Nasim khushi

Nasim khushi news media blogger

وہ یوں ملا بظاہر خفا خفا سا لگانجانے کیوں وہ مجھے باوفا سا لگاسلام اس نے نہ لیا مگر مزاج پوچھایہ بے رخی کا سلیقہ بھی کچھ...
23/09/2025

وہ یوں ملا بظاہر خفا خفا سا لگا
نجانے کیوں وہ مجھے باوفا سا لگا

سلام اس نے نہ لیا مگر مزاج پوچھا
یہ بے رخی کا سلیقہ بھی کچھ بھلا سا لگا۔
Nasim Akhtar Chotu

20/09/2025

ये कौन राह में बैठे हैं मुस्कुराते हैं
मुसाफ़िरों को ग़लत रास्ता बताते हैं
तेरे लगाये हुए ज़ख़्म क्यों नहीं भरते
मेरे लगाये हुए पेड़ सूख जाते हैं
कोई तुम्हारा सफ़र पर गया तो पूछेंगे
के रेल गुज़रे तो हम हाथ क्यों हिलाते हैं
तहज़ीब हाफ़ी❤️😑

16/09/2025

16/09/2025

12/09/2025

zindagi

26/08/2025

📢 सरकार से सवाल

क्या हमारे देश के लाखों युवाओं का भविष्य इतना सस्ता है कि उनकी मेहनत, पढ़ाई और उम्मीदें कागज़ी लापरवाहियों और धांधलियों की भेंट चढ़ जाएं?

📌 हर साल SSC की परीक्षाओं में अनियमितताओं, पेपर लीक और भर्ती प्रक्रिया में देरी की खबरें आती हैं।
📌 महीनों तक तैयारी करने वाले छात्र सड़कों पर उतरकर न्याय माँगते हैं, लेकिन जवाब सिर्फ चुप्पी मिलती है।
📌 जब "युवा ही देश का भविष्य" कहकर वोट लिए जाते हैं, तो उन्हीं युवाओं को नौकरी और इंसाफ देने में चुप्पी क्यों?

👉 सरकार से सवाल है:

1. कब तक छात्रों को अपनी मेहनत और समय की कीमत यूं ही चुकानी पड़ेगी?

2. भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के लिए ठोस कदम कब उठाए जाएंगे?

3. क्या युवाओं की आवाज़ सिर्फ चुनाव तक सुनाई देती है?

⚖️ हम सिर्फ नौकरी नहीं, अपना हक़ और इंसाफ़ मांग रहे हैं।

मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में झारखंड में एक अतिरिक्त सैनिक स्कूल खोलने की दिशा में प्रक्रिया शुरू...
26/07/2025

मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में झारखंड में एक अतिरिक्त सैनिक स्कूल खोलने की दिशा में प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया। सैनिक स्कूल तिलैया में छात्रों की संख्या सबसे अधिक (875) होने के कारण इसकी जरूरत बताई गई।
झारखंड में एक और सैनिक स्कूल की स्थापना की दिशा में कदम बढ़ा दिए गए हैं। मुख्य सचिव अलका तिवारी ने स्कूली शिक्षा सचिव को इसके लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सैनिक स्कूल तिलैया पहले से संचालित है, लेकिन छात्रों की संख्या को देखते हुए एक अतिरिक्त स्कूल की आवश्यकता महसूस की जा रही है। फिलहाल तिलैया सैनिक स्कूल में देशभर के अन्य सैनिक स्कूलों की तुलना में सर्वाधिक 875 छात्र अध्ययनरत हैं। मुख्य सचिव शुक्रवार को सैनिक स्कूल तिलैया से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों और समस्याओं पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्कूल की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

9.49 करोड़ की लागत से बनेगी नई जलापूर्ति योजना

बैठक में बताया गया कि सैनिक स्कूल तिलैया में 9.49 करोड़ रुपये की लागत से नई जलापूर्ति योजना तैयार की जाएगी, जिसकी तकनीकी स्वीकृति पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा दे दी गई है। इसके अलावा स्कूल परिसर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश भी दिया गया।

23/07/2025

ज़िंदगी क्या है?

