Bhudev Mahto

Bhudev Mahto Nothing is bad or nothing is good it is depend on our thinking � I teach class 7th to 10th (All subjects) & 11th &12th ( Mathematics)

Empowering Motivation Positive Energy 💪🏼💫🌈💖
11/09/2025

Empowering Motivation Positive Energy 💪🏼💫🌈💖

Always positive. Positive vibes.
11/09/2025

Always positive. Positive vibes.

11/09/2025

भारत में इंसान दो तरह के होते हैं…👉 कुछ लोग हर चीज़ को निगेटिव ढंग से देखते हैं।शेरनी बच्चे को मुँह में पकड़ ले, तो उन्ह...
25/08/2025

भारत में इंसान दो तरह के होते हैं…
👉 कुछ लोग हर चीज़ को निगेटिव ढंग से देखते हैं।
शेरनी बच्चे को मुँह में पकड़ ले, तो उन्हें लगेगा कि वो उसे नुकसान पहुँचा रही है।
किसी की मदद भी हो रही हो, तब भी उन्हें उसमें सिर्फ़ शक और बुराई ही नज़र आएगी।

👉 वहीं कुछ लोग होते हैं जिनकी सोच साफ़ और सकारात्मक होती है।
उन्हीं के लिए वही तस्वीर ममता, सुरक्षा और प्यार का प्रतीक बन जाती है।
क्योंकि उनका नज़रिया अच्छा होता है, इसलिए दुनिया भी उन्हें खूबसूरत दिखती है।

असल में फर्क हमेशा सोच का ही होता है।
ज़िंदगी वैसी ही नज़र आती है, जैसी निगाह से आप उसे देखते हैं।

---

✨ सीख यही है –
नज़रिया बदलो, सोच बदलो… ज़िंदगी खुद-ब-खुद बदल जाएगी।

पहले हमको लगा कि मेरा ही फोन में कुछ गड़बड़ी हो गया है, साला पता चला यह सब का फोन में यही हुआ है।😀🤩😁
23/08/2025

पहले हमको लगा कि मेरा ही फोन में कुछ गड़बड़ी हो गया है, साला पता चला यह सब का फोन में यही हुआ है।😀🤩😁

Train 🚆 का सफ़र.....
20/08/2025

Train 🚆 का सफ़र.....

वह सुकून महलों में कहां है.......जितना गांव की हरियाली में है।।
18/08/2025

वह सुकून महलों में कहां है.......
जितना गांव की हरियाली में है।।

आज 17 अगस्त है और आज विषहरी पूजा है, जिसे बिहुला-विषहरी पूजा भी कहा जाता है. यह पूजा भागलपुर, बिहार में मनसा देवी (विषहर...
17/08/2025

आज 17 अगस्त है और आज विषहरी पूजा है, जिसे बिहुला-विषहरी पूजा भी कहा जाता है. यह पूजा भागलपुर, बिहार में मनसा देवी (विषहरी) के सम्मान में मनाई जाती है. विषहरी, जिन्हें मनसा देवी भी कहा जाता है, सांपों की एक देवी हैं और उनकी पूजा मुख्य रूप से सर्पदंश से सुरक्षा और प्रजनन क्षमता के लिए की जाती है।

विषहरी पूजा का चंपानगर, भागलपुर में विशेष महत्व है, जहां बिहुला-विषहरी की कथा का केंद्र है. इस पूजा में, बाला लखेंदर की बरात और शोभायात्रा निकाली जाती है और चंपानगर मेले में श्रद्धालु दर्शन और पूजा के लिए आते हैं. विषहरी पूजा में मनसा देवी, उनकी बहनें मैना, बिहुला, पदमा देवी, भवानी, विषहरी सहित चांदो सौदागर, बासो सौदागर, नाग मणियार और अन्य पात्रों की प्रतिमाएं बनाई जाती हैं.
आज, 17 अगस्त को, सुहागिनें अपने सुहाग की लंबी उम्र और कल्याण के लिए धूप-दीप और डलिया अर्पित करेंगी. मंजूषा कला के माध्यम से, बिहुला विषहरी की परंपरा देश और दुनिया में भी प्रसिद्ध हो रही है।

#मनसादेवी

भगवान कृष्ण की बांसुरी आपके जीवन में प्रेम की धुन को आमंत्रित करे और राधा का प्रेम आपको अनंत काल तक प्रेम करना सिखाए। जन...
17/08/2025

भगवान कृष्ण की बांसुरी आपके जीवन में प्रेम की धुन को आमंत्रित करे और राधा का प्रेम आपको अनंत काल तक प्रेम करना सिखाए। जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ! यह जन्माष्टमी आपके जीवन में अपार खुशियाँ और सफलता लेकर आए। सारी नफ़रत दूर भगाएँ और दिल में प्यार और शुभकामनाओं के साथ त्योहार का आनंद लें।

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

15/08/2025

My village tour.....

