Current khabar

25/09/2025

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नवनियुक्त सहायक प्राध्यापको, दन्त चिकित्सकों एवं चिकित्सा पदाधिकारियों को दुर्गा पूजोत्सव के अवसर पर दिया बड़ा उपहार, सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- नियुक्तियों की श्रृंखला में नित्य जुड़ रही हैं नई कड़ियाँ_*
====================
◆ *_मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा- मुझे पूरा भरोसा है कि आप अपनी सेवा भावना से सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करेंगे_*
====================
◆ *_मुख्यमंत्री ने कहा - बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करने की परंपरा होगी शुरू करें_*
====================
◆ *_मुख्यमंत्री ने चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा- आपकी मानवीय संवेदनाएं यथार्थ में दिखनी चाहिए ताकि उसका लाभ गरीब और असहाय लोगों को मिल सके_*
===================
● *_राज्य की स्वास्थ्य संरचनाओं को मजबूत और बेहतर करने के लिए लगातार हो रहे हैं प्रयास_*

● *_अगर जुनून हो तो सीमित संसाधनों में भी काफी कुछ करने के मौके हैं_*

● *_राज्य की स्वास्थ्य संरचना मजबूत करने की दिशा में चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति एक बड़ा कदम_*

*_श्री हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड_*

धरती पर "भगवान" के रूप में आपकी नियुक्ति हो रही है। आपसे इस राज्य की गरीब, कमजोर और असहाय जनता को काफी आशा और उम्मीदें हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपनी सेवा भावना से यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत और बेहतर करेंगे। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज झारखंड मंत्रालय में स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर उन्होंने 160 सहायक प्राध्यापकों, दन्त चिकित्सकों एवं चिकित्सा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य संरचना मजबूत करने की दिशा में चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति एक बड़ा कदम है।

*_आपकी संवेदनाएं धरातल पर दिखनी भी चाहिए_*

मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा कि आपने अपने कैरियर के रूप में स्वास्थ्य के क्षेत्र को चुना है। आपको बेहतर भविष्य बनाने के लिए आगे भी कई अवसर मिलेंगे। मेरा मानना है कि स्वास्थ्य एक ऐसा क्षेत्र है, जहां आपकी सेवाएं काफी मायने रखती है। आप जिस सोच के साथ इस क्षेत्र में आए हैं , वैसे में यहां की गरीब और असहाय जनता के प्रति आपकी संवेदनाएं होनी चाहिए। इतना ही नहीं, यथार्थ में संवेदनाएं दिखनी भी चाहिए, ताकि इसका लाभ यहां के लोगों को मिल सके।

*_सीमित संसाधनों में भी काफी कुछ किया जा सकता है_*

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास संसाधन सीमित है। लेकिन, इन सीमित संसाधनों के बीच भी करने के लिए काफी कुछ है , बस इसके लिए उसे करने का जुनून होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों को जितना इलाज की जरूरत है, उतना ही आपकी संवेदना और सेवा की भी । आप अपने व्यवहार और प्रभाव से मरीजों को काफी हद तक बेहतर माहौल दे सकते हैं।

*_आपके सहयोग से बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बनाना है_*

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में नित्य नई चुनौतियां आ रही हैं। इसके लिए चिकित्सा के क्षेत्र बेहतर करने के लिए निरंतर अनुसंधान भी हो रहे हैं। इस दिशा में चिकित्सकों की काफी अहम भूमिका है। सरकार ने भी एक ऐसी व्यवस्था बनाई है, जिसमें आप सभी का सहयोग लेकर स्वास्थ्य संरचना को मजबूत करना है, ताकि लोगों को बेहतर इलाज के लिए संसाधन और सुविधाएं मिल सके।

*_समस्या हम पैदा कर रहे हैं, समाधान भी हमें ही निकालना है_*

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नई-नई बीमारियां सामने आ रही हैं। लोग अलग-अलग बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। मेरा मानना है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसी समस्याएं मनुष्य द्वारा ही पैदा की जा रही है। ऐसे में इसका समाधान भी हम सभी को मिलकर करना है। मुख्यमंत्री ने इस सिलसिले में कोविड-19 का जिक्र करते हुए कहा कि इस बीमारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था। इस बीमारी की न कोई दवा थी और न ही कोई इलाज। लेकिन, हमारी सरकार बेहतर प्रबंधन के जरिए इस चुनौती से निपटने में कामयाब रही।

*_बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों को सम्मानित करें_*

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग से कहा कि वह स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य के अलग-अलग इलाकों में पदस्थापित चिकित्सकों के कार्यों और सेवाओं का आकलन कर बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किए जाने की परंपरा शुरू करे। इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और वे अपना बेहतर देने के लिए प्रेरित होंगे।

*_160 चिकित्सकों को मिला नियुक्ति पत्र_*

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 160 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इनमें जेपीएससी द्वारा नियुक्त 54 सहायक प्राध्यापक, एनएचएम के द्वारा अनुबंध पर नियुक्त 55 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, 38 चिकित्सा पदाधिकारी तथा 13 दंत चिकित्सक शामिल हैं।

*_इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह, अभियान निदेशक , एनएचएम श्री शशि प्रकाश झा, एमडी , जेएमएचआईडीपी श्री अबु इमरान एवं स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव डॉ नेहा अरोड़ा मौजूद थी

दुर्गा पूजा पर्व को लेकर सिमरी थाना परिसर में सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठक
23/09/2025

दुर्गा पूजा पर्व को लेकर सिमरी थाना परिसर में सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठक

दुर्गा पूजा पर्व को लेकर सिमरी थाना परिसर में सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठक बैठक सदर एसडीपीओ-2 कमतौल सुभेन्द्र क.....

रांची के मोराबादी में JCI ने एक्सपो उत्सव मेला 16 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा मेले में उमड़ी भीड़.
20/09/2025

रांची के मोराबादी में JCI ने एक्सपो उत्सव मेला 16 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा मेले में उमड़ी भीड़.

#इतिहासके10प्रश्र #ख़बर1इंडिया ...

खेलगांव, रांची परिसर में आयोजित "East Tech Symposium-2025" (Defence Expo) कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए र...
20/09/2025

खेलगांव, रांची परिसर में आयोजित "East Tech Symposium-2025" (Defence Expo) कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए राज्यपाल CM हेमन्त सोरेन

#इतिहासके10प्रश्र #ख़बर1इंडिया #

17/09/2025

DGP अनुराग गुप्ता ने दुर्गा पूजा को लेकर करंट खबर से बात करते हुए कहा राज्य के सभी SP को शांति से पूजा मने इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए, साथ ही कहा की जल्द झारखण्ड से नक्सल ख़त्म हो जायेगा

16/09/2025

DGP अनुराग गुप्ता ने दुर्गा पूजा को लेकर करंट खबर से कहा राज्य के सभी SP को शांति से पूजा मने आवश्यक निर्देश दिए

16/09/2025

खूंटी,चाईबासा,चांडिल में प्रस्तावित विधिज्ञ परिषद भवन (Bar Council Building) का शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए CM हेमन्त सोरेन

13/09/2025

हेमंत सरकार युवाओं को दे रही नौकरीः हेमलाल मुर्मू

13/09/2025

हेमंत सरकार युवाओं को दे रही नौकरीः हेमलाल मुर्मू

Address

Gulzarbag
Godda
814133

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Current khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Current khabar:

Share