30/09/2025
डीसी ऑफिस कुल्लू को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले एक व्यक्ति गिरफ्तार।
कुल्लू के डीसी ऑफिस को 2 मई को ई-मेल से बम की धमकी मिली थी। जांच के दौरान मेंगलोर और बेंगलुरु से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। इस अपराध में इस्तेमाल किया गया फोन कर्नाटक के मेडिकेरी से चुराया गया पाया गया।इसके अलावा एक संदिग्ध नितिन शर्मा निवासी बलजीत नगर नई दिल्ली की पहचान हुई, जिसका तमिलनाडु, पुडुचेरी और हैदराबाद में इसी तरह की धमकियां भेजने का आपराधिक रिकॉर्ड था। आरोपी नितिन शर्मा को मैसूर पुलिस ने अगस्त 2025 में गिरफ्तार किया था और अब उसे जांच के लिए कुल्लू लाया गया है। उसका पांच दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है। आरोपी के अंतरराज्यीय संबंधों की बारीकी से जांच की जा रही है।