02/09/2025
गिरिडीह गांडेय की बेटी रितिका ने चमकाया नाम – इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में हुआ चयन ।
गांव की मिट्टी जब किसी बेटी के सपनों से जुड़ जाती है, तो वह इतिहास रच देती है। गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड की प्रतिभाशाली बेटी रितिका, ने कड़ी मेहनत और अथक परिश्रम से प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में अपना स्थान सुनिश्चित कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
प्रमोद पंडित और सोनम पंडित की एकलौती पुत्री रितिका पंडित ने अपनी शिक्षा की नींव धनबाद के गुरुकुल पब्लिक स्कूल से रखी। अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने विद्यालय के निदेशक एम.के. सिंह और अपने प्रिय शिक्षक जय कुमार चौधरी व अमन सिंह को दिया। रितिका ने भावुक शब्दों में कहा – “अगर मेरे माता-पिता का त्याग और शिक्षकों का मार्गदर्शन न होता, तो यह सपना कभी पूरा नहीं हो पाता।”
गुरुकुल पब्लिक स्कूल परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। निदेशक एम.के. सिंह ने कहा कि रितिका ने साबित कर दिया है कि कठिन परिस्थितियाँ भी रास्ते की दीवार नहीं, बल्कि सफलता की सीढ़ियाँ बन सकती हैं। शिक्षकों ने भी इस उपलब्धि को विद्यालय और जिले की बड़ी उपलब्धि बताया।
गांव गांडेय की गलियों से लेकर पूरे गिरिडीह जिले में रितिका की सफलता की गूंज सुनाई दे रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जीत है। बेटियाँ अगर अवसर पाएँ तो आसमान भी उनकी उड़ान को नहीं रोक सकता।
विशेषज्ञों का कहना है कि इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में प्रवेश पाना आसान नहीं होता, लेकिन रितिका ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण अंचल की बच्चियाँ भी सपनों को साकार करने की पूरी ताकत रखती हैं।
आज रितिका की सफलता से जहाँ माता-पिता की आँखें गर्व से नम हैं, वहीं पूरे जिले का सीना भी चौड़ा हो गया है।