The Power News

The Power News You are first

17/04/2025
14/04/2025

संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा अनावरण पर जिला प्रशासन द्वारा लगी रोक काफी निंदनीय और दुखद

Godda

27/12/2024

नोनीहाट के पास बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर होने की सूचना मिली है बताया जा रहा है बस में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये हैं। करीब सात आदमी अभी भी गाड़ी में फंसे हुए हैं।

21/08/2024

वार्ड 20 मे गंगटा फसीय डंगाल के बिचो बिचो ये कचरा फेल है लोगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रता है आस पास वाले लोगो को काफी बद्बु आ रहा है ईस्से लोग बीमार भी पड़ सकते है इसका जिम्मेदार कौन होगा ?

आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई 💐❤
12/11/2023

आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई 💐❤

03/11/2023

आज समाजसेवी आर्यन चंद्रवंशी ने गोड्डा सदर अस्पताल की बदहाल स्थिति को देखते हुए उपायुक्त को सोपते हुए कहा की.
गोड्डा सदर अस्पताल मे डॉक्टर की कमी तथा स्टाफ की लापरवाही के कारण लगातार कुछ कुछ अप्रिय घटनाये हो रही है. समय समय पर इलाज के अभाव मे आम जनता को अपने जान से हाथ धोना पड़ रहा है.सदर अस्पताल के डॉक्टर्स सिर्फ रेफर कर अपना पल्ला झाड़ लेते है. वही निजी क्लिनिक मे बुलाकर इलाज कराने का ऑफर भी दिया जाता है. रेडियोंलोजिसट की कमी के कारण अल्ट्रासॉउन्ड की मशीन बंद पड़ी है.जिसके कारण मरीजों के परिजनों को काफ़ी परिसानियों का सामना करना पड़ता है. साफ सफाई के नाम पर सदर अस्पताल बहुत ही निचे पायदान पर है. एक निजी अस्पताल जाईये वहा रोजाना फाइनईल पोरफ्यूम आदि छिड़काव किया जाता है जिससे खराब गंध नहीं आता है. वही सदर अस्पताल पर सरकार का पैसा खर्च होने के बावजूद सफाई नहीं हो पाता. ज़ब कोई पदाधिकारी या बड़े नेता आते है आश्वासन देकर चले जाते है. स्थिति वैसी ही बनी रहती है.सदर अस्पताल मे एक भी महिला डॉक्टर नहीं है नर्स के भरोसे अस्पताल का इलाज चल रहा है. जो की गोड्डा जिला के लिए बहुत ही शर्मनाक है. सदर अस्पताल मे प्रायः सभी दवाइयां बाहर से ही मांगनी पडती है क्यों नहीं अस्पताल मे दवाइयां उपलब्ध रहती है.
इस दौरान आर्यन ने चार सूत्री मांगो को लेकर ज्ञापन सोपा.
1. सदर अस्पताल मे सभी डॉक्टर्स की बहाली अविलम्ब की जाये.
2. रदियॉलोजिस्ट की बहाली अविलम्ब की जाये.
3. सदर अस्पताल मे सभी दवा पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध हो.
4. दिन मे तीन बाऱ उचित क्लीनिंग मेटेरियल से साफ सफाई हो.
साथ ही यह भी कहा की
इन चार सूत्री मांगो को लेकर
उपायुक्त के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री और माननीय स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराना चाहता हूँ की.15 दिनों के अंदर मांग पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे. The Power News A***n Chandravanshi

18/10/2023

*2 महीने से नहीं है बीजली ..तीन गावं के लोग पहुंचे बिजली ऑफिस।* The Power News DC Godda Alamgir Alam Hemant Soren Everyone

08/10/2023

मिलन सम्मेलन झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस रांची मे विधायक प्रदीप यादव के दुवारा 200 से उपर लोग पहुँचे मिलन सम्मेलन

