08/05/2025
पुलिस आम मजदूर कमजोर गरीब नागरिकों को क्यों मारता है क्योंकि उनको लगता है की जनता कानून नहीं जानता है और जैसा मर्जी वैसा जनता के साथ शोषण अत्याचार करता है.. जिसका जीता जगता उदाहरण है ये घटना...
मैं आम नागरिकों से भी कहना चाहता हूँ की भारत का संविधान BNS और BNSS को पढ़े ताकी पुलिस को डर बना रहें जनता भी कानून जानता है... इसलिए आपलोग से अपील है की कानून जरूर पढ़े
पुलिस कि हैवानियत ने ली एक गरीब मजदूर कि जान, मामला 6/05/25 के रात कि हैं दो मजदूर बोरिंग गाड़ी लेकर गिरिडीह आरहे थे तभी तारातांड थाना के समीप ASI मुशा खान और दो जवान रास्ते पर अवैध वसूली के नियत से गाड़ी को रोका और पैसे मांगने लगे पैसे नही देने पर दोनों को गाड़ी से उतर कर डंडे से मरने लगे एक तो किसी तरह भाग गए लेकिन नवातांड निवासी संजय दास का वही पर मौत हो गई, उग्र ग्रामीणों ने काफ़ी हो हल्ला भी किया गिरिडीह भीम आर्मी का टीम पहुंचने के बाद DSP से वार्ता हुआ सभी दोषियों को सस्पेंड किया गया,24घंटे में अरेस्ट कर जेल भेजा जायेगा, DSP एवं BDO द्वारा परिजन के एक सदस्य को नौकरी का भी अस्वासन दिया गया है