Jharkhand Dastak

Jharkhand Dastak हेलो दोस्तो मेरा नाम सिंटू कपिस्वे है और में झारखंड का रहने वाला हु और में इस पेज पे न्यूज डालूंगा।

रामगढ़-बोकारो मार्ग (एनएच-23) पर गोला स्थित मठवाटांड़ के दामोदर होटल के समीप मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हाद,से की खबर साम...
08/01/2025

रामगढ़-बोकारो मार्ग (एनएच-23) पर गोला स्थित मठवाटांड़ के दामोदर होटल के समीप मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हाद,से की खबर सामने आई है। करीब 7.30 बजे आलू लदे एक अनियंत्रित एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो वैन को को टक्कर मार दी।

इस हा,दसे में ऑटो ट्रक के ऊपर ही पलट गया, जिसमें ऑटो चालक और 3 बच्चों की मौ,त हो गई, वहीं एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए।

ट्रक की टक्कर से ऑटो वैन ड्राइवर और 3 बच्चों की घटनास्थल पर ही मौ,त हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हाद,से में ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

ऑटो में कुल 20 बच्चे सवार थे। सभी बच्चों की उम्र 10-12 साल के बीच है। आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए गोला सीएचसी में लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सभी बच्चों को रिम्स रेफर किया गया है।
#गोला #एक्सीडेंट

07/01/2025

देश में HMPV (Human Metapneumovirus) वायरस के मामले तेजी से फैलते जा रहे हैं. बेंगलुरु और गुजरात में इसके पहले मामले रिपोर्ट होने के बाद अब महाराष्ट्र भी इसकी चपेट में आ गया हैं. नागपुर में 3 जनवरी को दो बच्चों की HMPV टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. दोनों बच्चों को खांसी और बुखार की शिकायत के बाद रामदासपेठ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, इनमें एक 7 साल का लड़का और एक 14 साल की लड़की शामिल हैं.

आज पूर्व मुख्यमंत्री श्री Champai Soren जी राजनगर प्रखंड के विभिन्न गांवों में आयोजित सदस्यता अभियान में शामिल हुए।
06/01/2025

आज पूर्व मुख्यमंत्री श्री Champai Soren जी राजनगर प्रखंड के विभिन्न गांवों में आयोजित सदस्यता अभियान में शामिल हुए।

झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू बिहार के प्रसिद्ध राजगीर ग्लास ब्रिज व उसके प्रोजेक्ट का अवलोकन किया है। अब सं...
05/01/2025

झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू बिहार के प्रसिद्ध राजगीर ग्लास ब्रिज व उसके प्रोजेक्ट का अवलोकन किया है। अब संभवता जताया जा रहा है साथ ही चर्चा का विषय बना हुआ है कि जल्द ही झारखंड के गिरिडीह में भी यह खूबसूरत नजारा देखने को मिल सकता है.

05/01/2025

जन्म दिन हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए खेसारी लाल यादव क्या बोले।

05/01/2025

OYO कंपनी ने नए साल पर नियमों में बदलाव किया है जिसके तहत अब अनमैरिड कपल को OYO के कमरों में एंट्री नहीं मिलेगी। सिर्फ शादीशुदा कपल, परिवार के लोग आदि को ही चेक-इन की अनुमति दी जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग में भी यह नियम लागू होगा। बुकिंग कराते समय कपल के रिश्ते को प्रमाणित करने वाले डॉक्यूमेंट जैसे मैरिज सर्टिफिकेट, आधार कार्ड आदि पेश करने होंगे। मेरठ में यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है

आज रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में आयोजित प्रकृति पर्व सागुन सोहराय मिलन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए...
05/01/2025

आज रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में आयोजित प्रकृति पर्व सागुन सोहराय मिलन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए शामिल।

Hemant Soren

05/01/2025

जयराम महतो का वो भाषण जिसने जीत लिया था लाखो लोगो का दिल । सुनिए पूरा भाषण

05/01/2025

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी बामनबाद (पूर्वी टुंडी) के रहने वाले गजेन्द्र यादव को हुआ सजा, 20 वर्ष कैद और 10 हजार रुपए जुर्माना...

05/01/2025
12/11/2024

Deori Public School Teacher Recruitment Notification
School Name ( Deori Public School)
Location ( Main Road Deori Near Deori forest Office)
Teacher recruitment
Salary _ 12000 + Special flat for accomodation

04/11/2024

04/11/2024

गांडेय से दिनेश वर्मा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है,सुनिए उन्होंने क्या कहा

30/10/2024

बहुत बड़ी खबर 40 हजार वोटों से चुनाव जीतेंगे गांडेय से मुनिया देवी ||बीजेपी के नेताओ ने बता दिया || .Adityanath.Team. ...

27/10/2024

फेसबुक में जितने भी मित्र है सभी से निवेदन है की इस पेज को फ़ॉलो करे 🙏♥️

Only Tiger 🐅 #😳♥️
27/10/2024

Only Tiger 🐅 #😳♥️

27/10/2024

अपने आप को आदिवासियो का नेता कहने वाले ज़रा इस वीडियो को आंख खोल कर देखे और विचार करे क्या इसी दिन को देखने के लिए झारखंड बिहार से अलग हुआ था ।
#खुलासा

Address

Giridih
Giridih
815301

Telephone

+918340687854

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand Dastak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share