ज़िंदगी एक सफ़र है सुहाना,
कभी धूप, कभी छांव सा दीवाना।

कभी हँसी में छिपी कुछ उम्मीदें,
कभी आंसुओं में भी होती हैं दीवानी सी यादें।

कभी लगता है सब कुछ मिला है,
तो कभी लगता है कुछ भी नहीं बचा है।

कभी रास्ते खुद राह दिखाते हैं,
कभी मंज़िलें भी सवाल बन जाती हैं।

ये हर मोड़ पर इम्तिहान लेती है,
हर मुस्कान में कुछ राज़ कहती है।

कभी टूट कर फिर जुड़ जाना सिखाती है,
खुद से प्यार करना भी समझाती है।

कभी ख्वाब है, कभी हक़ीकत सी लगती है,
ये ज़िंदगी बस जीने की एक आदत सी लगती है।

तो चलो, इसे मुस्कुरा कर अपनाएं,
हर पल को जी भर के आज़माएं।

22/05/2023

मे समझता हुँ जिस तरह मुखिया के चुनाव के टाइम मुद्दे निकल के आते है और उस पर लोग वोट बॉटरते है बाद् मे बिल्कुल गायब हो जाते है ऐसे पतिनिधि से सवाल करना चाहिए के अगली बार क्या मुँह दिखाएंगे

03/04/2023

ऑस्कर लेवल एक्टिंग🥰🥰🥰🥰

कहा जाता है कि जब दिल में खुदा का खौफ खत्म हो जाता है तो फिर इंसान में दुनिया का डर पैदा हो जाता है ऐसे ही एक किस्सा आपक...
09/03/2023

कहा जाता है कि जब दिल में खुदा का खौफ खत्म हो जाता है तो फिर इंसान में दुनिया का डर पैदा हो जाता है ऐसे ही एक किस्सा आपके सामने पेश करते हैं जिसके पढ़ने के बाद आप हैरान रह जाएंगे और हंसते हंसते बुरा हाल हो जाएगा।
एक आदमी अपनी पत्नी को लेकर मौलवी साहब के पास आया और कहने लगा मौलाना साहब यह मेरी पत्नी है इन पर अचानक आसेब ( भूत प्रेत) का हमला हुआ है शायद इस पर जिन सवार हो गया है।
जब मौलाना साहब ने उस पर दम किया तो जिन बातें करने लग गया मौलाना साहब ने कहा अभी के अभी तुम बाहर निकलो वरना मैं… जिन ने कहा मैं निकलने के लिए तैयार हूं लेकिन मेरी एक शर्त है।
मैं इस औरत से निकल कर उसके पति से चिमट जाऊंगा पति ने जब ये बात सुनी तो डर के मारे दो कदम पीछे हट गया मौलाना साहब ने कहा यह नहीं हो सकता मौलाना साहब ने जिन से सवाल किया।
आप इसके पति से क्योंकि चिमट जाना चाहते हैं जिन ने कहा क्योंकि यह नमाज नहीं पढ़ता मौलवी साहब अच्छा तो तुम इस तरह करो इनकी बीवी से निकल जाओ इनके घर के पास ही रहो।
इस महिला का पति अगर नमाज ना पढ़े तो फिर इस से चिमट जाना जिन ने कहा ठीक है जिन निकल जाता है कुछ दिन बाद औरत मौलाना साहब को फोन करके शुक्रिया अदा करती है कि अब उसका पति पहली सफ का नमाज़ी बन चुका है।
यही नहीं बल्कि अक्सर मस्जिद का दरवाजा भी वही खोलता है और अजान भी वही देता है यह मामला तो बाद में खुला कि इस औरत को जिन उन कुछ नहीं चढ़ा था उसने अपने पति को नमाज का पाबंद बनाने के लिए ये वारदात कर डाली थी

अब्दुल्लाह और ख़दीजा केरल के कासरगोड के रहने वाले मुस्लिम दंपति ने 10 साल की एक अनाथ हिंदू लड़की अंकिता को गोद लिया था। अ...
07/03/2023

अब्दुल्लाह और ख़दीजा केरल के कासरगोड के रहने वाले मुस्लिम दंपति ने 10 साल की एक अनाथ हिंदू लड़की अंकिता को गोद लिया था। अंकिता की परवरिश हिन्दू धर्म के अनुरूप किया। उसे मंदिर जाने की आजादी भी थी तथा घर में पूजा करने की सहूलियत थी। जब वह 22 वर्ष की हो गई तो उसके दत्तक माता-पिता ने पिछले फरवरी में पूर्ण हिंदू रीति-रिवाजों के साथ उसकी शादी एक हिंदू लड़के सुब्रह्मणि से धूमधाम से कर दी।
दत्तक माता-पिता को दिल से सलाम करता हूँ!

Address

Giridih
825322

Telephone

+919065183380

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nasim khushi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nasim khushi:

Share