05/10/2023

#आदिवासी #दलित #अल्फसंख्यक और #पिछडा #के #वारे #क्या #कहा मुख्यमंत्री जी ने सुनिये झारखंड मंत्रालय परिसर में प्रेस - मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन The Power News

03/10/2023

रांची:-
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में 47 सहायक अभियंता, 32 सैनिक सहायक अभियंता, 9 यांत्रिक सहायक अभियंता, वह 6 विद्युत सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र सोपा।
#झारखंड The Power News

01/10/2023

आज़ाद समाज पार्टी ( भीम आर्मी)झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत दास पिछले 70 सालों मे रहे सभी सरकारों पे खूब बरशे , छात्रवृति, एसी एसटी एक्ट एवं मोब्लिचिंग कानून की मुद्दा पर #एकजुट_हुआ_दलित_मुस्लिम_युवा ने कहा,
वोट हमारा,राज तुम्हारा नही चलेगा! बोले सभी सरकारों ने मुस्लिम और दलित समाज पर भेद भाव किया और बहुत कुछ कहा सुनिये छात्रवृति, एसी एसटी एक्ट एवं मोब्लिचिंग कानून की मुद्दा पर
*एकजुट हुआ दलित मुस्लिम युवा कहा,*
*वोट हमारा,राज तुम्हारा नही चलेगा!*
*आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष बने तालिब अंसारी, वहीँ भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष हरेराम अम्बेडकर* को बनाया गया, कहा पक्ष -विपक्ष दोनों ने समाज का अधिकार छिना है!
आज गोड्डा के अंग्रेसन भवन, गोड्डा में*
*आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी गोड्डा जिला इकाई का कार्यकर्ता सम्मेलन* किया गया गया, जिसकी नेतृत्व आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार ने की,
इस सम्मलेन में बतौर मुख्य अतिथि भीम आर्मी के प्रदेश संगठन सचिव राजेश कुमार दास उपस्थित थे।

इस सम्मेलन में सर्वसम्मती से *आजाद समाज पार्टी गोड्डा का जिलाध्यक्ष मो. तालिब अंसारी एवं भीम आर्मी गोड्डा का जिलाध्यक्ष हरेराम अम्बेडकर* को बनाया गया, जिसकी घोषणा प्रदेश टीम ने की.
इसके अलावा आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सौरभ पासवान व रितेश कुमार दास, महासचिव सुमित कुमार दास, सचिव फुरकान अंसारी, कोषाध्यक्ष रिशु हसन, प्रवक्ता इनायत खान वहीं भीम आर्मी के जिला महासचिव राहुल अम्बेडकर को बनाया गया।
आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार एवं भीम आर्मी के प्रदेश सचिव राजेश कुमार दास ने कहा की आज झारखंड में भाजपा विरोधी दल गठबंधन की सरकार है इसके बावजूद भी दलित, मुस्लिम व अतिपिछड़ा समाज की अधिकार की हक़मारी हो रही है.
झारखंड में अनुसूचित जाति समुदाय से आने वाले छात्रों की 60% छात्रवृति कटौती कर दिया गया,
पिछड़ों की 5 से अधिक जिलों में आरक्षण जीरो कर दिया है एवं अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोटेक्शन देने वाले मोब्लिचिंग कानून को नही बनाया गया है.
भाजपा व विपक्षी गठबंधन दलों के द्वारा सिर्फ दलित -मुस्लिम समुदाय का वोट ले लेता है पर अधिकार देने की वजाय बचा हुआ अधिकार भी छीन लेता है,
इसलिए हमलोगों सड़क से लेकर संसद विधानसभा में जाने की लड़ाई भी लड़नी होंगी तब जाकर हमलोग अपने समाज को न्याय व अधिकार दिला पायेगें.
इसी अजेंडा को लेकर 9 अक्टूबर को आंदोलन किया जायेगा...
मौके पर उपस्थित फ़ैशल बशीर, सोनू, रमन दास, प्रलहाद दास, मुस्ताक अंसारी उपस्थित थे।

Address

Godda
814133

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Power News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share