05/11/2025
बेंगलुरु के अपार्टमेंट की लिफ्ट में एक घरेलू सहायिका ने पालतू कुत्ते को पटककर मारा डाला जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। आरोपी की पहचान पुष्पलता के रूप में हुई और वह वीडियो में कुत्ते को खींचकर लिफ्ट से बाहर निकालती दिखी। आरोपी को पेट की देखभाल के लिए अपार्टमेंट में आवास के साथ-साथ ₹23,000/मासिक वेतन मिलता था।