01/11/2025
हर दिन तेरा ब्रेन बर्बाद हो रहा है — और तुझे पता भी नहीं!
हर बार जब तुम फ़ोन खोलते हो — तुम्हारा ब्रेन थोड़ा और कमजोर हो जाता है।
डोपामिन (Dopamine) तुम्हारे दिमाग को ऐसा मज़ा देता है कि धीरे-धीरे तेरी फोकस, मोटिवेशन और डिसिप्लिन खत्म होने लगती है।
कमेंट के वीडियो में जानो कैसे मोबाइल, रील्स और इंस्टेंट प्लेज़र तुम्हारी ज़िंदगी को कंट्रोल कर रहे हैं… और इससे बाहर कैसे निकलना है।
゚viral ゚