JB News Network

JB News Network गोड्डा जिले के तमाम न्यूज़ कवरेज के लिए मैसेज करे....

12/01/2026

पप्पू अंसारी ह@त्@या मामले में पुलिस की कार्यवाही पर, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गोड्डा पुलिस और झारखंड सरकार को कहा शुक्रिया!
Hemant Soren Dipika Pandey Singh Pradeep Yadav Sanjay Prasad Yadav Irfan Ansari Jharkhand Police, Godda

















12/01/2026

वादे के पक्के निकले समाजसेवी मुकेश कुमार रामानी! गंगटा के गुरुनगर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के भव्य प्रतिमा का रखा आधारशिला!


​ #समाजसेवी_मुकेश_रमानी #गोड्डा #झारखंड #गंगटा

​ ीम #बाबा_साहेब #अंबेडकरवाद

12/01/2026

सदर अस्पताल गोड्डा में बीमारियों एवं संक्रमण का ढेर!
Irfan Ansari ​













झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में गोड्डा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइ...
11/01/2026

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में गोड्डा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। गुमला में खेले गए सुपर डिविजन मुकाबले में गोड्डा ने कोडरमा को 7 विकेट से पराजित किया।
इस जीत की खुशी में गोड्डा की अंडर-16 टीम ने गांधी मैदान में केक काटकर जश्न मनाया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अंडर-14 टीम ईस्ट जोन की चैंपियन रही है और अब अंडर-19 टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं 18 जनवरी से होने वाले अंडर-16 टूर्नामेंट में भी बेहतर प्रदर्शन की जिम्मेदारी खिलाड़ियों पर है।
उपाध्यक्ष अमित बोस ने बताया कि गोड्डा की अंडर-19 टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही है। कप्तान सौरभ मांझी के नेतृत्व में टीम ने सभी मैच एकतरफा जीते हैं। फाइनल मुकाबला 14 जनवरी को बोकारो में गोड्डा और बोकारो के बीच खेला जाएगा।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एच.एम. बोदरा, उपाध्यक्ष तनवीर अहमद इरफानी, संयुक्त सचिव डॉ. मौसम ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों ने टीम को बधाई दी और चैंपियन बनने की उम्मीद जताई।

11/01/2026

मटियानी ह@@कां@@ड पर पूर्व भाजपा विधायक अमित मंडल के बयान पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा की कार्यशैली को ठहराया जिम्मेदार....

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत गुमला में खेले गए सुपर डिवि...
10/01/2026

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत गुमला में खेले गए सुपर डिविजन के मुकाबले में गोड्डा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए चतरा को 151 रन से पराजित कर दिया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गोड्डा की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 276 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से वैभव यादव ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 110 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज़ों ने भी उपयोगी योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चतरा की टीम गोड्डा के गेंदबाज़ों के सामने पूरी तरह बेबस नज़र आई और मात्र 125 रन पर ऑल आउट हो गई। गोड्डा की ओर से कप्तान सौरभ मांझी ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस शानदार जीत के साथ गोड्डा टीम का मनोबल काफ़ी बढ़ा है और टूर्नामेंट में आगे के मुकाबलों के लिए टीम मज़बूत दावेदार बनकर उभरी है।

10/01/2026

मवेशी चोरी के शक में पूर्णिया है podaiyahaat मटियानी में घटित हत्या मामले में गोड्डा एसडीपीओ ने किया प्रेस वार्ता!

10/01/2026

राष्ट्रव्यापी मनरेगा बचाओ अभियान के तहत कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष का प्रेस वार्ता!
#मनरेगा_बचाओ_अभियान


​ #रोजगार_मेरा_अधिकार
​ #ग्रामीण_विकास_कांग्रेस

10/01/2026

गोड्डा में तिवारी मोटर्स के ग्राहकों की शिकायत पर टाटा मोटर्स सख्त, GM ने खुद संभाला मोर्चा, दिया पर्सनल नंबर!



10/01/2026

गोड्डा भाजपा ने रचा इतिहास, लक्ष्मी चक्रवर्ती बनी पहली महिला जिलाअध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल!




09/01/2026

आखिर आज क्यों गोड्डा कॉलेज परिसर लोगों से खचाखच भरा था?? जाने इस रिपोर्ट में...

09/01/2026

गोड्डा कॉलेज के फील्ड में मनाया गया प्राकृतिक पर्व सोहराय का जश्न!







​ #प्राकृतिक_पर्व_सोहराय
​ #सोहराय_मिलन_समारोह
​ #गोड्डा_कॉलेज
​ #हमारी_संस्कृति_हमारी_पहचान
​ #पारंपरिक_वेशभूषा
​ #झारखंडी_शान





Address

Godda
814133

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JB News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JB News Network:

Share