जोहार जमुआ ,Johar Jamua

जोहार जमुआ ,Johar Jamua बिहार झारखंड के भरोसेमंद डिजिटल न्यूज चैनल
JOHARJAMUA01
ना पक्ष, ना विपक्ष,सिर्फ सच
follow me

01/08/2025

तेनुघाट थाना के लोग की दबंगई काफी जोरो पर है ये बोलते है हमलोग कुछ भी कर सकते है

श्री  #नरेश_वर्मा जी को हार्दिक शुभकामनाएंजमुआ के नए अंचला अधिकारी ( ) के रूप में पदभार ग्रहण करने पर श्री नरेश कुमार वर...
01/08/2025

श्री #नरेश_वर्मा जी को हार्दिक शुभकामनाएं
जमुआ के नए अंचला अधिकारी ( ) के रूप में पदभार ग्रहण करने पर श्री नरेश कुमार वर्मा जी को कोटिशः शुभकामनाएं एवं बधाई।

हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में अंचल कार्यालय की कार्यप्रणाली और जनसेवा और भी प्रभावशाली व पारदर्शी होगी।

आपके उज्ज्वल कार्यकाल की मंगलकामनाएं।
🌸🙏

#शुभकामनाएं #जनसेवा #जोहारजमुआ

29/07/2025
आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड में जमुनिया चौक के निकट हुई बस दुर्घटना में 9 श्रद्धालुओं के निधन की अत्यंत दुखद खबर प्र...
29/07/2025

आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड में जमुनिया चौक के निकट हुई बस दुर्घटना में 9 श्रद्धालुओं के निधन की अत्यंत दुखद खबर प्राप्त हुई है, साथ ही कई घायल हैं।
जिला प्रशासन द्वारा त्वरित राहत और बचाव कार्य शुरू कर घायलों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस दुखद घड़ी में संबल दें।
ॐ शांति 🙏🙏🙏

झारखण्ड की वीर भूमि में माननीय झारखण्ड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेने के लिए जस्टिस तरलोक सिंह चौहान जी को अ...
23/07/2025

झारखण्ड की वीर भूमि में माननीय झारखण्ड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेने के लिए जस्टिस तरलोक सिंह चौहान जी को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।

#जोहारजमुआ

प्रदीप कुमार दास ने जमुआ इंस्पेक्टर पद पर दिया योगदान #जमुआ  #जमुआ_थाना        #प्रदीप_कुमार_दास  #जोहारजमुआ
22/07/2025

प्रदीप कुमार दास ने जमुआ इंस्पेक्टर पद पर दिया योगदान
#जमुआ #जमुआ_थाना
#प्रदीप_कुमार_दास
#जोहारजमुआ

22/07/2025

जमुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास, जमुआ का निरीक्षण करते नजर आई विधायक डॉ मंजू कुमारी
GovernmentSchool





















































धान रोपने के दौरान वज्रपात से हुई महिला की मौत.जमुआ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मपुर के ग्राम श्याम सिंह नावाडीह में ...
18/07/2025

धान रोपने के दौरान वज्रपात से हुई महिला की मौत.

जमुआ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मपुर के ग्राम श्याम सिंह नावाडीह में धान रोपने के दौरान वज्रपात होने से एक महिला की मौत धान खेत में हो गई है श्याम सिंह नावाडीह निवासी मंसूर अंसारी की 42 वर्षीय पत्नी बिलवा खातुन थी मृतका ने एक बेटी और एक बेटा को छोड़कर इस दुनिया से चली गई है बताते चलें कि सावन का महीना चल रहा है और धान की रोपाई चल रही है शुक्रवार को उक्त महिला धान रोकने के लिए खेत गई थी .धान रोपने के दौरान तेज गर्जन के साथ वज्रपात हुई जिससे महिला की मौत खेत में ही हो गई है इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजन और गांव वालों की प्रशासन से मांग है कि आपदा विभाग की ओर से महिला के आश्रितों को सरकार की और मुआवजा मिले जिससे इसके बच्चों का भरण पोषण हो सके.मौके पर मुखिया लोकनाथ हजरा सुलेमान अंसारी सादिक अंसारी मुस्लिम अंसारी समाजसेवी सरताज परवेज कुर्बान अंसारी पूर्व मुखिया ओमप्रकाश साहू आदि लोग मौजूद थे
#वर्जपात #मौसम_विभाग #मौत #जमुआ joharjamua

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हुईभगदड़ के मामले में अब रॉयल चैलेंजस्स बेंगलुरु (ROCB) और करनाटकराज्य क्र...
18/07/2025

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हुईभगदड़ के मामले में अब रॉयल चैलेंजस्स बेंगलुरु (ROCB) और करनाटकराज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.कर्नाटक सरकार ने इन दोनों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करनेकी मंजूरी दे दी है. यह फैसला जस्टिस माइकल डी कुन्हा आयोग कीरिपोर्ट स्वीकार करने के बाद लिया गया है. इस आयोग ने जांच मेंRCB और KSCA में कई गड़बड़ियां पाई.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को 11 जुलाई को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार, 4जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के लिए KSCA,RCB, कार्यक्रम आयोजक DNA एंटरटेनमेंट और बेंगलुरु पुलिस सीधेतौर पर जिम्मेदार हैं. आयोग ने पाया कि सुरक्षा में भारी कमी थी -स्टेडियम के अंदर सिर्फ 79 पुलिसकर्मीं थे और बाहर कोई नहीं, साथही मौके पर एम्बुलेंस भी नहीं थी.

09/07/2025

जमशेदपुर 12 वीं की छात्रा ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी के आंखों में आंखे डाल मुहतोड़ जवाब दी। पूरा सिस्टम हिल गई
रामदास सोरेन,रामदास सोरेन जमशेदपुर,रामदास सोरेन जमशेदपुर 12 वीं छात्र,जमशेदपुर 12 वीं की छात्रा ने शिक्षा मंत्री के आंखों में आंखे डाल मुहतोड़ जवाब दी। पूरा सिस्टम हिल गई,Ramdas Soren jharkhand,शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जमशेदपुर 12 वीं छात्र,हेमंत सोरेन की घोषणा,आज इतने बजे झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट,मासिक समसामयिक,jac board class 12 result 2025,jac board result 2025 class 12

06/07/2025

I got over 20 reactions on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

Address

Jamua. Ps Jamua. District Giridih
Giridih
815318

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जोहार जमुआ ,Johar Jamua posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share