
25/07/2025
हज़ारीबाग़ की बेटी स्वाति (swati ) और बड़कागाँव के बेटे Robin ने किया कमाल, रोबिन ने लाया 7वा रैंक ,स्वाति ने रैंक 9 लाकर पुरे झारखण्ड में टॉप 10 के अंदर आकर हज़ारीबाग़ की शान बढ़ाया , स्वाति शुरू से ही ब्रिलिएंट स्टूडेंट रही है और BPSC मे 158 रैंक लाकर अभी पटना में कार्यरत हैं लेकिन उन्होंने ने कहा की JPSC join करेंगी और अपनी सेवा झारखण्ड में देंगी |
स्वाति ने अपनी स्कूलिंग मूनम पब्लिक स्कूल से की जहाँ से स्वाति ने मैट्रिक की परीक्षा पास किया ,उसके बाद संत कोलम्बस कॉलेज से 12वि और ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की !