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, कई गणमान्य जनों सहित भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

03/09/2025

शिमला के खशधार में मनाया जाने वाला जागरा उत्सव।

मौसम को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 7 सितंबर तक बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला।
03/09/2025

मौसम को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 7 सितंबर तक बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला।

हिमाचल प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक आई डी भंडारी का उनके शिमला स्थित निवास स्थान पर अचानक हृदय गति रुकने से हुआ निधन।...
02/09/2025

हिमाचल प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक आई डी भंडारी का उनके शिमला स्थित निवास स्थान पर अचानक हृदय गति रुकने से हुआ निधन।

02/09/2025

घुमारवीं में स्टेट बैंक के पास सरकारी बस व प्राइवेट कार में हुई अचानक टक्कर।

अलीगढ़ में सरकारी स्कूल के आशिक मिजाज प्रिंसिपल शकील।    उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक स्कूल में अजीबोगरीब मामला सामने आय...
02/09/2025

अलीगढ़ में सरकारी स्कूल के आशिक मिजाज प्रिंसिपल शकील।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक स्कूल में अजीबोगरीब मामला सामने आया जहां स्कूल के प्रिंसिपल अहमद का दिल सिर्फ 11 साल की छात्रा पर आ गया. जिसके बाद प्रिंसिपल ने सारी हदें पार करते हुए बच्ची को एक प्रेम पत्र लिखा कि 'तुम्हें पत्नी बनाना चाहता हूं...' बच्ची की मां का कहना है कि स्कूल का प्रिंसिपल शकील अहमद लगातार बेटी को परेशान करता था, लव लेटर लिखता था, कहता था कि तुझे अपनी पत्नी बनाऊंगा. पुलिस ने पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है BSA ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है. और सेवाएं समाप्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है ।

02/09/2025

मंडी के पड़ोस से माता बगलामुखी मंदिर को जाने वाले रोप-वे का नजारा।

Address

Ghumarwin

Telephone

+19417379327

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Him Samwad Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Him Samwad Today:

Share