
10/09/2025
अगर आप इंस्टाग्राम पर रील्स देखते हैं, तो आपने मशहूर सिंगर बादशाह की जुबान से यह लाइन जरूर सुनी होगी. यह एक सवाल है जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इस ट्रेंड के पीछे जो शख्स है, उसका नाम शादाब हसन है. शादाब हसन ने अपनी एक रील में बोली गई इस लाइन से करोड़ों लोगों का ध्यान खींच लिया है. उनका यह वीडियो रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गया है.
| Shadab Viral Meme