Fourth Column

Fourth Column मित्रों मैं अचिंत रंजन हूं। मैं एक स्वतंत्र पत्रकार हूं।

12/06/2025
12/06/2025
12/06/2025
12/06/2025
17/04/2024

महावीर नगर में निकला महावीरी पताका 🚩🚩
राममय हुआ महावीर नगर 🚩🚩🚩🚩

देवरी अंचल ऑपरेटर गुमनामसभी छात्र, प्रतियोगी अभ्यर्थी परेशानयही है गुड गवर्नेंस का पहचानफिर भी मेरा जोहार झारखंड महानअंच...
20/02/2024

देवरी अंचल ऑपरेटर गुमनाम
सभी छात्र, प्रतियोगी अभ्यर्थी परेशान
यही है गुड गवर्नेंस का पहचान
फिर भी मेरा जोहार झारखंड महान

अंचलाधिकारी देवरी के कंप्यूटर ऑपरेटर मनमानी पर आमदा
4 बजे के पहले ही ऑफिस में लटका मिला ताला।।

माननीय मुख्यमंत्री साहब जहां आज गिरिडीह आकर अबुआ आवास को पूरे गिरिडीह जिले को सौगात दिए हैं।
वहीं दूसरे और एक देवरी अंचल के कंप्यूटर ऑपरेटर पवन कुमार वर्मा के द्वारा ऑफिस में ताला मार अन्यत्र गोपनीय स्थान पर निजी गतिविधि कर सरकार के छवि को धूमिल किया गया।
अपने कर्तव्य का निर्वहन न कर दिन भर मनमानी किया गया। दोपहर संपर्क साधने को कॉल किया तो कॉल बार बार काटा गया। तकरीबन 3:30 बजे ऑफिस जाने पे उनका कंप्यूटर रूम में ताला जड़ा पाया गया। वहा से भी कॉल करने पे कॉल काटा गया। अंतिम में ऑफिस के ही स्टाफ के मोबाइल से कॉल किया तो उठाया गया। ताला मार के चले जाने पे बोला गया की मेरा निजी काम है मैं घर आ गया हूं। और तुरंत उसी के द्वारा देवरी के एक व्यक्ति से कॉल हमे करवाया । सूत्रों से पता किया तो पता चला कि देवरी के ही आस पास किसी के साथ ऑफिस टाइम में देर तक खाना पीना कर चल रहा था। और यह प्रतिदिन का रूटीन है। ऐसे ही स्टाफ आम जनता को बार बार घुमाते हैं। इससे माननीय मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी के सरकार के कार्यशैली पे सवाल उठाती है। अनुरोध है ऐसे ऑपरेटर पर यथा शीघ्र कारवाई किया जाय जिससे जनमानस में आक्रोस न फैले।

23/01/2024
23/01/2024
23/01/2024
13/01/2024

एम्स देवघर में मेडिकल स्टूडेंट को हो रहे असुविधा की पूर्ति हेतु किया मैन गेट को जाम। घंटों भर नारेबाजी करने के पश्चात प्रबंधन को आना पड़ा और उनकी मांगों पर विचार किया गया, फिर स्टूडेंट मान गए। सूत्रों के हवाले से खबर है की एम्स मेडिकल स्टूडेंट के फ्लैट का लिफ्ट कई दिनों से खराब है जिससे ऊंचे ऊंचे फ्लोर में चढ़ने उतरने में दिक्कत होती है, फ्लैट का वाशरूम तथा अन्य मूलभूत सुविधा से भी वंचित रहना पड़ रहा है जिससे स्टूडेंट ने कैंपस में आज नारेबाजी की अपनी मांगों के लिए।

08/01/2024

Address

Dhengadih Deori
Giridih
815314

Telephone

+918083232337

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fourth Column posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fourth Column:

Share