
14/04/2025
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134वां जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
जब भी डॉ. अंबेडकर की बात होती है, तो दिल से एक सम्मान की भावना आती है। उन्होंने जिस दौर में सामाजिक अन्याय और भेदभाव का सामना किया, उस समय भी उन्होंने हार नहीं मानी। उनके संघर्षों ने हमें बराबरी और इज्जत से जीने का हक दिलाया। उनकी जयंती सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि वो दिन है जब हम खुद से सवाल करें – क्या हम उनके दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं? हमने मशीनें बना लीं, आकाश में उड़ना और समंदर में तैरना सीख लिया, लेकिन ज़मीन पर इंसानों की तरह जीना अब भी नहीं सीख पाया। जब तक हम एक-दूसरे को भाई की तरह नहीं अपनाएंगे, हम सच में इंसान नहीं बन पाएंगे। डॉ भीमराव अंबेडकर का सपना था एक ऐसा भारत जहाँ पर कोई छोटा-बड़ा न हो,बस इंसानियत हो। जय भीम