Giridih Manch

Giridih Manch गिरिडीह एवं झारखण्ड की खबरें सबसे तेज़ सबसे पहले पाने के लिए हमारे पेज से जुड़े । 🙏

05/07/2025

बरवाडीह गिरिडीह

भारी वर्षा को लेकर सतर्क रहें!IMD द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर ज़िला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।⛈️ आमजन से अपील...
19/06/2025

भारी वर्षा को लेकर सतर्क रहें!

IMD द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर ज़िला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
⛈️ आमजन से अपील है कि सुरक्षित स्थान पर रहें व जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर स्कूली छात्राओं के सुरक्षार्थ दिनांक 19.06.2025 को जिला में संचालित सभी कोटि के सरकारी...
18/06/2025

भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर स्कूली छात्राओं के सुरक्षार्थ दिनांक 19.06.2025 को जिला में संचालित सभी कोटि के सरकारी/गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में वर्ग- KG से वर्ग-08 तक के विद्यालय को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

16/06/2025

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जुनून, प्रेरणा और जज़्बातों का संगम है।
इस छोटे से बच्चे ने वाकई में आज सबका दिल जीता है, इस छोटी सी उमर जहां लोग बल्ला पकड़ना भी सही से नहीं जानते वहां लेदर बॉल के साथ जबरदास बैटिंग किया, और साथ ही साथ सबसे अच्छा बॉलिंग करके सबको चौकाया भी, गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) को ऐसे छोटे बच्चों को कम से प्रोत्साहन के लिए मेडल से सम्मानित जरूर करना चाहिए ताकि इसके मनोबल और भी अच्छा करने के लिए बढ़ सके।

~ sahil shahbaz

सैकड़ों देशवासी ज़िंदा जल गए और गोदी पत्रकार अभी भी सरकार की चापलूसी में लगे हैं…यही इनका राष्ट्रवाद है?प्लेन क्रैश में ...
12/06/2025

सैकड़ों देशवासी ज़िंदा जल गए और गोदी पत्रकार अभी भी सरकार की चापलूसी में लगे हैं…यही इनका राष्ट्रवाद है?

प्लेन क्रैश में देशवासियों की मौत पर सरकार से कितने सवाल पूछे इन लोगों ने? अरे जाकर पूछिये इन मौतों के लिए कौन ज़िम्मेदार है!

~ Neha Singh Rathore

12/06/2025

अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर Gyanendra Singh Malik का बड़ा बयान, कहा- ''जो स्थिति है उसे देखते हुए कोई बचा हो यह कहना मुश्किल है, कुछ को इलाज के लिए लाए थे पर बच पाना मुश्किल है''

अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे की दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें 💔
12/06/2025

अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे की दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें 💔

अहमदाबाद हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में गुरुवार दोपहर एयर इंडिया का B787 ड्रीमलाइनर विमान गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो...
12/06/2025

अहमदाबाद हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में गुरुवार दोपहर एयर इंडिया का B787 ड्रीमलाइनर विमान गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 242 लोग सवार थे जानिए किस देश के कितने नागरिक विमान में सवार थे।

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) जा ...
12/06/2025

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) जा रही थी, उड़ान भरने के सिर्फ 5 मिनट बाद ही मेघानीनगर इलाके में क्रैश हो गई। यह विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जिसमें कुल 242 लोग सवार थे – 230 यात्री, 2 पायलट और 10 केबिन क्रू।

230 यात्रियों में से 169 भारतीय नागरिक थे, जबकि बाकी 61 यात्री विदेशी थे। इनमें 53 ब्रिटेन, 7 पुर्तगाल और 1 कनाडा का नागरिक शामिल है। एयर इंडिया ने इन आंकड़ों की पुष्टि की है।

फ्लाइट ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और कुछ ही मिनटों में मेघानीनगर के डॉक्टर हॉस्टल इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह इलाका रिहायशी है, जिससे जान-माल के नुकसान की आशंका और बढ़ गई है। हालांकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि राहत और बचाव का काम तेजी से चल रहा है और करीब 70-80% क्षेत्र को खाली करा लिया गया है।

12/06/2025

अहमदाबाद प्लेन क्रैश का लाइव वीडियो।

11/06/2025

गिरिडीह भू माफिया के गिद्ध दृष्टि अब सी.सी.एल के जमीन पर, 20 नंबर स्थित सरकारी तालाब भरकर प्लाटिंग किया जा रहा था एक्शन के मूड में सी.सी.एल का सुरक्षा विभाग l
सीसीएल सुरक्षा विभाग ने पचंबा थानां की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया महाप्रबंधक के निर्देश पर सीसीएल द्वारा अतिक्रमण रोकने के लिए गठित विशेष टास्क फोर्स ने पचंबा थानां पुलिस की सहायता से कार्यवाई की है वही परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि संबंधित लोगो को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी l

10/06/2025

समाज में बदलाव क्यों नहीं आता, क्योकि गरीब में हिम्मत नहीं, मध्यम को फुर्सत नहीं, और अमीर को जरूरत नहीं..!

Address

Giridih

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Giridih Manch posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share