
08/01/2025
रामगढ़-बोकारो मार्ग (एनएच-23) पर गोला स्थित मठवाटांड़ के दामोदर होटल के समीप मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हाद,से की खबर सामने आई है। करीब 7.30 बजे आलू लदे एक अनियंत्रित एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो वैन को को टक्कर मार दी।
इस हा,दसे में ऑटो ट्रक के ऊपर ही पलट गया, जिसमें ऑटो चालक और 3 बच्चों की मौ,त हो गई, वहीं एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए।
ट्रक की टक्कर से ऑटो वैन ड्राइवर और 3 बच्चों की घटनास्थल पर ही मौ,त हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हाद,से में ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
ऑटो में कुल 20 बच्चे सवार थे। सभी बच्चों की उम्र 10-12 साल के बीच है। आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए गोला सीएचसी में लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सभी बच्चों को रिम्स रेफर किया गया है।
#गोला #एक्सीडेंट