News Alert Gawan

News Alert Gawan गावां और गिरिडीह खबरों के लिए जुड़े रहे।
Contact No : 9631138606

गिरिडीह--डीसी रामनिवास यादव के निर्देशानुसार आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार ने गिरिडीह जिले के विभिन्न किराना दुक...
08/10/2025

गिरिडीह--
डीसी रामनिवास यादव के निर्देशानुसार आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार ने गिरिडीह जिले के विभिन्न किराना दुकान, आइस क्रीम फैक्ट्री एवं रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान भंडारीडीह स्थित फ्रेश आइस क्रीम फैक्ट्री और गोल्डन आइस क्रीम फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया गया। दोनों के परिसर में पर्याप्त स्वच्छता पाई गई। दोनों को अपने आइस क्रीम का प्रमाणित फूड लैब से क्वालिटी का जांच करवाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा गांधी चौक स्थित अशोक होटल, टावर चौक स्थित केडिया होटल, जरासंघ चौक स्थित मधुबन विजेश, निखर लाउंज का निरीक्षण किया गया। इन सभी को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत आवश्यक निर्देश दिए गए। टॉवर चौक के ही कैपिटल मॉल स्थित सेवेंथ हेवन रेस्टोरेंट से 17 बोतल एक्सपायर्ड फूड कलर, 2 kg एक्सपायर्ड व्हाइट चॉकलेट पाउडर, 5 kg मिसब्रांडेड चॉकलेट पाउडर, 2 बोतल एक्सपायर्ड मॉकटेल क्रश जब्त किया गया तथा रेस्टोरेंट संचालक को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के उल्लंघन स्वरूप 20,000 रुपए जुर्माना वसूला गया। सभी रेस्टोरेंट और फैक्ट्री के किचेन में काम करने वालों को हेड कवर, हाथ में ग्लव्ज, और एप्रन पहनने का निर्देश दिया गया।

08/10/2025

पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में आदर्श कॉलेज राजधनवार के रौनक मिश्र हुए चयनित

08/10/2025

गावां : जलापूर्ति पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क पर खोदे गए गड्ढे को मरम्मत की मांग, पंसस ने दी चेतावनी

गिरिडीह---जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट, घटना में एक बुजुर्ग की हुई मौ,त..... सरिया थाना क्षेत्र कुंभाटांड...
08/10/2025

गिरिडीह---
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट, घटना में एक बुजुर्ग की हुई मौ,त..... सरिया थाना क्षेत्र कुंभाटांड गांव की है घटना। मृतक का नाम जुम्मन मियां है। सूचना पर पहुंचे पूर्व विधायक विनोद सिंह, मामले की ली जानकारी।

गिरिडीह--गिरिडीह में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान गिरिडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। झारखंड पु...
08/10/2025

गिरिडीह--
गिरिडीह में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान गिरिडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। झारखंड पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर पारसनाथ जोन में एक्टिव दो नक्सली शिवलाल हेम्ब्रम उर्फ़ शिवा और उसकी पत्नी सरिता हांसदा उर्फ़ उर्मिला ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। दोनों नक्सली गिरिडीह जिले के खुखरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इसे लेकर बुधवार को 3 पपरवाटांड़ स्थित नए पुलिस लाईन में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से सीआरपीएफ के डीआईजी अमित कुमार शामिल हुए। इस दौरान दोनों आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार के द्वारा आत्मसमर्पण नीति के तहत सरेंडर करने के बाद मुख्यधारा में लौटने पर स्वागत किया गया। डीआईजी ने बताया जाता है कि दोनों नक्सली पति-पत्नी हैं और एक करोड़ के इनामी प्रयाग मांझी उर्फ़ विवेक के दस्ते में सक्रिय सदस्य के रुप में काम कर चुके हैं। इन दोनों नक्सलियों के द्वारा फिलहाल पारसनाथ जोन का कमान भी था। पिछले कई दिनों से दोनों नक्सली पुलिस के सम्पर्क में थे ओर आत्मसमर्पण करने की बात कही थी।

गावां---साहू धर्मशाला माल्डा में मंगलवार की रात शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया।
08/10/2025

गावां---
साहू धर्मशाला माल्डा में मंगलवार की रात शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया।

08/10/2025

गावां : कीचड़मय में तब्दील हुआ बेन्ड्रो थान सड़क, श्रद्धालुओं की बढ़ी परेशानी

08/10/2025

गावां अस्पताल में 108 एम्बुलेंस सेवा ठप, आपात स्थिति और इमरजेंसी सेवा हो रही है प्रभावित, मरीज परेशान

गिरिडीह--बेंगाबाद थाना क्षेत्र में मूक युवती से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी भुनेश्वर यादव उर्फ भुना को गिरफ्तार कर...
08/10/2025

गिरिडीह--
बेंगाबाद थाना क्षेत्र में मूक युवती से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी भुनेश्वर यादव उर्फ भुना को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है। थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी को घटनास्थल जंगल लेकर गई, जहां से पीड़िता की चप्पल बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि उसने युवती को बाइक से जंगल ले जाकर जबरन शराब पिलाई और नशे की हालत में दुष्कर्म किया। मेडिकल जांच में भी पीड़िता के साथ की गई हैवानियत की पुष्टि हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है और दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। प्रशासन ने पीड़िता को सुरक्षा और न्याय का भरोसा दिलाया है।

08/10/2025

गावां : सड़क हादसे में युवक की मौ,त मामले में FIR दर्ज, पुलिस कर रही जांच

बीते 30 सितंबर को हुआ था सड़क हादसा, इलाज के दौरान बिहार के युवक की हुई थी मौ,त

गावां--प्रखंड के विभिन्न प्रज्ञापीठों में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धा और उत्साह के साथ अनेक धार्मिक एवं सांस्कृ...
08/10/2025

गावां--
प्रखंड के विभिन्न प्रज्ञापीठों में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धा और उत्साह के साथ अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत गायत्री मंत्र की सामूहिक साधना एवं हवन यज्ञ संपन्न हुआ। साथ ही ज्योति कलश रथ यात्रा की विस्तृत समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि यात्रा के दौरान जहां-जहां देव स्थापना के संकल्प लिए गए हैं, वहां-वहां हवन यज्ञ और दीप यज्ञ के माध्यम से लोगों को गायत्री उपासना से जोड़ा जाएगा। प्रत्येक ऐसे स्थल पर युवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसके साथ ही 13 अक्टूबर को आयोजित होने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की तैयारी पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

07/10/2025

सरकारी अस्पताल में मरीज को चढ़ा दी गई एक्सपायरी सलाइन, हंगामा, जनप्रतिनिधियों ने कार्रवाई की मांग

Address

Giridih
815313

Telephone

+919631138600

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Alert Gawan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share