26/08/2025
सोचो ज़रा…
अगर तुम्हारा अपना भाई ही तुम्हारा हक़ खा जाए…
तो क्या तुम उसे मौत के वक़्त माफ़ कर पाओगे?"
इस वीडियो को देखिए…
एक भाई ने जवानी में अपने ही भाई की जायदाद हड़प ली।
आज जब मौत करीब है, तो वही भाई माफी माँग रहा है।
लेकिन मरने वाला भाई कहता है – 'अब चले जाओ, मैं माफ़ नहीं कर सकता।'
ख़ुदा की कसम! किसी का हक़ खाने से पहले ज़रा सोच लो…
क्योंकि जिस भाई ने अपनी पूरी ज़िंदगी दर्द में गुज़ारी,
वो आख़िरी वक़्त में भी माफ़ नहीं कर पाया।
👉 इस वीडियो को आगे ज़रूर शेयर करें।