11/01/2026
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में गोड्डा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। गुमला में खेले गए सुपर डिविजन मुकाबले में गोड्डा ने कोडरमा को 7 विकेट से पराजित किया।
इस जीत की खुशी में गोड्डा की अंडर-16 टीम ने गांधी मैदान में केक काटकर जश्न मनाया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अंडर-14 टीम ईस्ट जोन की चैंपियन रही है और अब अंडर-19 टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं 18 जनवरी से होने वाले अंडर-16 टूर्नामेंट में भी बेहतर प्रदर्शन की जिम्मेदारी खिलाड़ियों पर है।
उपाध्यक्ष अमित बोस ने बताया कि गोड्डा की अंडर-19 टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही है। कप्तान सौरभ मांझी के नेतृत्व में टीम ने सभी मैच एकतरफा जीते हैं। फाइनल मुकाबला 14 जनवरी को बोकारो में गोड्डा और बोकारो के बीच खेला जाएगा।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एच.एम. बोदरा, उपाध्यक्ष तनवीर अहमद इरफानी, संयुक्त सचिव डॉ. मौसम ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों ने टीम को बधाई दी और चैंपियन बनने की उम्मीद जताई।