Dhanwar City News

Dhanwar City News धनवार सिटी न्यूज राजधनवार का नंबर 1 न्यूज चैनल है, आसपास के खबरों से जुड़े रहने के लिए पेज फॉलो करें।

22/08/2025

सदन में जयराम महतो की बड़ी मांग...पारसनाथ पहाड़ की चोटी पर गुरुजी, विनोद बाबू, ए.के राय, निर्मल महतो एवं शिवा महतो का बड़ा स्टेचू प्रतिमा लगाया जाए

22/08/2025

मदद की जरूरत है ..

📞 संपर्क और UPI करें: 9798076982
👩‍🦰 मरीज का नाम: सरिता देवी
🩺 बीमारी: कैंसर (Cancer)
🏡 ग्राम: मरपोका, पोस्ट: डोरंडा, थाना: धनवार
📍 जिला: गिरिडीह, झारखंड — पिन: 825412

एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया, जिसमें पीएम मोदी प्रस्तावक बने. नामांकन...
20/08/2025

एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया, जिसमें पीएम मोदी प्रस्तावक बने. नामांकन के दौरान अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहे. नामांकन से पहले राधाकृष्णन ने संसद परिसर में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की...

17/08/2025

झारखंड के पूर्व राज्यपाल
CP Radhakrishnan
होंगे NDA से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार।

17/08/2025

युवा जागरण मंच घोड़थंभा।

गिरिडीह का लाल शहीदगिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के धर्मपुर गांव निवासी सीआईएसएफ जवान संजय कुमार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड...
17/08/2025

गिरिडीह का लाल शहीद
गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के धर्मपुर गांव निवासी सीआईएसएफ जवान संजय कुमार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ स्थित मचैल माता मंदिर परिसर में ड्यूटी के दौरान बादल फटने की चपेट में आकर शहीद हो गए। उनकी शहादत की पुष्टि 16 अगस्त को हुई।

इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने उन्हें बहादुर और ईमानदार सिपाही बताते हुए श्रद्धांजलि दी। वहीं जनप्रतिनिधियों ने इसे जिले की अपूरणीय क्षति बताया और शहीद परिवार को उचित सहायता देने की मांग की।

इस हादसे में दो जवानों समेत 46 लोगों की मौत और 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं।

डुमरी विधायक विधायक श्री जयराम कुमार महतो आज गोड्डा जिला अंतर्गत ललमटिया थाना क्षेत्र के डकैता गाँव पहुँचे, जहाँ उन्होंन...
16/08/2025

डुमरी विधायक विधायक श्री जयराम कुमार महतो आज गोड्डा जिला अंतर्गत ललमटिया थाना क्षेत्र के डकैता गाँव पहुँचे, जहाँ उन्होंने स्व. सूर्या हांसदा के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।

विधायक महतो ने ग्रामीणों की पीड़ा सुनते हुए कहा कि इस घटना की CBI जांच आवश्यक है, क्योंकि घटनाक्रम में कई गंभीर सवाल खड़े होते हैं। गोली लगने वाले व्यक्ति का शरीर जला हुआ पाया जाना, भागते व्यक्ति की पीठ के बजाय पेट में गोली लगना और अन्य कई संदिग्ध बिंदु इस घटना को स्वाभाविक नहीं बल्कि प्रेरित घटना होने की आशंका प्रकट करते हैं।

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस प्रकरण की CBI जांच के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, ताकि सत्य सामने आ सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए योग गुरु, शिबू सोरेन को कहा अलविदा।
16/08/2025

श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए योग गुरु, शिबू सोरेन को कहा अलविदा।

16/08/2025

गोड्डा: हाल ही में एनकाउंटर में मारे गए JLKM के पूर्व प्रत्याशी सूर्या हांसदा के परिवार से मिलने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के सुप्रीमो सह डुमरी विधायक गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित उनके गांव पहुंचे।

दलितों की जमीन पर अतिक्रमण, सीओ ने की जांचधनवार (गिरिडीह)। खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला...
16/08/2025

दलितों की जमीन पर अतिक्रमण, सीओ ने की जांच

धनवार (गिरिडीह)। खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला लगातार सामने आ रहा है। इसी क्रम में गलवाती पंचायत के माधोखुर्द गांव में एक व्यक्ति द्वारा सरकारी भूमि पर घर बनाने की शिकायत ग्रामीणों ने की।

ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन धनवार अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को सौंपकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की थी।

आवेदन के आधार पर गुरुवार को धनवार अंचलाधिकारी यशवंत कुमार सिन्हा खुद मौके पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने बताया कि गांव में दलित समाज को सरकार द्वारा दान की गई जमीन के अलावा गैर-मजरुआ खाता संख्या 17, प्लॉट संख्या 647 पर मकान निर्माण कार्य हो रहा था। दलित समुदाय का आरोप है कि उनकी जमीन छीनी जा रही है।

अंचलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। जमीन की पैमाइश करायी जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई होगी। फिलहाल निर्माण कार्य को पूर्णतः बंद कराने का आदेश दिया गया है तथा थाना को निगरानी में रखने का निर्देश दिया गया है।

15/08/2025

रामदास सोरेन का निधन! झारखंड के शिक्षा मंत्री सोरेन ने दिल्ली के ओपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे 2 अगस्त से इलाजरत थे।

Address

Dhanwar City
Giridih
825412

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhanwar City News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share