I have reached 800 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
09/12/2023

I have reached 800 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

"मनोरंजन"35 साल रेलवे में टीटी की नौकरी करने के बाद रिटायर हुए। घर पर रहने लगे।एक महिने बाद ही पत्नी ने पति से कहा डाक्ट...
05/10/2023

"मनोरंजन"
35 साल रेलवे में टीटी की नौकरी करने के बाद रिटायर हुए। घर पर रहने लगे।
एक महिने बाद ही पत्नी ने पति से कहा डाक्टर के पास जाना है, मुझे थोड़ा सा चैकअप कराना है।
😉
शाम पत्नी को डाक्टर के पास ले जाकर पति ने कहा जाइए दिखाईये,,
उसने रोनी सी सूरत बनाकर कहा आप आगे आईये
मेरा तो बहाना था
दरअसल आपको दिखाना था
🙄
डाक्टर साब , ये पिछले 35 साल रेलवे में टीटी रहे,
सप्ताह में केवल दो दिनों के लिये घर आते थे, बाकी दिन बाहर रहते थे।
लगातार "रेल यात्रा के वातावरण" को सहते थे।
🙄
अब रिटायरमेंट के बाद घर आते ही कमाल कर दिया है,
चार फीट चौड़े पलंग को काट कर दो फीट का कर दिया है,
अटैची को सांकल से बांध कर ताला लगाते हैं,
तकिये में हवा भरते हैं और चप्पलें सिरहाने रखते हैं,
कमरे का ट्यूब लाइट अलग हटा दिया है और
उसकी जगह जीरो वाट का वल्ब लगा दिया है,
😉
टेप रिकार्डर से फिल्मी गानों का कैसेट निकाल कर,,
रेल्वे एनाउंसमेंट,
गाड़ी चलने की ध्वनि,
घंटी की घनघनाहट,
और
गरम चा,,इय समोसा की कर्कश आवाज का केसेट लगाते हैं,
मूंगफली के छिलके,और बीड़ी सिगरेट के टुकड़े पलंग के चारों ओर फैलाते हैं ,
😉
मैं तो रात भर जागती हूँ
और ये आराम से सो जाते हैं
पता नहीं कैसी जिंदगी जीते हैं
कप में चाय दो, तो कुल्हड़ में पीते हैं ,
😉
एक रात मेहमान आये तो मैंने इन्हें जगाया,
इन्होने करवट बदली और मेरे हाथ में ट्रेन का टिकट और सौ रुपये का नोट थमाया।
🙄
मैने कहा ये क्या है,तो बोले रसीद नही बनाना
इंदौर आये तो ख्याल से उठाना
🙄
पिताजी से,दहेज में मिला सोफासेट आधे दामों में बेंच आये है,
बदले में दो सीमेंट की ब्रेंच खरीद लाये है,
🙄
बेडरूम में लगीं पेंटिग्स को अलग कर दिया है,
उनकी जगह,
भारतीय रेल आपकी अपनी सम्पत्ति है,
जंजीर खींचना मना है😁
लिखवा दिया है,
😉
एक रात इनके पास आकर बैठी
इन्होने पांव मोड़े और कहा आइए
आइए आराम से बैठिये
😉
डाक्टर साब बताने में शर्म आती है पर आपसे क्या छिपाना है
इन्होने ने मुझसे पूंछा
बहन जी आपको कहाँ जाना है
😘
डायनिंग टेबिल पर खाना खाने से मना करते हैं
पूड़ियां मिठाई के डिब्बे में और सब्जी को प्लास्टिक की थैली में भरते हैं,
🙄
एक रात मेरे भाई और पिताजी आये
दोनों इनकी हरकत से बहुत लजाये
रात में भाई ने इनकी अटैची जरा सी खिसकाई
ये गुस्से में बोले जंजीर खींचू चोरी करते शर्म नहीं आई
🙄
सुबह सुबह बूढ़े पिताजी जल्दी उठ कर नहाने जा रहे थे
बालकनी पर इनके पास वाली खिड़की से आ रहे थे
उन्होंने खिड़की से हाथ डाल कर इन्हें जगाया
इन्होने गुस्से में कहा इस तरह से मत जगाओ
यहाँ कुछ नहीं मिलेगा,
🙄 बाबा ,आगे जाओ
पिताजी आगे गये तो उन्हें वापस बुलाया
😉
उन्हें एक रुपये का सिक्का दिया और पूंछा कौन सा स्टेशन आया
😉
इनका अजीब कारनामा है
एक पर एक हंगामा है
अभी कबाड़ी के यहाँ से एक पुराना टेबिल फेन मंगवाया
छत पर लटके अच्छे खासे सीलिंग फेन को उतार कर उसकी जगह टेबिल फेन लटकाया
🙄
उसे चालू करने विचित्र तरीका अपनाते हैं
जेब से कंघी निकाल कर पंखा घुमाते हैं
😉
सुबह मंजन ब्रश साबुन निकाल कर बाथरूम की ओर जाते हैं,
मैं कहतीं हूँ बेटा गया है
तो वहीं लाइन लगाते हैं
🙄
समझाती हूँ आ जाओ, तो रोकते हैं
हर दो मिनट के बाद बाथरूम का दरवाजा ठोकते हैं
🙄
इन्होने पूरे घर को सिर पर उठा लिया है
घर को वेटिंग रूम और बैडरूम को ट्रेन का कम्पार्टमेंट बना दिया है
🙄
इनके साथ बाकी जिंदगी कैसे कटेगी हम यह सोच कर डरते हैं
और ये सात जनम की बात करते हैं
हम तो एक ही जनम में पछताये
भगवान किसी युवती को रेलवे के टीटी की पत्नी न बनाये ! 🙄🙄
-सादर साभार 🙏

Address

Godda
Godda
814133

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+919123135695

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhudev Mahto posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhudev Mahto:

Share