Giridih News

Giridih News गिरिडीह जिले की तमाम खबरें देखिए गिरिडीह न्यूज़ में। जिले की सबसे विश्वसनीय न्यूज चैनल ,गिरिडीह न्यूज़।

06/09/2025

अबुआ सरकार में आदिवासियों की जमीन में जबरन कब्जा कर रहे हैं भुमाफिया, लेकिन अधिकारियों के दिलो-दिमाग पर किसका कब्जा है? मौन रहने की इनको हो गयी है बीमारी।

05/09/2025

बिशुनपुर स्थित असलम मेडिकल हाॅल का शानदार आगाज, जेएमएम युवा मोर्चा के जिला सचिव फरदीन इम्तियाज अहमद और पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन।

05/09/2025

खड़गडीहा, जमुआ में हजरत मोहम्मद के जन्मोत्सव पर बच्चे, युवक, युवती, बड़े-बुजुर्ग सभी उत्साहपूर्वक जुलूस-ए-मूहम्मदी में हुए शामिल।

05/09/2025

गिरिडीह में हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस पर निकाली गयी जुलूस-ए-मुहम्मदी, दिया गया अमन, मोहब्बत और भाईचारे का पैग़ाम

04/09/2025

रानीडीह में मनसा पुजा को लेकर 5 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन।

03/09/2025

तिसरी प्रखंड क्षेत्र का एक स्कूल जहां शिक्षक गण समय से पहले कर देते हैं छुट्टी और उसके बाद करते हैं मौज मस्ती वह भी अपने विधालय में ।

वह विधालय है लोकाय नयनपुर का पीएम श्री उच्च विद्यालय।

इस विधालय शिक्षकों की मौज मस्ती देखिये लाईव

गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के क्रिश्चियन हिल के नजदीक स्थित राधा स्वामी संगठन के कार्यकर्ता पर लगा धोखाधड़ी का ...
03/09/2025

गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के क्रिश्चियन हिल के नजदीक स्थित राधा स्वामी संगठन के कार्यकर्ता पर लगा धोखाधड़ी का आरोप। पचम्बा थाना में लिखित शिकायत मिलने के बाद इस संगठन के कार्यकर्ता शमीम अख्तर को पचम्बा थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार से इस बावत गिरिडीह न्यूज़ के चैनल हेड कानन किस्कू ने जब बात किया तो उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी का आवेदन आया था इसी आलोक में कारवाई की गयी है।

03/09/2025

मनसा पूजा के मौके पर पचम्बा थाना क्षेत्र के रानीडीह में महिलाओं ने श्रद्धा भाव से
माॅ मनसा की पुजा की। यह पुजा
मनसा देवी को समर्पित एक अनुष्ठान है, जो विशेष रूप से सर्पदंश से बचाव और देश की समृद्धि के लिए की जाती है।

02/09/2025

तिसरी प्रखंड क्षेत्र के लोकाई नयनपुर पुलिस ने जब्त किया अवैध शराब की बड़ी खेप

02/09/2025

तेलोडीह में अल्हाज डॉ० इम्तियाज अहमद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न।

आगामी 14 सितंबर 2025 से आरंभ होने वाले अल्हाज डॉ० इम्तियाज अहमद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। मंगलवार को झामुमो युवा जिला सचिव फरदीन इम्तियाज अहमद तेलोडीह स्थित गांधी मैदान पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने इस टूर्नामेंट के आयोजक समिति के संरक्षक, अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी और सदस्यों से विचार विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने मैदान की तैयारी, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग स्थल और अन्य आवश्यक जरूरतों के बारे हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष रिजवान आलम उर्फ पप्पू ने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए समिति सदस्यों और स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की।

02/09/2025

तिसरी प्रखण्ड अंतर्गत लोकाई नयनपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चार पहिया वाहनों से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से कुल 829 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की, साथ ही दोनों वाहन भी जब्त कर लिए गए। तस्करी में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

खोरीमहुआ के एसडीपीओ ने सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गिरिडीह एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि लोकाय के रास्ते से शराब की एक बड़ी खेप बिहार ले जाई जा रही है। सूचना के सत्यापन और त्वरित कार्रवाई के लिए गावां इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

02/09/2025

महज 200 रूपये के लिए पेला चाकु, मौत

बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुण्डराडीह गांव में सोमवार की रात दो पक्षों के विवाद में अनाउल अंसारी की चाकु से गोदकर हत्या कर दिया गया था। हत्या के आरोपी मकसुद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार मामला बकाया पैसे के लेन-देन से जुड़ा हुआ है।

इस मामले में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने पुलिस लाईन स्थित कार्यालय में मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी। एसडीपीओ जीतवाहन ने बताया सोमवार की रात्रि को मृतक रात्रि भोजन खाने के बाद अपनी पत्नी के साथ अपने पुराने घर से नये मकान में सोने जा रहे थे कि घात लगाये बैठे अभियुक्त मकसुद अंसारी पिता बसीर अंसारी चाकु से कई बार वार किया जिससे अनाउल अंसारी की मौके पर ही मौत हो गयी। कहा कि मामला मात्र दो सौ रूपए लेन-देन का था लेकिन घटना के वक्त हत्यारा नशे के हालत में था और इस घटना को अंजाम दिया।

बताया कि मृतक और हत्यारा दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और आस पास ही रहते हैं।

Address

PACHAMBA MISSION Road
Giridih College

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Giridih News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Giridih News:

Share