जोहार जमुआ ,Johar Jamua

जोहार जमुआ ,Johar Jamua बिहार झारखंड के भरोसेमंद डिजिटल न्यूज चैनल
JOHARJAMUA01
ना पक्ष, ना विपक्ष,सिर्फ सच
follow me

22/09/2025
21/09/2025

नमो युवा रन कार्यक्रम Ranchi मोराबादी मैदान में जुटा हजारों की भीड़ 😱 😱😱 #रांची #नमो_युवा_रन

20/09/2025

गिरिडीह में 2 साल बच्चा बह गया गिरिडीह अशोका इंटरनेशनल होटल के पास नाली में ,
सुरक्षा कर्मी आए है खोजबीन जारी है

फॉलो में फेसबुक पेज 📃 गिरिडीह जिले में कुड़मी समाज के आह्वान पर शनिवार सुबह पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर जोरदार रेल रोकों आंद...
20/09/2025

फॉलो में फेसबुक पेज 📃

गिरिडीह जिले में कुड़मी समाज के आह्वान पर शनिवार सुबह पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर जोरदार रेल रोकों आंदोलन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर पूरी तरह से जाम करते हुए आवागमन ठप कर दिया। आंदोलन के कारण दिल्ली–भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (22812) को भी रोकना पड़ा, जिसे सुरक्षा की दृष्टि से पारसनाथ पहुंचने से पहले चौधरीबांध स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया।

रेल ट्रैक पर जाम के चलते ट्रेन परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है। यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और रेलवे अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

20/09/2025

प्रधानखंता स्टेशन में टकराव
कुड़मी समाज का रेल टेका आंदोलन

यूपी के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक जीजा अपनी साली के साथ फरार हो गया तो अगले ही दिन बदला लेने ...
17/09/2025

यूपी के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक जीजा अपनी साली के साथ फरार हो गया तो अगले ही दिन बदला लेने के लिए साला, जीजा की बहन को लेकर फरार हो गया. इस मामले में पुलिस का भी बयान सामने आया है. पुलिस ने बताया कि बाद में दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया और कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई.

17/09/2025

देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री Narendra Modi जी को 75वें जन्मदिवस की अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
मरांग बुरु आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें, यही कामना करता हूँ।

झारखंड सरकार मानिकबाद निवासी प्रवासी मजदूर अमृत वर्मा जिनका डेंगू से सूरत में आकस्मिक निधन हो गया था।आज उनकी धर्म पत्नी ...
16/09/2025

झारखंड सरकार

मानिकबाद निवासी प्रवासी मजदूर अमृत वर्मा जिनका डेंगू से सूरत में आकस्मिक निधन हो गया था।आज उनकी धर्म पत्नी के खाते में 50,000 रु झारखंड सरकार द्वारा भेजा गया।हमलोग आगे भी उनके परिजनों को लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे।ॐ शांति
Pranav Verma

16/09/2025

मानिकबाद निवासी प्रवासी मजदूर अमृत वर्मा जिनका डेंगू से सूरत में आकस्मिक निधन हो गया था। Pranav Verma भैया के अथक प्रयास से आज उनकी धर्म पत्नी के खाते में 50,000 रु झारखंड सरकार द्वारा भेजा गया। मृतक की आत्मा को शांति मिले ॐ शांति 🙏

15/09/2025

आज तिरुपति में First National Conference of Parliamentary and Legislative Committees on Empowerment of Women कार्यक्रम के दौरान देश भर में महिला सशक्तिकरण को बुलंद करने वाली उम्मीदों से मिलने और बहुत कुछ सीखने का मौका मिला।
आधी आबादी का आज और कल तभी बेहतर होगा जब वो शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक रूप से सशक्त होंगी।
जय नारी!
जय देश की आधी आबादी!


 #बोकारो_एवं_गिरिडीह  का सीमावर्ती क्षेत्र आज दिनांक 15 सितंबर, 2025 को सुबह करीब 6 बजे, हजारीबाग के गीरहोर थाना क्षेत्र...
15/09/2025

#बोकारो_एवं_गिरिडीह का सीमावर्ती क्षेत्र आज दिनांक 15 सितंबर, 2025 को सुबह करीब 6 बजे, हजारीबाग के गीरहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत पनतीतरी जंगली क्षेत्र में
COBRA ,और Giridih / Hazaribag Police की संयुक्त टीम के साथ
भाकपा (माओवादी) के
एक करोड़ इनामी सहदेव सोरेन के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुआ ।
सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को
*एक करोड़ इनामी सहदेव सोरेन एवं अन्य दो नक्सलियों का शव बरामद हुआ है*
सर्च अभियान जारी है ।

15/09/2025

Address

Jamua. Ps Jamua. District Giridih
Giridih
815318

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जोहार जमुआ ,Johar Jamua posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share