08/10/2025
गिरिडीह में अवैध आरा मिलों पर बड़ी कार्रवाई, दो मिल ध्वस्त- संचालकों ने उठाए सवाल
गिरिडीह के बिरनी प्रखंड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बैदापहरी और गांडो गांव में मंगलवार को वन विभाग की टीम ने दो अवैध आरा मिलों पर बड़ी कार्रवाई की। विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन से दोनों आरा मिलों को ध्वस्त कर दिया और करीब दो लाख रुपये मूल्य की लकड़ियाँ जप्त कीं। इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है।कार्रवाई के दौरान विभागीय टीम में रेंजर एस.के. रवि, उप वन परिसर पदाधिकारी हरिशंकर वर्मा, अमर कुमार विश्वकर्मा, बबिता कुमारी, सुरुचि कुमारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
हालाँकि, इस कार्रवाई के बाद सवाल भी उठने लगे हैं। प्रभावित आरा मिल संचालकों का आरोप है कि पूरे प्रखंड में दर्जनों अवैध आरा मिल खुलेआम संचालित हो रहे हैं, लेकिन कार्रवाई सिर्फ चुनिंदा मिलों पर की जा रही है।संचालकों का कहना है कि जो आरा मिल संचालक विभागीय कर्मियों को मोटी रकम देते हैं, उन्हें पहले से कार्रवाई की सूचना दे दी जाती है, जबकि बाकी के खिलाफ अचानक छापेमारी कर दी जाती है। उनका आरोप है कि कई बार अधिकारी केवल “औपचारिक कार्रवाई” करने के लिए निकलते हैं और जिन मिलों से पहले ही सेटिंग हो चुकी होती है, वहाँ खाली हाथ लौट आते हैं।
इन इलाकों में धड़ल्ले से चल रहे हैं अवैध आरा मिल:
खरटी जंगल, पहाड़ी चौक से लंगूरडीहा मार्ग के बांस वन क्षेत्र में, बाराटांड़, गुड्डीटांड़, कर्री, बटलोहिया, हरिहरपुर, तेतरिया सलैडीह, बाघानल, सुइयाडीह, बलगो, चिताखारो, द्वारपहरी और पडरमनिया में कई आरा मिल बिना अनुमति के चल रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने भी मांग की है कि वन विभाग सिर्फ दो मिलों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति न करे, बल्कि पूरे क्षेत्र में अभियान चलाकर सभी अवैध आरा मिलों को बंद कराए।