News 360

News 360 Be With us For Current Affairs and Breaking news with deep analysis

बेंगलुरु के अपार्टमेंट की लिफ्ट में एक घरेलू सहायिका ने पालतू कुत्ते को पटककर मारा डाला जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया ह...
05/11/2025

बेंगलुरु के अपार्टमेंट की लिफ्ट में एक घरेलू सहायिका ने पालतू कुत्ते को पटककर मारा डाला जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। आरोपी की पहचान पुष्पलता के रूप में हुई और वह वीडियो में कुत्ते को खींचकर लिफ्ट से बाहर निकालती दिखी। आरोपी को पेट की देखभाल के लिए अपार्टमेंट में आवास के साथ-साथ ₹23,000/मासिक वेतन मिलता था।

WWE में खेल चुके रेसलर रिंकू सिंह उर्फ वीर का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह साधु वाले पोशाक में वृंदावन में झाड़ू लगाते द...
05/11/2025

WWE में खेल चुके रेसलर रिंकू सिंह उर्फ वीर का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह साधु वाले पोशाक में वृंदावन में झाड़ू लगाते दिख रहे हैं। वीडियो में संत प्रेमानंद महाराज उनसे कह रहे हैं, "अगर तुमको लगता है...तुम इस संसार (आध्यात्म) में आने लायक हो गए हो तो आ जाओ।" इस पर रिंकू ने कहा, "लगने लगा है।"

सांप शीत-रक्ती (शरीर अपने तापमान को खुद नियंत्रित नहीं कर सकता) जीव होते हैं जिसके कारण उनका तापमान गिरता है। इससे उनका ...
04/11/2025

सांप शीत-रक्ती (शरीर अपने तापमान को खुद नियंत्रित नहीं कर सकता) जीव होते हैं जिसके कारण उनका तापमान गिरता है। इससे उनका शरीर हाइबरनेशन में चला जाता है जिसमें वे गतिविधियों को लगभग बंद कर देते हैं। सर्दी शुरू होते ही सांप ज़मीन में बने बिलों, चट्टानों की दरारों, पेड़ों की जड़ों/पुराने भवनों की दीवारों के अंदर छिप जाते हैं।

राजस्थान के पुष्कर मेले में एक लड़की अपनी आंखों को लेकर वायरल हो रही है। लड़की का नाम सुमन है और वह मेले में माला बेचने ...
04/11/2025

राजस्थान के पुष्कर मेले में एक लड़की अपनी आंखों को लेकर वायरल हो रही है। लड़की का नाम सुमन है और वह मेले में माला बेचने का काम कर रही है। सुमन की तस्वीर व वीडियो वायरल होने के बाद लोग उसकी तुलना प्रयागराज के महाकुंभ मेले में अपनी आंखों को लेकर वायरल हुई मोनालिसा से कर रहे हैं।

खंडवा (मध्य प्रदेश) में मोहम्मद खान नाम के शख्स ने भगवान शिव के सपने में आने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया। शख्स ने महादेव...
04/11/2025

खंडवा (मध्य प्रदेश) में मोहम्मद खान नाम के शख्स ने भगवान शिव के सपने में आने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया। शख्स ने महादेवगढ़ मंदिर में पूजा-अर्चना कर सिर मुंडवाया और विधिवत धर्म परिवर्तन किया। शख्स ने बताया कि भगवान शिव ने सपने में उसे अपने मूल धर्म में लौटने का संकेत दिया था।

बिहार में जनशक्ति जनता दल प्रमुख और महुआ से पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव के खिलाफ उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने र...
03/11/2025

बिहार में जनशक्ति जनता दल प्रमुख और महुआ से पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव के खिलाफ उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने रविवार को चुनाव प्रचार किया। आरजेडी नेता तेजस्वी ने महागठबंधन प्रत्याशी मुकेश रोशन के समर्थन में सभा की और कहा, “पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता..पार्टी ही मां-बाप है। अगर पार्टी नहीं तो कोई कुछ नहीं है।"

वास्तु शास्त्र में मोबाइल स्क्रीन पर देवी-देवताओं की तस्वीर लगाने की सख्त मनाही है। मोबाइल का इस्तेमाल हम कहीं भी गंदे ह...
03/11/2025

वास्तु शास्त्र में मोबाइल स्क्रीन पर देवी-देवताओं की तस्वीर लगाने की सख्त मनाही है। मोबाइल का इस्तेमाल हम कहीं भी गंदे हाथों से करते हैं जिससे भगवान का अपमान होता है। इससे ग्रहों का प्रभाव नकारात्मक हो जाता है और जीवन में रुकावटें, कलह व मानसिक अशांति जैसे अशुभ परिणाम देखने को मिलते हैं।

मेहसाणा (गुजरात) में एक शख्स द्वारा अपनी शादीशुदा प्रेमिका के घर के पीछे झाड़ियों में एक सीसीटीवी कैमरा लगाकर उसकी '24x7...
03/11/2025

मेहसाणा (गुजरात) में एक शख्स द्वारा अपनी शादीशुदा प्रेमिका के घर के पीछे झाड़ियों में एक सीसीटीवी कैमरा लगाकर उसकी '24x7' निगरानी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, महिला के पति को सफाई के दौरान कैमरा मिला था। जब पति ने कैमरे का मेमोरी कार्ड चेक किया तो फुटेज में महिला का प्रेमी भी दिखा।

बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने आरजेडी उम्मीदवार व भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव पर तंज़ किया है। उनसे मीडिया ने...
03/11/2025

बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने आरजेडी उम्मीदवार व भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव पर तंज़ किया है। उनसे मीडिया ने 'खेसारी कह रहे हैं कि महागठबंधन 2 करोड़ लोगों को रोज़गार देगा' पूछा। इस पर तेजप्रताप ने कहा, "कौनसी जॉब देंगे खेसारी लाल? नाचने वाला?" गौरतलब है, खेसारी छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि देर रात तक जागने से स्वस्थ युवाओं में भी मिनी स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने बताया, "ना...
03/11/2025

एक्सपर्ट्स का मानना है कि देर रात तक जागने से स्वस्थ युवाओं में भी मिनी स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने बताया, "ना सोना, हाई कैफीन या शुगरी ड्रिंक्स लेने, स्मोकिंग से मस्तिष्क की वेसल्स को नुकसान होता है...इससे ब्लड प्रेशर ट्रिगर होता है, मोटापा बढ़ता है...ये फैक्टर्स मस्तिष्क में ब्लड फ्लो को कम कर देते हैं।"

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली में धुंध और कोहरे की चादर छाई रही और...
03/11/2025

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली में धुंध और कोहरे की चादर छाई रही और सुबह 6:05 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 324 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के 39 निगरानी केंद्रों में से ज़्यादातर ने एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज किया जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है।

BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 51 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है, जो हाल ही में अपना पहला ICC महिला वर...
03/11/2025

BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 51 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है, जो हाल ही में अपना पहला ICC महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद दिया जा रहा है। यह इनाम सभी खिलाड़ियों, कोच, चयनकर्ताओं और सपोर्ट स्टाफ को मिलेगा। यह ऐतिहासिक जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 52 रनों की रही, जिससे भारत ने 47 साल के इंतजार के बाद अपनी पहली महिला विश्व कप ट्रॉफी हासिल की।

Address

Godda
814154

Telephone

+917070524327

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News 360 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share