Rising Jharkhand

Rising Jharkhand सपने वो जो सोने ना दे....
Raising jharkhand youtube channel link- https://you
(1)

17/09/2025

गांडेय(गिरिडीह) धोबिया मोड़ ,नवोदय विद्यालय के सामने इलेक्ट्रिक टोटो शोरूम अकसीता ऑटोमोबाइल का शुभारंभ गांडेय भाजपा वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने फीता काट कर किया। वहीं शोरूम मालिक समाजसेवी अर्जुन बैठा जी के छोटे पुत्र अजय बैठा ने कहा जिओ फाइन कंपनी का टोटो हर मामले में गुणवत्ता में दूसरे ब्रांड को पीछे छोड़ देगी।
#इलेक्ट्रिकटोटो

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा सांसद डॉ. सरफ़राज़ अहमद को पत्र भेजकर गिरिडीह बिरसा चौक से गांडेय, महे...
15/09/2025

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा सांसद डॉ. सरफ़राज़ अहमद को पत्र भेजकर गिरिडीह बिरसा चौक से गांडेय, महेशमुंडा, मुरलीपहरी होते हुए जामताड़ा तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी है। यह सूचना सोमवार सुबह सांसद के गिरिडीह-बोड़ो आवासीय कार्यालय में दी गई। मंत्री ने अपने पत्र में बताया कि 22 अगस्त को सांसद द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकार कर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई हेतु भेजा गया है। इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग बीते जून में गांडेय प्रखंड के बड़कीटांड पंचायत के उपमुखिया महबूब आलम और ग्रामीणों ने की थी। सड़क निर्माण से क्षेत्र में यातायात सुगम होगा।स्थानीय लोग इस घोषणा से काफी उत्साहित हैं।
News Copied

City News Giridih Giridih News: गिरिडीह से जामताड़ा तक फोरलेन सड़क निर्माण को मिली मंजूरी

11/09/2025

फ़ोन पे ,नया फ़्रॉड देखिए नया वीडियो

गिरिडीह के इंजिनयरिंग कॉलेज के लिए 244करोड़ 73लाख 21 हजार 500 सौ रूपये की मिली स्वीकृति. दो साल के अंदर बनकर होगा तैयार।ग...
03/09/2025

गिरिडीह के इंजिनयरिंग कॉलेज के लिए 244करोड़ 73लाख 21 हजार 500 सौ रूपये की मिली स्वीकृति. दो साल के अंदर बनकर होगा तैयार।
गिरिडीह विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के सपनो को सरकार ने किया साकार करने की पहल।

गिरिडीह गांडेय की बेटी रितिका ने चमकाया नाम – इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में हुआ चयन ।गांव की मिट्टी जब किसी बेटी के स...
02/09/2025

गिरिडीह गांडेय की बेटी रितिका ने चमकाया नाम – इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में हुआ चयन ।

गांव की मिट्टी जब किसी बेटी के सपनों से जुड़ जाती है, तो वह इतिहास रच देती है। गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड की प्रतिभाशाली बेटी रितिका, ने कड़ी मेहनत और अथक परिश्रम से प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में अपना स्थान सुनिश्चित कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

प्रमोद पंडित और सोनम पंडित की एकलौती पुत्री रितिका पंडित ने अपनी शिक्षा की नींव धनबाद के गुरुकुल पब्लिक स्कूल से रखी। अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने विद्यालय के निदेशक एम.के. सिंह और अपने प्रिय शिक्षक जय कुमार चौधरी व अमन सिंह को दिया। रितिका ने भावुक शब्दों में कहा – “अगर मेरे माता-पिता का त्याग और शिक्षकों का मार्गदर्शन न होता, तो यह सपना कभी पूरा नहीं हो पाता।”

गुरुकुल पब्लिक स्कूल परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। निदेशक एम.के. सिंह ने कहा कि रितिका ने साबित कर दिया है कि कठिन परिस्थितियाँ भी रास्ते की दीवार नहीं, बल्कि सफलता की सीढ़ियाँ बन सकती हैं। शिक्षकों ने भी इस उपलब्धि को विद्यालय और जिले की बड़ी उपलब्धि बताया।

गांव गांडेय की गलियों से लेकर पूरे गिरिडीह जिले में रितिका की सफलता की गूंज सुनाई दे रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जीत है। बेटियाँ अगर अवसर पाएँ तो आसमान भी उनकी उड़ान को नहीं रोक सकता।

विशेषज्ञों का कहना है कि इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में प्रवेश पाना आसान नहीं होता, लेकिन रितिका ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण अंचल की बच्चियाँ भी सपनों को साकार करने की पूरी ताकत रखती हैं।

आज रितिका की सफलता से जहाँ माता-पिता की आँखें गर्व से नम हैं, वहीं पूरे जिले का सीना भी चौड़ा हो गया है।

गिरिडीह:माहुरी वैश्य महामंडल के केंद्रीय नवयुवक समिति के अध्यक्ष बने संजीत तर्वे। वहीं आपको बता दें वोटिंग के माध्यम से ...
01/09/2025

गिरिडीह:माहुरी वैश्य महामंडल के केंद्रीय नवयुवक समिति के अध्यक्ष बने संजीत तर्वे। वहीं आपको बता दें वोटिंग के माध्यम से हुआ चुनाव। पूर्व में भी संजीत तर्वे ही थे अध्यक्ष।

आज गिरिडीह स्थित मथुरासिनी भवन में माहुरी वैश्य महामंडल केंद्रीय महिला समिति, अध्यक्षा पद हेतु चुनाव हुए सम्पन,जिसमें बे...
30/08/2025

आज गिरिडीह स्थित मथुरासिनी भवन में माहुरी वैश्य महामंडल केंद्रीय महिला समिति, अध्यक्षा पद हेतु चुनाव हुए सम्पन,जिसमें बेंगाबाद निवासी श्री मति प्रतिमा सेठ हुई विजयी।
वहीं पूर्व अध्यक्षा श्री मति पूनम प्रकाश सेठ ने दी बधाई एवं पुष्प माला पहना कर नए अध्यक्षा को किया गया सम्मानित।
वहीं श्री मति प्रतिमा सेठ ने कहा समाज के हर वर्ग को लेकर चलना उनकी प्रमाथिकता होगी। एवं शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु हर मंडल स्तर पर काम किया जाएगा।

गिरिडीह के बभनटोली निवासी अंकित कुमार मिश्रा  के द्वारा मंत्री सुदिव्य कुमार और मंत्री इरफान अंसारी को 24 घंटे के अंदर उ...
28/08/2025

गिरिडीह के बभनटोली निवासी अंकित कुमार मिश्रा के द्वारा मंत्री सुदिव्य कुमार और मंत्री इरफान अंसारी को 24 घंटे के अंदर उड़ाने की धमकी के बाद पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिस किसी बड़े साजिश को लेकर जुटी जांच में।

28/08/2025

गिरिडीह,श्री कबीर ज्ञान मंदिर


ातन

27/08/2025

झारखंड के दो मंत्री सुदीप कुमार सोनू जी और इरफान अंसारी जी को मिली धम*की। लौरेंस बिश्नोई गैं*ग झारखंड में भी हावी !!
#वायरलवीडियोシ

16/08/2025

Address

Giridih

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rising Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rising Jharkhand:

Share

Category