Giridih Manch

Giridih Manch गिरिडीह एवं झारखण्ड की खबरें सबसे तेज़ सबसे पहले पाने के लिए हमारे पेज से जुड़े । 🙏

धनवार के चित्तरडीह में छठ अर्घ्य के दौरान नंदलाल साव डूबे, चार घंटे बाद भी लापतास्थानीय स्तर पर जारी है खोजबीन, NDRF टीम...
27/10/2025

धनवार के चित्तरडीह में छठ अर्घ्य के दौरान नंदलाल साव डूबे, चार घंटे बाद भी लापता

स्थानीय स्तर पर जारी है खोजबीन, NDRF टीम का इंतजार

गिरिडीह जिले के धनवार प्रखंड के चित्तरडीह स्थित छठ घाट पर सोमवार शाम अर्घ्य अर्पण के दौरान एक व्यक्ति नंदलाल साव पानी में डूब गए। घटना के बाद घाट पर अफरातफरी मच गई।
ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें खोजने का प्रयास शुरू किया, लेकिन चार घंटे बीत जाने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

स्थानीय गोताखोर और ग्रामीण लगातार खोजबीन में जुटे हैं।

27/10/2025
08/10/2025

बिना नंबर प्लेट चल रहे पुलिस वाहन, जनता जागरूक संघ ने जताई नाराजगी।

झारखंड सरकार के स्वास्थ विभाग ने 3 कफ़ सिरप पर लगाया प्रतिबंधखरीद बिक्री और उपयोग पर लगाया पूर्णतः रोक...( 1) COLDRIF(2) ...
07/10/2025

झारखंड सरकार के स्वास्थ विभाग ने 3 कफ़ सिरप पर लगाया प्रतिबंध
खरीद बिक्री और उपयोग पर लगाया पूर्णतः रोक...

( 1) COLDRIF
(2) Respifresh TR
(3) Relife

आज गिरिडीह जिले में जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री संतोष कुमार एवं यातायात प्रभारी, दुगनो टोप्पो के नेतृत्व में आज मुफ़स्सि...
07/10/2025

आज गिरिडीह जिले में जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री संतोष कुमार एवं यातायात प्रभारी, दुगनो टोप्पो के नेतृत्व में आज मुफ़स्सिल थाना के पास सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया। जिसमें ब्लैक स्पॉट, प्रेशर हॉर्न एवं मल्टी-हॉर्न का प्रयोग करने वाले वाहनो पर ऑनस्पॉट नियमानुकूल कार्रवाई की गई एवं साथ ही सभी को जागरूक भी की गई कि ध्वनि प्रदूषण से स्वास्थ्य संबंधी गंभीर बीमारी हो सकती है। ऐसे में अपने परिवार के साथ दूसरों की सुरक्षा को लेकर सड़क सुरक्षा नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन करें।

कांग्रेस ने झारखंड के ज़िला अध्यक्ष की सूची जारी की सतीश केडिया बनाये गये गिरिडीह ज़िला अध्यक्ष।
04/10/2025

कांग्रेस ने झारखंड के ज़िला अध्यक्ष की सूची जारी की
सतीश केडिया बनाये गये गिरिडीह ज़िला अध्यक्ष।

दुर्गा पूजा त्योहार 2025 के शुभ अवसर पर गिरिडीह पुलिस द्वारा आम जनता से अपील ।
27/09/2025

दुर्गा पूजा त्योहार 2025 के शुभ अवसर पर गिरिडीह पुलिस द्वारा आम जनता से अपील ।

रोजगार मेला गिरिडीह, 26/9/2025...भर्ती कैम्प में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी को झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित...
25/09/2025

रोजगार मेला गिरिडीह, 26/9/2025...
भर्ती कैम्प में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी को झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। यदि वे पूर्व में निबंधित नहीं है तो भर्ती कैम्प से पूर्व अपना निबंधन अपने स्थानीय नियोजनालय या https://jharniyojan.jharkhand.gov.in के माध्यम से करा सकते हैं। अभ्यर्थी सभी प्रमाण पत्रों (शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आवासीय प्रमाण पत्र, कार्ड अनुभव प्रमाण-पत्र आदि) बायोडाटा नियोजनालय निबंधन कार्ड एवं 04 फोटो के साथ दिनांक-26.09.2025 को पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन् 04:00 बजे तक जिला नियोजनालय, श्रम कल्याण केन्द्र, अरगाघाट रोड, गिरिडीह में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। रिक्ति निजी क्षेत्र से संबंधित है, इसलिए रिक्ति की शर्तों के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी हैं। विभाग एवं नियोजनालय मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य कर रहे हैं। भर्ती कैम्प में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।

वक्फ ऐक्ट के किन प्रावधानों पर SC ने लगाई रोक, तीन मुस्लिम सदस्य समेत और क्या काट-छांट?CJI गवई और जस्टिस एजी मसीह की बें...
15/09/2025

वक्फ ऐक्ट के किन प्रावधानों पर SC ने लगाई रोक, तीन मुस्लिम सदस्य समेत और क्या काट-छांट?

CJI गवई और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने कहा कि राज्य वक्फ बोर्डों और केंद्रीय वक्फ परिषदों में गैर-मुस्लिम सदस्यों की संख्या तीन से अधिक नहीं हो सकती। यानी बोर्ड के 11 सदस्यों में से बहुमत मुस्लिम समुदाय से होना चाहिए।

Supreme Court on Waqf Amendment Act 2025:

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज (सोमवर, 15 सितंबर को) अपना फैसला सुना दिया है। शीर्ष अदालत ने अंतरिम फैसले में इस ऐक्ट के क्रियान्वयन पर रोक लगाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है। यानी वक्फ ऐक्ट लागू रहेगा। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ के लिए संपत्ति दान देने के लिए पांच साल तक इस्लाम का पालन करने वाले मानदंड के कार्यान्वयन समेत कुछ प्रावधानों पर पर रोक लगा दी है। वक्फ ऐक्ट में कहा गया था कि केवल पिछले पांच साल से इस्लाम धर्म का पालन करने वाले ही वक्फ बना सकते हैं। यानी ऐक्ट में एक तरह से मुस्लिम की परिभाषा तय की गई थी, जिस पर कोर्ट ने रोक लगा दी है।

देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि हमने इस ऐक्ट की सभी धाराओं को चुनौती देने वाली याचिकाओं की प्रथम दृष्टया समीक्षा की लेकिन पूरे कानून पर रोक लगाने का कोई ठोस कारण नहीं मिला। पीठ ने कहा कि कानून पर रोक केवल दुर्लभ से दुर्लभतम मामलों में ही लग सकती है।

नेपाल ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स (पूर्व में ट्विटर) सहित 26 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा...
08/09/2025

नेपाल ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स (पूर्व में ट्विटर) सहित 26 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि ये प्लेटफॉर्म्स नेपाल के सोशल मीडिया उपयोग विनियमन निर्देश, 2080 का पालन करने में विफल रहे हैं। इस प्रतिबंध के विरोध में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं, जो सरकार के इस कदम को ऑनलाइन स्वतंत्रता पर हमला और सूचना तक पहुँच में बाधा मान रहे हैं। यह स्थिति सरकार और युवा वर्ग के बीच तनाव बढ़ा रही है, क्योंकि युवा लोग अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी और कारोबार के लिए इन प्लेटफॉर्म्स पर निर्भर हैं और उनके लिए यह कार्रवाई अविवेकपूर्ण है।

Address

Giridih

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Giridih Manch posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share