जोहार झारखंड न्यूज़

जोहार झारखंड न्यूज़ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from जोहार झारखंड न्यूज़, News & Media Website, Giridih.
(1)

23/07/2025

कोई बता सकता हैं किया काम का बॉक्स है सो comments करे कोई जानता है तो

लापुंग प्रखंड के 175 छात्र भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान से किए गए सम्मानितसफलता की आदत छात्रों के भविष्...
22/07/2025

लापुंग प्रखंड के 175 छात्र भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान से किए गए सम्मानित

सफलता की आदत छात्रों के भविष्य के लिए होगा कारगर साबित - शिल्पी नेहा तिर्की

लापुंग के राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल परिसर में भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया . इस समारोह में लापुंग प्रखंड के टॉपर सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 175 छात्र सम्मानित हुए . शिक्षा के क्षेत्र में सफलता की ऊंची उड़ान भरने वाले छात्रों को राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सम्मानित किया . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस मौके पर कहा कि सफलता की आदत डालना छात्रों के भविष्य के लिए कारगर साबित होगा . इस सच्चाई को छात्रों को समझने और अपने जीवन में उतारने की जरूरत है . उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल से मांडर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया जा रहा है . इसकी शुरुआत पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के द्वारा किया गया था . इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का उत्साहवर्धन करना और शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ाना है . ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए ये सम्मान इस लिए खास है क्यूंकि गांव के बच्चे अभाव में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं , जबकि शहर के बच्चों के पास कई तरह के संसाधन उपलब्ध है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि ऐसे में विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष कर सफलता पाने वाले छात्रों को सम्मानित करना हम सब का कर्तव्य है . बच्चों की सफलता में उनके अभिभावकों और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आज समाज को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है . ये देश किसी धर्म ग्रन्थ से नहीं चलता , बल्कि ये देश संविधान से संचालित होता है . इस लिए आज की युवा पीढ़ी को अपने मौलिक अधिकारियों को जानने , संविधान में निहित अपने हक - अधिकार को जानने के लिए संविधान को पढ़ना जरूरी है . छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक गजट का इस्तेमाल अपने ज्ञान को बढ़ाने और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए करना चाहिए . प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए सबका मन मोह लिया . इस मौके पर लापुंग प्रखंड विकास पदाधिकारी ऊषा मिंज , अंचलाधिकारी पंकज कुमार , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयंत बारला , उप प्रमुख विश्वनाथ मुंडा , सुदामा महली , जनमेजय पाठक , देवेंद्र वर्मा , संतोष तिर्की , सुरेश साहू , फ़िरू साहू मौजूद थे .

22/07/2025
बगोदर के गोपालडीह में ऑवर ब्रीज निर्माण की मांग को लेकर डुमरी जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र ब...
22/07/2025

बगोदर के गोपालडीह में ऑवर ब्रीज निर्माण की मांग को लेकर
डुमरी जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
बगोदर प्रखंड के गोपालडीह जीटी रोड पर ऑवर ब्रीज निर्माण की मांग को डुमरी जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी ने केंद्रीय सड़क परिवाहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं एन एच आई के परियोजना निदेशक को पत्र प्रेषित किया है।उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि झारखंड की प्रसिद्ध सोना पहाड़ी मंदिर बेको में स्थित है वहां प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं एवं पूजा अर्चना करते हैं।वही इस रूट से दर्जनों पंचायत के लोगों का आवागमन होती है। प्रत्येक दिन हजारों वाहन उस मोड से एन एच आई 19 रोड पास करते हैं। रोड पर करने के लिए गोपालडीह मोड़ से करीब 10 किलोमीटर की दूरी में ऑवर ब्रिज बनी है। जिसके कारण लोगों को मजबूरी में गोपालडीह मोड़ मे ही रोड क्राॅस करते हैं ।और उस उपरांत कई ऐसी बड़ी घटना घटी है और घटना कई लोगों की जान गई है।

 #सैय्यारा फिल्म हजारीबाग में बनी चर्चा का विषय, लोगों को खूब पसंद आ रही है #हजारीबाग, झारखंड — हाल ही में रिलीज़ हुई फि...
22/07/2025

#सैय्यारा फिल्म हजारीबाग में बनी चर्चा का विषय, लोगों को खूब पसंद आ रही है
#हजारीबाग, झारखंड — हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म सैय्यारा इन दिनों हजारीबाग में खूब चर्चा में है। यह फिल्म न केवल युवाओं बल्कि हर उम्र के दर्शकों को अपनी कहानी और प्रस्तुति से प्रभावित कर रही है।

स्थानीय सिनेमाघरों में सैय्यारा को देखने वालों की भीड़ देखने को मिल रही है। दर्शकों का कहना है कि फिल्म की कहानी दिल को छूने वाली है और इसका निर्देशन भी काफी सराहनीय है।

फिल्म के किरदारों की अदाकारी, गीत-संगीत और भावनात्मक पहलुओं ने लोगों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर भी सैय्यारा को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

हजारीबाग के लोगों का कहना है कि लंबे समय बाद कोई फिल्म आई है जिसने उन्हें इस तरह से जुड़ाव महसूस कराया हो। फिल्म समीक्षक भी सैय्यारा को एक बेहतरीन प्रयास बता रहे हैं।

अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो हजारीबाग के दर्शकों के अनुसार यह एक बार ज़रूर देखने लायक है।

 #डुमरी की सिया ने इतने कम ही दिनों में पूरा की दोहरा शतक।पहले  #विष्णुगढ़ और अब  #बगोदर खतरे में😊
22/07/2025

#डुमरी की सिया ने इतने कम ही दिनों में पूरा की दोहरा शतक।
पहले #विष्णुगढ़ और अब #बगोदर खतरे में😊

स्वास्थ मंत्री श्री Irfan Ansari  जी का आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रांची के जनता दरबार में जनता की भीड़ के साथ मीडिया क...
22/07/2025

स्वास्थ मंत्री श्री Irfan Ansari जी का आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रांची के जनता दरबार में जनता की भीड़ के साथ मीडिया की भी भीड़ कम नहीं था। ऐसे मंत्री जी Crowd pullar के नाम से जाने जाते है।

22/07/2025

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा हुआ मंजूर।

आज एक और विकेट गिरा कल हैट्रिक होगाअंपायर Muninath Mahto दा Drs उपलब्ध हैं या नहीं इस मैच में ✍️✍️😁 Hari Kr Mahto दा बोल...
22/07/2025

आज एक और विकेट गिरा कल हैट्रिक होगा
अंपायर Muninath Mahto दा Drs उपलब्ध हैं या नहीं इस मैच में ✍️✍️😁 Hari Kr Mahto दा बोलर खुश

गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत झुमरा पहाड़ क्षेत्र के पंचायत पचमो में 200 KVA ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करते हुए |
14/07/2025

गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत झुमरा पहाड़ क्षेत्र के पंचायत पचमो में 200 KVA ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करते हुए |

प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़ कर करा दी शादी।
24/03/2025

प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़ कर करा दी शादी।

Address

Giridih

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जोहार झारखंड न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share