01/10/2023
आज़ाद समाज पार्टी ( भीम आर्मी)झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत दास पिछले 70 सालों मे रहे सभी सरकारों पे खूब बरशे , छात्रवृति, एसी एसटी एक्ट एवं मोब्लिचिंग कानून की मुद्दा पर #एकजुट_हुआ_दलित_मुस्लिम_युवा ने कहा,
वोट हमारा,राज तुम्हारा नही चलेगा! बोले सभी सरकारों ने मुस्लिम और दलित समाज पर भेद भाव किया और बहुत कुछ कहा सुनिये छात्रवृति, एसी एसटी एक्ट एवं मोब्लिचिंग कानून की मुद्दा पर
*एकजुट हुआ दलित मुस्लिम युवा कहा,*
*वोट हमारा,राज तुम्हारा नही चलेगा!*
*आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष बने तालिब अंसारी, वहीँ भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष हरेराम अम्बेडकर* को बनाया गया, कहा पक्ष -विपक्ष दोनों ने समाज का अधिकार छिना है!
आज गोड्डा के अंग्रेसन भवन, गोड्डा में*
*आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी गोड्डा जिला इकाई का कार्यकर्ता सम्मेलन* किया गया गया, जिसकी नेतृत्व आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार ने की,
इस सम्मलेन में बतौर मुख्य अतिथि भीम आर्मी के प्रदेश संगठन सचिव राजेश कुमार दास उपस्थित थे।
इस सम्मेलन में सर्वसम्मती से *आजाद समाज पार्टी गोड्डा का जिलाध्यक्ष मो. तालिब अंसारी एवं भीम आर्मी गोड्डा का जिलाध्यक्ष हरेराम अम्बेडकर* को बनाया गया, जिसकी घोषणा प्रदेश टीम ने की.
इसके अलावा आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सौरभ पासवान व रितेश कुमार दास, महासचिव सुमित कुमार दास, सचिव फुरकान अंसारी, कोषाध्यक्ष रिशु हसन, प्रवक्ता इनायत खान वहीं भीम आर्मी के जिला महासचिव राहुल अम्बेडकर को बनाया गया।
आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार एवं भीम आर्मी के प्रदेश सचिव राजेश कुमार दास ने कहा की आज झारखंड में भाजपा विरोधी दल गठबंधन की सरकार है इसके बावजूद भी दलित, मुस्लिम व अतिपिछड़ा समाज की अधिकार की हक़मारी हो रही है.
झारखंड में अनुसूचित जाति समुदाय से आने वाले छात्रों की 60% छात्रवृति कटौती कर दिया गया,
पिछड़ों की 5 से अधिक जिलों में आरक्षण जीरो कर दिया है एवं अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोटेक्शन देने वाले मोब्लिचिंग कानून को नही बनाया गया है.
भाजपा व विपक्षी गठबंधन दलों के द्वारा सिर्फ दलित -मुस्लिम समुदाय का वोट ले लेता है पर अधिकार देने की वजाय बचा हुआ अधिकार भी छीन लेता है,
इसलिए हमलोगों सड़क से लेकर संसद विधानसभा में जाने की लड़ाई भी लड़नी होंगी तब जाकर हमलोग अपने समाज को न्याय व अधिकार दिला पायेगें.
इसी अजेंडा को लेकर 9 अक्टूबर को आंदोलन किया जायेगा...
मौके पर उपस्थित फ़ैशल बशीर, सोनू, रमन दास, प्रलहाद दास, मुस्ताक अंसारी उपस्थित थे।