Jharkhand News

Jharkhand News For advertisement for Shops , Product , Company , Factory , Industries , Manufacturing Products , Business , Marketing , Selling Product and so on

Deoband UP: सात दिन के दौरे पर भारत आए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी शनिवार को एशिया के बड़े इस्लामिक शिक...
11/10/2025

Deoband UP: सात दिन के दौरे पर भारत आए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी शनिवार को एशिया के बड़े इस्लामिक शिक्षण केंद्र देवबंद पहुंचे। जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी समेत वरिष्ठ उलमा ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुत्तकी तीन घंटे तक दारुल उलूम में रहे।

छात्रों के साथ बीच कक्षा में बैठे। हदीस पढ़ी और भारत एवं अफगानिस्तान के बीच बेहतर होते रिश्तों पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा देवबंद का अफगानिस्तान से गहरा रिश्ता है, जहां हमारे यहां से छात्र इस्लामी शिक्षा ग्रहण करने पहुंचते हैं। अब उनका आना-जाना और बढ़ जाएगा।

काबुल में भारतीय दूतावास को पुन: सक्रिय करने की घोषणा से दोनों देशों के बीच शैक्षिक और व्यापारिक रिश्तों में और अधिक मजबूती आएगी। दोनों देशों के निकट आने से पूरे क्षेत्र में अमन शांति और स्थिरता के कायम होने में मदद मिलेगी। अफगानिस्तान में सत्तासीन तालिबान के बीच देवबंद के दारुल उमूल का काफी सम्मान है।

तालिबान के कई सीनियर कमांडरों और नेताओं ने पाकिस्तान में पेशावर के पास स्थित दारुल उलूम हक्कानिया में शिक्षा ली है। इसकी स्थापना दारुल उलूम देवबंद की तर्ज पर हुई है। यह पहला मौका है, जब अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद वहां का कोई मंत्री देवबंद पहुंचा।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री शनिवार सुबह 11.30 बजे सड़क मार्ग से दारुल उलूम पहुंचे। विदेशमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से दोनों देशों की सरकारों के बीच समन्वय और सामंजस्य स्थापित हो रहा है, भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। सरकार के नुमाइंदों से अच्छे माहौल में बात हुई है। इससे दोनों देशों के संबंध और मजबूत हुए हैं।

दारुल उलूम से अपना आत्मीय रिश्ता बताया। मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने उन्हें हदीस का पाठ पढ़ाया और सनद ए हदीस की मानद उपाधि से सम्मानित किया। मुत्तकी ने प्रबंधन से अफगानी छात्रों के लिए एजुकेशन वीजा व शैक्षिक सहयोग समेत अन्य मुद्दों पर भी बात की।

फिल्लौर: बलात्कार की पीड़ित नाबालिग लड़की को इंसाफ दिलवाने में देरी करने और उसकी मां को अकेले में मिलने के लिए बुलाने और उ...
10/10/2025

फिल्लौर: बलात्कार की पीड़ित नाबालिग लड़की को इंसाफ दिलवाने में देरी करने और उसकी मां को अकेले में मिलने के लिए बुलाने और उसका शरीरक शोषण करने पर एस.एस.पी. जालंधर देहाती ने बेशक थाना प्रभारी भुषण कुमार को लाईन हाजिर कर रातों रात नया थाना प्रभारी अमन सैनी को नियुक्त कर दिया उसके बावजुद थाने में सिस्टम वही पुराना चल रहा है।

लोक इंसाफफ मंच के प्रधान कामरेड जरनैल व रामजी दास ने कहा जब तक पुर्व थाना प्रभारी भुषण कुमार के विरूद्ध यौन उतपीड़न मामले के साथ पोसको एैक्ट की धारा में मुक्दमा दर्ज नहीं किया जाएगा तब तक वह पीछे नहीं हटेंगे। इसके लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ा या फिर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट भी जाना पड़ा तो वह जाएंगे।

आज एक बार फिर पीड़ित लड़की, उसकी माता और लोक इंसाफ मंच के नेताओं ने थाना प्रभारी भुषण कुमार की दरिंदगी की जो दासतां सुनाई उसे सुन कर हर कोई हैरान रह गया। आखिर पुलिस की वर्दी में जालंधर देहात जिले के सब से बड़े पुलिस थाने में तैनात अधिकारी ऐसी घिनौणी हरकत कैसे कर सकता है।

बलात्कार की शिकार पीड़ित लड़की जो मात्र 14 वर्ष की है उसने और उसकी माता ने बताया कि थाना प्रभारी भुषण कुमार पुलिस वर्दी में दरिंदा था जिसने सभी हदें पार कर उन पीड़ित मां बेटी का शरीरक शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Big Update रोहतक। चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित कोठी में सीनियर आईपीएस ऑफिसर वाई पूरन कुमार ने खुद को गोली मारकर मंगलवार को...
08/10/2025

Big Update
रोहतक। चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित कोठी में सीनियर आईपीएस ऑफिसर वाई पूरन कुमार ने खुद को गोली मारकर मंगलवार को आत्महत्या कर ली। वाई पूरन कुमार हरियाणा पुलिस में 2001 बैच के आईपीएस अफसर थे।

29 सितंबर को ही उनकी पोस्टिंग रोहतक रेंज आईजी से रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीसी) में आईजी के तौर पर हुई थी।

सूत्रों की मानें तो आईजी पूरन कुमार के खिलाफ अर्बन एस्टेट थाना में सोमवार को एक एफआईआर भी दर्ज हुई है, जिसे अब तक छिपाया भी जा रहा है, उसे ऑनलाइन भी नहीं किया गया है।

