Swagat News

Swagat News डिजिटल न्यूज चैनल बिहार झारखंड से जुड़ी खबरों और जानकारियों के लिए पेज को लाइक करें एवं शेयर करें..
(1)

हज़ारीबाग़ की बेटी स्वाति (swati ) और बड़कागाँव के बेटे Robin ने किया कमाल, रोबिन ने लाया 7वा रैंक ,स्वाति ने रैंक 9 लाकर प...
25/07/2025

हज़ारीबाग़ की बेटी स्वाति (swati ) और बड़कागाँव के बेटे Robin ने किया कमाल, रोबिन ने लाया 7वा रैंक ,स्वाति ने रैंक 9 लाकर पुरे झारखण्ड में टॉप 10 के अंदर आकर हज़ारीबाग़ की शान बढ़ाया , स्वाति शुरू से ही ब्रिलिएंट स्टूडेंट रही है और BPSC मे 158 रैंक लाकर अभी पटना में कार्यरत हैं लेकिन उन्होंने ने कहा की JPSC join करेंगी और अपनी सेवा झारखण्ड में देंगी |
स्वाति ने अपनी स्कूलिंग मूनम पब्लिक स्कूल से की जहाँ से स्वाति ने मैट्रिक की परीक्षा पास किया ,उसके बाद संत कोलम्बस कॉलेज से 12वि और ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की !

डोरंडा के सूरज ने यूजीसी नेट परीक्षा में पाई सफलता परिवार में ख़ुशी! गिरिडीह जिले के धनवार प्रखंड के डोरंडा  कारीटांड़ ग...
25/07/2025

डोरंडा के सूरज ने यूजीसी नेट परीक्षा में पाई सफलता परिवार में ख़ुशी!

गिरिडीह जिले के धनवार प्रखंड के डोरंडा कारीटांड़ गांव निवासी सुनील कुमार राय के बेटे सूरज कुमार ने यूजीसी नेट (असिस्टेंट प्रोफेसर) परीक्षा में सफलता पाई है। सूरज दिल्ली विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में पीजी कर रहे हैं। पहली बार में ही यूजीसी नेट पास करने के बाद उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य अब यूपीएससी परीक्षा में सफल होना है।

गिरिडीह उपायुक्त ने उर्दू मध्य विद्यालय मिर्ज़ागालिब और प्लस टू उच्च विद्यालय का किया औचक निरीक्षण ! Giridih: उर्दू मध्य...
24/07/2025

गिरिडीह उपायुक्त ने उर्दू मध्य विद्यालय मिर्ज़ागालिब और प्लस टू उच्च विद्यालय का किया औचक निरीक्षण !

Giridih: उर्दू मध्य विद्यालय मिर्ज़ागालिब और प्लस टू उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति, शैक्षणिक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता और सुरक्षा, नामांकन, पोषाहार, साफ-सफाई और आधारभूत संरचनाओं की स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में पोषाहार, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता और सुरक्षा का जायजा लिया तथा गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने समेत अन्य बिंदुओं पर निर्देश दिये।

Giridih DC के नाम से बनाई गई फेक अकाउंट  ! फेक अकाउंट से आप रहे सावधान ।
24/07/2025

Giridih DC के नाम से बनाई गई फेक अकाउंट !

फेक अकाउंट से आप रहे सावधान ।

बाबा नगरी देवघर में शिवगंगा का क्या है विशेषता जानें! बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर का शिवगंगा तालाब, जिसे पाताल गंगा का प...
24/07/2025

बाबा नगरी देवघर में शिवगंगा का क्या है विशेषता जानें!

बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर का शिवगंगा तालाब, जिसे पाताल गंगा का पवित्र जल माना जाता है, आत्मा शुद्ध करता है। पौराणिक कथा के अनुसार, रावण ने यहाँ मुक्के से जल धारा प्रकट की। कांवरिया बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाने से पहले यहाँ डुबकी लगाते हैं, जो शिव आशीर्वाद का पहला पड़ाव माना जाता है। बोल बम...

बगोदर: टायर फटने से आम लदा पिकअप वैन पलटा ,हादसे में चालक गंभीर रूप से घा..यल
23/07/2025

बगोदर: टायर फटने से आम लदा पिकअप वैन पलटा ,हादसे में चालक गंभीर रूप से घा..यल

23/07/2025

प्रेमिका के घर प्रेमी की मौ..त एक साल से चल रहा था सं..बंध, ह..त्या या आ.त्मह..त्या जांच में जुटी पुलिस !

23/07/2025

गावां से कोलकाता जा रही परिवर्तन बस एक बड़ी दुघ..र्टना से बाल बाल बची !

प्रदीप कुमार दास ने संभाला जमुआ इंस्पेक्टर का पदभारप्रदीप कुमार दास ने मंगलवार को जमुआ इंस्पेक्टर का चार्ज लिया। वे 2020...
22/07/2025

प्रदीप कुमार दास ने संभाला जमुआ इंस्पेक्टर का पदभार

प्रदीप कुमार दास ने मंगलवार को जमुआ इंस्पेक्टर का चार्ज लिया। वे 2020 से 2022 तक जमुआ थाना के थानेदार रह चुके हैं। इसके बाद तीन साल गोड्डा में सेवा दी। प्रोन्नति के बाद इस वर्ष उनका तबादला गिरिडीह हुआ। उन्होंने इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो से पदभार ग्रहण किया।

22/07/2025

जल मीनार में चढ़ रहें यह व्यक्ति गिरिडीह डीसी है डीसी का यह वीडीओ जनता खूब तारीफ कर रहे हैं !

जल मीनार में चढ़ रहें यह व्यक्ति गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव है जिले के जमुआ प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे , जल मीनार पर यह खुद चढ़ रहे हैं डीसी का यह वीडीओ जनता खूब तारीफ कर रहे हैं ।

22/07/2025

गिरिडीह उपायुक्त ने झारखंड धाम में की पूजा अर्चना !

झारखंड धाम पहुंचे गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सुख-शांति की कामना ।

उपायुक्त ने जमुआ एफसीआई गोदाम  का किया निरीक्षण ! जमुआ एफसीआई गोदाम का गिरिडीह उपायुक्त का निरीक्षण किया ।
21/07/2025

उपायुक्त ने जमुआ एफसीआई गोदाम का किया निरीक्षण !

जमुआ एफसीआई गोदाम का गिरिडीह उपायुक्त का निरीक्षण किया ।

Address

Giridih

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swagat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Swagat News:

Share