हालांकि, इस संबंध में अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि इसे लेकर भी पूर्व आईजी काफी परेशान थे। चूंकि एक आईजी रैंक के अधिकारी पर अचानक एफआईआर करना कोई आसान काम नहीं रहा है।

Big Breaking झारखंड सरकार के स्वास्थ विभाग ने 3 कफ़ सिरप पर लगाया प्रतिबंध, खरीद बिक्री और उपयोग पर लगाया पूर्णतः रोक।( 1...
06/10/2025

Big Breaking
झारखंड सरकार के स्वास्थ विभाग ने 3 कफ़ सिरप पर लगाया प्रतिबंध, खरीद बिक्री और उपयोग पर लगाया पूर्णतः रोक।

( 1) COLDRIF

(2) Respifresh TR

(3) Relife

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना में शुक्रवार दोपहर एक बजे यमुना में हृदय विदारक घटना हुई, जब एक पिता अपने मासूम चार...
06/10/2025

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना में शुक्रवार दोपहर एक बजे यमुना में हृदय विदारक घटना हुई, जब एक पिता अपने मासूम चार बच्चों को लेकर यमुना में कूद गया। इस घटना के चश्मदीद यमुना पुल के नीचे हरियाणा के पानीपत साइड में कई वर्षों से झोपड़ी डाल कर रहने वाले बाबा शिवगिरी ने बताया कि वह यहां पुराने पुल के नीचे रहते हैं। शुक्रवार दोपहर पुराने पुल से दो बच्चे अचानक नीचे नदी में आकर गिरे। तब उन्होंने ऊपर पुल पर देखा तो एक युवक तुरंत बाद ही दो अन्य बच्चों को गोद में लेकर यमुना में कूद गया।

Big Breaking News🚀बिहार की सियासत में आज का दिन बेहद अहम होने वाला है. राज्य विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान आज श...
06/10/2025

Big Breaking News🚀
बिहार की सियासत में आज का दिन बेहद अहम होने वाला है. राज्य विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान आज शाम 4 बजे होने जा रहा है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगे.

05/10/2025

Coldrif कफ सिरप पीने से 11 बच्चों की मौत मामले में बड़ा एक्शन, MP पुलिस ने डॉक्टर को किया गिरफ्तार !

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी की रंगमिजाजी के संबंध में कुछ नए खुलासे किए हैं। हॉस्टल की ...
01/10/2025

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी की रंगमिजाजी के संबंध में कुछ नए खुलासे किए हैं। हॉस्टल की लड़कियों के यौन शोषण के आरोपित को लेकर पुलिस श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट–रिसर्च के परिसर में गई थी। वहां तलाशी के दौरान एक सेक्स टॉय, अश्लील सामग्री वाली पांच सीडी और राजनीतिक नेताओं के साथ तीन फर्जी फोटो बरामद हुए हैं।

हर दिन की जांच में पुलिस को गंदी हरकतों के आरोपित चैतन्यानंद के बारे में नई जानकारियां मिल रही हैं। यौन उत्पीड़न के आरोपित चैतन्यानंद के मोबाइल से भी ऐसी-ऐसी चैट मिली हैं, जिन्हें कोई भी पढ़कर शर्म से पानी-पानी हो जाए। पुलिस ने मंगलवार को ही बताया था कि आरोपित जांच में कोई सहयोग नहीं कर रहा है। वह अपने घटिया कामों के लिए भी कोई पछतावा नहीं दिखा रहा है। सख्ती से पूछताछ करने पर ही वह जवाब दे रहा है। 17 से अधिक लड़कियों के यौन शोषण के आरोपित चैतन्यानंद को पुलिस ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाकर आगरा से गिरफ्तार किया था।

Breaking News सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि यदि संतान अपने माता-पिता की देखभाल नहीं करती, तो उसे पैतृक संपत्ति से ब...
26/09/2025

Breaking News
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि यदि संतान अपने माता-पिता की देखभाल नहीं करती, तो उसे पैतृक संपत्ति से बेदखल किया जा सकता है। यह फैसला माता-पिता के अधिकारों को मज़बूती देता है।

महाराष्ट्र : चंद्रपुर जिले के रहने वाले 19 साल के छात्र अनुराग अनिल बोरकर ने सुसाइड कर लिया, जिस दिन उसे गोरखपुर जाकर मे...
25/09/2025

महाराष्ट्र : चंद्रपुर जिले के रहने वाले 19 साल के छात्र अनुराग अनिल बोरकर ने सुसाइड कर लिया, जिस दिन उसे गोरखपुर जाकर मेडिकल कॉलेज में MBBS कोर्स में दाखिला लेना था, उसी दिन उसने यह कदम उठाया. अनुराग चंद्रपुर के नवरगांव का रहने वाला था, उसने हाल ही में नीट यूजी 2025 परीक्षा में 99.99 पर्सेंटाइल मिले थे, अनुराग ने ओबीसी कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 1475 हासिल की थी, पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, सूत्रों के मुताबिक नोट में लिखा है, "मुझे MBBS करने की इच्छा नहीं है जितना एक डॉक्टर कमाता है, उतना एक बिज़नेसमैन भी कमा सकता है. पांच साल की पढ़ाई, उसके बाद MD… यह सब मुझे नहीं करना है"

23/09/2025

गिरिडीह के प्रसिद्ध कारोबारी नवीन आनंद चौरसिया का निधन, सड़क दुर्घटना में हुई मौ,त, मां का इलाज कराने गए थे दिल्ली

 : 23 महीने बाद सीतापुर जेल से बाहर आए आजम खान
23/09/2025

: 23 महीने बाद सीतापुर जेल से बाहर आए आजम खान

Address

Giridih

Telephone

+919110979863

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category